Gold Icon

Gold (24 Carat)

₹ 76168
प्रति 10 ग्राम
बदलाव - 125 (0.16%)
Silver Icon

Silver

₹ 9200
प्रति 100 ग्राम
बदलाव - 125 (0.16%)
17.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति और बेटी के साथ कोलकाता जा रही झारखंड की नागपुरी एक्ट्रेस-सिंगर की गोली मारकर हत्या

Jhollywood Actress Killed in Howrah West Bengal: रांची के रहने वाले प्रकाश कुमार की पत्नी ईशा आलिया और ढाई साल की बेटी को लेकर अपनी गाड़ी से कोलकाता आ रहे थे. सुबह छह बजे महिषरेखा ब्रिज के पास प्रकाश ने गाड़ी रोककर पेशाब करने उतरे थे कि इसी समय तीन छिनतईबाजों ने उन्हें घेर लिया.

Jhollywood Actress Killed in Howrah West Bengal: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata News) से सटे हावड़ा में बुधवार को झारखंड की नागपुरी एक्ट्रेस-सिंगर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना ग्रामीण हावड़ा (Howrah News) के राजापुर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर महिषरेखा ब्रिज के पास हुई. बताया गया है कि छिनतई का विरोध करने पर बदमाशों ने रिया की कनपट्टी में गोली मार दी. मृतका का नाम ईशा आलिया उर्फ रिया कुमारी (30) था.

रांची की रहने वाली थी ईशा आलिया

पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है. पुलिस मृतका के पति से भी बार-बार पूछताछ कर रही है. पति का बयान विरोधाभास होने के कारण पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रांची (Ranchi News) के रहने वाले प्रकाश कुमार की पत्नी ईशा आलिया उर्फ रिया कुमारी (Riya Kumari Killed in Ranchi) और ढाई साल की बेटी को लेकर अपनी गाड़ी से कोलकाता आ रहे थे. सुबह छह बजे महिषरेखा ब्रिज के पास प्रकाश ने गाड़ी रोककर लघुशंका करने के लिए कार से उतरे थे कि इसी समय तीन छिनतईबाजों ने उन्हें घेर लिया.

छिनतईबाजों ने रिया को मारी गोली

चीख-पुकार सुनकर पत्नी गाड़ी से उतरी और अपने पति को बचाने के लिए बढ़ी. जैसे ही वह आगे बढ़ी कि एक छिनतईबाज ने रिया को गोली मार दी. इसके बाद छिनतईबाज वहां से भाग निकले. जिस जगह यह घटना हुई, वह बिल्कुल सुनसान इलाका था. इसलिए दंपती को किसी की मदद नहीं मिल पायी.

Also Read: West Bengal Crime News: बेटी के जन्मदिन पर पति से नाराज महिला ने दो बच्चियों के साथ कर लिया आत्मदाह

पुलिस ने ईशा को उलुबेड़िया महकमा अस्पताल पहुंचाया

पत्नी को उसी हालत में पति ने गाड़ी में बैठाया और अस्पताल ले गये. तीन किलोमीटर गाड़ी चलाने के बाद कुछ लोगों को देखकर उन्होंने गाड़ी रोकी और पूरी घटना की जानकारी दी. खबर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत रिया को उलुबेड़िया महकमा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

प्वाइंट ब्लैंक रेंज से अभिनत्री को मारी गोली

ईशा आलिया नागपुरी अभिनेत्री और सिंगर थीं. उनके पति प्रकाश फिल्म डायरेक्टर हैं. साथ ही माइनिंग के व्यवसाय से भी जुड़े हैं. इशिका का अपना यू-टयूब चैनल है. वह सीरियल में भी अभिनय करती थी. इंस्टाग्राम पर उनके कई पोस्ट हैं. बेटी के जन्मदिन पर शॉपिंग करने के लिए दंपती रांची से कोलकाता जा रहा था. घटना के एकमात्र चश्मदीद और मृतका के पति प्रकाश कुमार ने पुलिस को बताया कि एक बदमाश ने इशिका को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से कान के नीचे गोली मार दी.

हजारीबाग विधायक ने जताया दुख

इधर, हजारीबाग के विधायक मनीष जयसवाल ने एक्ट्रेस की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हजारीबाग जिले की एक होनहार बेटी और झारखण्ड की उभरती कलाकार का असामयिक निधन बेहद दुखद है.

रिपोर्ट : कुंदन झा, हावड़ा, पश्चिम बंगाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें