20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विश्वविद्यालय: रीझ-रंग के विजेता पुरस्कृत, वीसी डॉ अजीत कुमार सिन्हा बोले, होगा Sports कॉन्वोकेशन

आरयू के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्‍हा ने इंटर कॉलेज यूथ फेस्ट रीझ-रंग में कहा कि अप्रैल 2024 में स्पोर्ट्स कॉन्वोकेशन करायेंगे. यह अपने प्रकार का पहला आयोजन होगा. कुलपति ने हॉकी और फुटबॉल में रांची विश्विद्यालय के बेहतर प्रदर्शन की चर्चा की.

रांची: रांची विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय इंटर कॉलेज यूथ फेस्ट रीझ-रंग 2024 का समापन हो गया. तीसरे दिन सभी इवेंट के विजयी छात्रों को कुलपति प्रो डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने मेडल देकर पुरस्कृत किया. उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रदर्शन की प्रशंसा की और कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि रांची विश्विद्यालय के हमारे छात्र बरहमपुर विश्विद्यालय में होने वाले ईस्ट जोन यूथ फेस्ट में विनर होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे छात्रों और झारखंड में अभूतपूर्व प्रतिभा है. जिस अनुशासन और शांति के साथ यह यूथ फेस्ट संपन्न हुआ, उसके लिए सभी के प्रति आभार जताया.

रांची विश्‍वविद्यालय में पहली बार अप्रैल में होगा स्‍पोर्ट्स कॉन्‍वोकेशन

आरयू के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्‍हा ने इंटर कॉलेज यूथ फेस्ट रीझ-रंग में कहा कि अप्रैल 2024 में स्पोर्ट्स कॉन्वोकेशन करायेंगे. यह अपने प्रकार का पहला आयोजन होगा. कुलपति ने हॉकी और फुटबॉल में रांची विश्विद्यालय के बेहतर प्रदर्शन की चर्चा की. वर्तमान कल्चरल कमेटी अभी कार्यरत रहेगी और अपनी देखरेख में छात्रों से अगले ईस्ट जोन की तैयारी करेगी.

Also Read: प्रफुल्ल कुमार राय की 98वीं जयंती: रांची यूनिवर्सिटी के TRL में ऐसे याद किए गए नागपुरी के प्रसिद्ध साहित्यकार

रीझ-रंग 2024 फेस्ट में हुए 11 इवेंट

तीन दिन तक चले रीझ-रंग 2024 फेस्ट में 11 इवेंट के अंतर्गत विभिन्न स्पर्द्धाएं आयोजित हुईं, जिसमें रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों और पीजी विभागों के छात्रों ने भाग लिया. ये स्पर्द्धाएं मास कॉम, आइएलएस, पीएफए विभागों में आयोजित हुईं. विभिन्न इवेंट में विजयी छात्रों और कॉलेजों की सूची..

• मेहंदी: फर्स्‍ट गुलफशां (डोरंडा कॉलेज), सेकंड: खुशबू (आरएलएसवाई कॉलेज), थर्ड: फतह नाज़ (योगदा कॉलेज)

• इंस्टॉलेशन : फर्स्‍ट: डोरंडा कॉलेज, सेकेंड: योगदा कॉलेज

• स्‍पॉट फोटोग्राफी : फर्स्‍ट : धीरज कुमार तांती, सेकेंड : चंदन कुमार, थर्ड : मुकेश कुमार

• रंगोली: फर्स्‍ट सचिन कुमार (पीजी बॉटनी), सेकेंड : राहुल कुमार(आरएलएसवाई कॉलेज), थर्ड : भूमिका कच्‍छप (गोस्‍नर कॉलेज)

• कार्टूनिंग :फर्स्‍ट :एंजेलिना टेटे (गोस्‍नर कॉलेज), सेकेंड आकृति(पीएफए विभाग आरयू) बाखला थर्ड : प्रियांशी (मारवाड़ी कॉलेज)

• क्‍ले मॉडलिंग: फर्स्‍ट: नायब फरीदी(डोरंडा कॉलेज) सेकेंड : अजीत लोहरा (पीएफए विभाग , आरयू) थर्ड:सोनम कुमारी (मारवाड़ी कॉलेज)

• पोस्‍टर मेकिंग : फर्स्‍ट: सेताबंर श्री (योगदा कॉलेज),सेकेंड : सारथी नारायण गोराई(मारवाड़ी कॉलेज), थर्ड : इमरान खान (गोस्‍नर कॉलेज)

• फाइन आर्ट : फर्स्‍ट : अनुराग सेठ(मारवाड़ी कॉलेज), सेकेंड : नीलम धान बारला (डोरंडा कौलेज),थर्ड : प्रतिमा कुमारी (गोस्‍नर कॉलेज)

