Rang Panchami 2023: कल यानी 12 मार्च 2023 यानी रविवार के दिन रंग पंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा. रंग पंचमी का त्यौहार देवताओं की होली कही जाती है. भारत के कुछ हिस्सों जैसे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में रंग पंचमी का यह विशेष त्यौहार बेहद ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. मान्यता है कि, इस दिन देवी देवता रंगों और अबीर के साथ होली खेलते हैं. यही वजह है कि इस दिन को रंग पंचमी कहा जाता है.
रंगपंचमी का त्योहार आज 12 मार्च, 2023 को मनाया जा रहा है. पंचमी तिथि की शुरुआत 11 मार्च 2023 की रात 10 बजकर 08 मिनट पर होगी. वहीं, इसका समापन 12 मार्च, 2023 को 10 बजकर 04 मिनट पर होगा. इसी कारण, उदया तिथि के अनुसार रंगपंचमी का त्योहार 12 मार्च, 2023 को मनाई जाएगा.
रंग पंचमी का त्यौहार होली से संबंधित और काफी हद तक होली की ही तरह मनाया जाता है. ऐसे में इस दिन लोग रंग और गुलाल उड़ा कर अपनी खुशियां मनाते हैं. इसके अलावा बहुत सी जगहों पर इस दिन राधा रानी और कृष्ण को अबीर और गुलाल अर्पित किया जाता है. इसके अलावा इस दिन शोभा यात्राएं भी निकाली जाती है और होली की तरह देव होली के दिन भी लोग एक दूसरे पर रंग और अबीर डालते हैं.
-
रंग पंचमी के दिन भगवान कृष्ण और भगवान विष्णु को पीला रंग अर्पित कर सकते हैं. भगवान कृष्ण को और भगवान विष्णु को पीला रंग बेहद प्रिय होता है. ऐसे में उन्हें पीले रंग के वस्त्र पहनाएं और उनके चरणों में पीले रंग या पीले रंग का अबीर अर्पित करें.
-
मां लक्ष्मी, बजरंगबली और भैरव महाराज को लाल रंग अर्पित करें.
-
मां बगलामुखी को पीला रंग या पीले रंग का अबीर अर्पित करें.
-
सूर्यदेव को लाल रंग चढ़ाएं या आप उन्हें लाल गुलाल भी लगा सकते हैं.
-
शनि देव काला रंग बेहद प्रिय होता है. ऐसे में इस दिन आप चाहे तो उन्हें काला रंग लगाकर इस दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.