9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंगना रनौत बनीं थीं ‘रामायण’ की ‘सीता’, VIRAL हो रही ये तसवीर मोह लेगी मन

Kangana Ranaut photo : कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन अपने यादगार कार्यक्रमों को दोबारा प्रसारित कर रहा है. रामायण, महाभारत, शक्तिमान और चाणक्‍य जैसे क्‍लासिक शो को दर्शकों का खूब प्‍यार मिल रहा है.

कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन अपने यादगार कार्यक्रमों को दोबारा प्रसारित कर रहा है. रामायण, महाभारत, शक्तिमान और चाणक्‍य जैसे क्‍लासिक शो को दर्शकों का खूब प्‍यार मिल रहा है. इस बीच अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने एक तसवीर शेयर की है. इस तसवीर को बेहद पसंद किया जा रहा है और लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

रंगोली ने कंगना के स्‍कूली दिनों की एक तसवीर शेयर की है जिसमें अभिनेत्री ने सीता के गेटअप में नजर आ रही हैं. तसवीर में कंगना बेहद ही प्‍यारी लग रही हैं. कंगना ने लाल साड़ी के साथ माथे पर बिंदी और बालों में गजरा लगाया है.

इस तसवीर को शेयर करते हुए रंगोली ने लिखा,’ रामायण का प्रसारण किया जा रहा है, तो पेश है स्‍कूल के रामायण के प्‍ले से कंगना की ए‍क तसवीर. मेकअप, कॉस्टयूम, डायरेक्शन कंगना का था. वह महज 13 साल की थी और इस तरह तैयार होने के लिए पापा से बहुत डांट पड़ी थी, लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ता था.’

इस तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ उस समय किसी ने कल्पना नहीं की थी कि एक दिन वह हिंदी फिल्म उद्योग में सबसे प्रतिभाशाली और बहुमुखी अभिनेत्र‍ियों में शुमार हो जायेंगी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ कंगना हमेशा से एक स्टार हैं. अभिनय तो उनके रग रग में है. y 3 राष्ट्रीय पुरस्‍कारों के साथ एक नैचुरल अदाकारा. हमेशा आगे बढ़ती रहें.’

उन्‍होंने अपने माता-पिता की एक पुरानी तसवीर भी शेयर की है जिसमें वह अपने पुराने किचन के बारे में बता रही हैं. रंगोली ने लिखा,’ माता-पिता की पुरानी तस्वीर, जब हम छोटे थे तो हमारे पास पारंपरिक चुल्हे के साथ पारंपरिक रसोई भी थी, तब पापा ने गैस स्टोव के साथ नई पश्चिमी शैली की रसोई बनाई जिसमें अलमारियों की डाइनिंग टेबल थी, हम अपने पिता के दृष्टिकोण से चौंक गये थे.’

Also Read: VIDEO: 21 दिन के Lockdown में क्या साधना कर रहीं Kangana Ranaut, मनाली के घर में एकांत में क्या कर रहीं क्वीन ?

रंगोली हमेशा अपने ट्विट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वह किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. साथ ही वह बॉलीवुड कलाकारों से भी पंगा लेने से पीछे नहीं हटती. वह कई सितारों पर निशाना साध चुकी हैं. वह कंगना रनौत के कई पहलूओं से भी रूबरू करवाती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें