16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में सामान्य हो रही है स्थिति, 6 थाना क्षेत्रों से धारा 144 हटा, 1 गिरफ्तार 12 लोग पुलिस हिरासत में

10 जून को राजधानी के मेन रोड में हुई पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग की घटना के बाद स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. रविवार को शहर में शांति रही. शहर को अशांत करने की उपद्रवियों की साजिश पर रांची के अमन पसंद लोगों ने पानी फेर दिया है.

रांची : राजधानी रांची में 10 जून को हुई हिंसा की घटना के बाद अब धीरे धीरे स्थिति सामान्य होने लगी है. रांची के अमन पसंद लोगों ने उपद्रवियों की कोशिशों को नाकाम कर दिया है. रविवार को मेन रोड व अपर बाजार वाले इलाकों को छोड़कर जनजीवन सामान्य रहा. वहीं इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जबकि 1 को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हुई. मेन रोड में बड़ी संख्या पुलिस बस अब भी तैनात है. रविवार के कई दुकानें सामान्यत: बंद रहीं. इंटरनेट सेवा बहाल होने से लोगों में राहत दिखी.

छह थानों को किया धारा 144 मुक्त :

इधर रांची की सामान्य होती स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने राजधानी के 12 में से छह थाना क्षेत्रों से रविवार को धारा-144 हटा दिया है. जहां से धारा 144 हटायी गयी है, उनमें लालपुर, बरियातू, सुखदेवनगर, सदर थाना, जगन्नाथपुर व गोंदा थाना क्षेत्र शामिल है. हालांकि संवेदनशील क्षेत्र माने जानेवाले डेली मार्केट, कोतवाली, हिंदपीढ़ी, चुटिया, लोअर बाजार व डोरंडा थाना क्षेत्र में अगले आदेश तक धारा 144 लागू रहेगी. इन क्षेत्रों के लोगों को दोपहर एक से शाम पांच बजे के बीच खरीदारी करने की छूट दी गयी है.

बिहार के पथ निर्माण मंत्री पर हमला करने में शामिल युवक गिरफ्तार

मेन रोड में हुई घटना के दौरान वहां से गुजर रहे बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन पर हुए हमला मामले में रांची की लोअर बाजार थाना पुलिस ने एक युवक को रविवार को गिरफ्तार किया है. युवक का नाम मो अनीश (19 वर्ष) है. वह रांची के सुखदेवनगर के पहाड़ी टोला का निवासी है. युवक की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गयी है. मंत्री की गाड़ी में तोड़फोड़ हुई थी. मंत्री ने इमेल के माध्यम से मामला दर्ज कराया था.

पुलिस अलर्ट नहीं रहती तो स्थिति भयावह हो जाती, अब स्थिति सामान्य हो रही : डीसी

रांची के डीसी छवि रंजन ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राजधानी की स्थिति सामान्य हो रही है. 10 जून को उन्मादी भीड़ को काबू में करने के लिए न्यूनतम फोर्स का प्रयोग किया. यदि पुलिस प्रशासन वहां पहले से अलर्ट नहीं रहती, तो स्थिति भयावह हो सकती थी.

डीसी ने कहा कि स्थिति को देखते हुए इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी है. उन्मादी भीड़ को नियंत्रण करने के दौरान दो लोगों की मौत की सूचना है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि मेन रोड में 10 जून को हुई घटना के मामले में अब तक रांची के विभिन्न थानों में 25 मामले दर्ज किये गये हैं. इसमें 22 नामजद और एक हजार से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

इन थाना क्षेत्रों में धारा 144 जारी

डेली मार्केट, कोतवाली, हिंदपीढ़ी, चुटिया, लोअर बाजार व डोरंडा थाना क्षेत्र.

धारा 144 लागू रहने का मतलब

इन इलाकों में लोग दोपहर एक से शाम पांच बजे के बीच कर सकेंगे खरीदारी. एक साथ चार से ज्यादा लोगों के जमा होने पर रहेगी मनाही. हालांकि स्कूलों और कॉलेजों को इससे छूट रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें