स्कूली शिक्षा विभाग के तत्वावधान में सोमवार से राज्य स्तरीय प्री-सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 होटवार के खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथेलेटिक्स स्टेडियम में शुरू हुई. इसका उदघाटन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी और अन्य अतिथियों ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झारखंड में खेल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. बस उसकी पहचान करने की आवश्यकता है.
पहले दिन अंडर-17 बालिका आवासीय प्रशिक्षण केंद्र दुमका, युवा शक्ति स्कूल हुटूप, रांची, अंडर-17 बालक वर्ग में कोल्हान, उत्तरी छोटानगपुर, आवासीय प्रशिक्षण केंद्र चक्रधरपुर, अंडर-14 बालक में कोल्हान प्रमंडल, आवासीय प्रशिक्षण केंद्र गिरिडीह और आवासीय प्रशिक्षण केंद्र सिमडेगा ने जीत दर्ज कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया.
खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया
इससे पहले खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया. मार्च पास्ट का नेतृत्व 2022 के सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता नयी दिल्ली की बेस्ट गोलकीपर ज्योत्सना बाड़ा ने किया. मार्च पास्ट में सबसे आगे संथाल प्रमंडल की टीम तथा अंत में दक्षिणी छोटानगपुर की टीम थी. 2022 के सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता नयी दिल्ली की विजेता गुमला टीम की कप्तान रिया शर्मा ने खिलाड़ियों को शपथ दिलायी. प्रतियोगिता में राज्य के सभी प्रमंडल और आवासीय प्रशिक्षण केंद्र की कुल 30 टीमों के 480 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
ये अतिथि थे उपस्थित
उदघाटन के मौके पर झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन (जेओए) के महासचिव मधुकांत पाठक, जेएसएसपीएस के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी गिरीश कुमार राठौर, स्टेट एजुकेशन को-ऑर्डिनेटर यूनिसेफ पारुल, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग समेत अन्य मौजूद थे.
Also Read: Asian Champions Trophy: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम, बुधवार को पाकिस्तान से होगा महामुकाबला