• स्‍पॉट पेंटिंग : फर्स्‍ट :पूनम कुमारी(वीमेंस कॉलेज),सेकेंड : आकृति बाखला(पीएफए विभाग, आरयू),प्रिया कुमारी (मारवाड़ी कॉलेज)

• मिमिक्री : फर्स्‍ट : जीतेंद्र कुमार (पीजी अंग्रेजी विभाग),सेकेंड : आयुष अर्जन दूबे(मारवाड़ी कॉलेज), थर्ड: अर्चना कुमारी( निर्मला कॉलेज)

• थियेटर माइम : फर्स्‍ट : निर्मला कॉलेज, सेकेंड: पीएफए विभाग(आरयू),थर्ड : डोरंडा कॉलेज

• थियेटर स्किट : फर्स्‍ट : निर्मला कॉलेज, सेकेंड: डोरंडा कॉलेज, थर्: बिरसा कॉलेज, खुंटी

• वन एक्‍ट प्‍ले : फर्स्‍ट: डिपार्टमेंट आफ परफॉर्मिंग एंड फाइन आर्ट, सेकेंड:डोरंडा कॉलेज, थर्ड: रांची वीमेंस कॉलेज।

• डिबेट: फर्स्‍ट आकाश कुमार (डोरंडा कॉलेज),अभिषेक घोष (योगदा कॉलेज), थर्ड: प्रणव राम तिवारी(मारवाड़ी कॉलेज)

• काव्‍यपाठ : फर्स्‍ट : माया पांडेय (निर्मला कॉलेज), सेकेंड : मो. अदनान सामी (गोस्‍नर कॉलेज), थर्ड: रेशमा केरकेट्टा (डोरंडा कॉलेज)

• क्विज : फर्स्‍ट : मारवाड़ी कॉलेज एवं डोरंडा कॉलेज संयुक्‍त विजेता, सेकेंड : बिरसा कॉलेज, खुंटी, थर्ड: योगदा कॉलेज।

• क्‍लासिकल इंडियन सोलो डांस: फर्स्‍ट : शकुंतला (योगदा कॉलेज), सेकेंड : प्रिया(पीएफए विभाग आरयू), थर्ड : सृष्टि कुमारी(डोरंडा कॉलेज)

• फोक एवं ट्राइबल डांस : फर्स्‍ट: अनुज शर्मा एंड ग्रुप( आरएलएसवाई कॉलेज), सेकेंड : श्‍वेता केरकेट्टा एंड ग्रुप(निर्मलाकॉलेज),थर्ड : विक्की कुमार एंड ग्रुप (योगदा कॉलेज)

• ग्रुप सिंगिंग :फर्स्‍ट : निर्मला कॉलेज, सेकेंड: डोरंडा कॉलेज

• ग्रुप सॉंग इंडियन : फर्स्‍ट : पीएफए विभाग आरयू (श्रुति,अनुजा,सुष्‍मा, शिवांजली, आनंदिता), सेकेंड : रांची वीमेंस कॉलेज, थर्ड: आरएलएसवाई कॉलेज।

• वेस्‍टर्न सोलो: फर्स्‍ट : वीमेंस कॉलेज, सेकेंड:पीएफए विभाग, थर्ड : आरएलएस वाई कॉलेज।

• लाइट वोकल इंडियन: फर्स्‍ट: पीएफए रांची यूनिवर्सिटी, सेकेंड : रांची वीमेंस कॉलेज, थर्ड: डोरंडा कॉलेज।

• क्‍लासिकल वोकल : फर्स्‍ट : आनंदिता सिंह (पीएफए विभाग , रांची यूनिवर्सिटी)

Also Read: रांची यूनिवर्सिटी: इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज के स्टूडेंट्स बच्चों को कर रहे जागरूक, दे रहे कानून की जानकारी

नियति कल्प ने किया सम्मान समारोह का संचालन

सम्मान समारोह का संचालन पीएफए विभाग की नियति कल्प एवं डॉ किशोर सुरीन ने किया. धन्यवाद ज्ञापन रजिस्ट्रार रांची विश्वविद्यालय डॉ विनोद नारायण ने किया. समापन समारोह का संचालन आरयू कल्चरल कोर कमेटी की मेंबर सेक्रटरी डॉ स्मृति सिंह ने किया. इस अवसर पर कुलसचिव, डीएसडब्ल्यू, टीआरएल विभाग के डॉ हरि उरांव, मास कॉम के निदेशक डॉ बीपी सिन्हा, आरके शर्मा, आरयू के सभी वरीय पदाध्किारी, छात्र और विभिन्न विभागों के हेड, डीन, प्राध्यापक उपस्थित थे.

Also Read: डॉ बीपी केशरी की जयंती पर रांची यूनिवर्सिटी के TRL में संगोष्ठी, नागपुरी संस्थान ने संस्थापक को ऐसे किया याद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें