Howrah Bridge: हावड़ा ब्रिज पर चढ़ा रांची का युवक, काफी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने उतारा
Howrah Bridge: घटना की सूचना गोलाबाड़ी थाने और दमकल विभाग को दी गयी. मौके पर पुलिस और दमकलकर्मी पहुंचे. पिलर पर सीढ़ी लगाया गया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दो दमकलकर्मी युवक के पास पहुंचे और उसे सुरक्षित नीचे उतारने में कामयाब रहे.
Howrah Bridge: हावड़ा ब्रिज चढ़े एक व्यक्ति को काफी मशक्कत के बाद उतारा जा सका. बताया जा रहा है कि यह शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इस युवक को खैनी का प्रलोभन देकर हावड़ा ब्रिज से नीचे उतारा गया. घटना मंगलवार देर रात डेढ़ बजे की है. युवक का नाम मोहम्मद हबीब (22) है. वह झारखंड के रांची का रहनेवाला बताया जा रहा है.
खाली बदन पुल पर बैठा था विक्षिप्त युवक
मौके पर पहुंची गोलाबाड़ी थाने की पुलिस ने उसे अपनी हिफाजत में रखा है. जानकारी के अनुसार, हावड़ा स्टेशन के पास ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस की नजर हावड़ा ब्रिज के एक पिलर पर पड़ी. पुलिस वालों ने देखा कि एक युवक खाली बदन पुल पर बैठा है. पुलिस वाले तुरंत वहां पहुंचे और पहले खुद उसे उतारने की कोशिश, लेकिन वे नाकाम रहे.
दमकलकर्मियों ने सीढ़ी की मदद से उतारा
इस घटना की सूचना गोलाबाड़ी थाने और दमकल विभाग को दी गयी. मौके पर पुलिस और दमकलकर्मी पहुंचे. पिलर पर सीढ़ी लगाया गया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दो दमकलकर्मी युवक के पास पहुंचे और उसे सुरक्षित नीचे उतारने में कामयाब रहे. पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची. पुलिस ने बताया कि बातचीत में वह मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है.
नहीं बता पाया रांची से हावड़ा कैसे पहुंचे
युवक ने पुलिस को बताया कि वह रांची में रहता है, लेकिन रांची में उसका घर कहां है, यह बता पाने में वह असमर्थ है. पुलिस उसके घर का पता जानने की कोशिश कर रही है. पुलिस के मुताबिक वह रांची से हावड़ा कैसे पहुंचा, इसका भी जबाव वह नहीं दे पा रहा है. उसके घर का पता मिलते ही उसके परिजनों से संपर्क किया जायेगा. अगर परिजनों का पता नहीं मिलता है, तो उसे होम में रखा जायेगा और वहीं उसका इलाज होगा.