15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: नहीं रहीं पूर्व विधायक व 1974 आंदोलन की सिपाही रानी डे, बोकारो में शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार

पूर्व विधायक रानी डे नहीं रहीं. आज गुरुवार की शाम 4 बजे रांची में उनका निधन हो गया. पैतृक गांव साडम में शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

हजारीबाग, सलाउद्दीन : हजारीबाग की पूर्व विधायक रानी डे का आज गुरुवार को निधन हो गया. रांची में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे 1974 आंदोलन की सिपाही थीं. बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम 4 बजे रांची में उनका निधन हुआ. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा. झारखंड के बोकारो जिले के साडम स्थित पैतृक आवास से सुबह 11:00 बजे शवयात्रा निकलेगी. दामोदर नदी तेनुघाट डैम में अंतिम संस्कार किया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से रानी डे कई बीमारियों से पीड़ित थीं. पिछले 10 दिनों से वे रांची के एक स्थानीय अस्पताल में इलाज करा रही थीं, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली.

हजारीबाग की पूर्व विधायक थीं रानी डे

रानी डे 1977 में हजारीबाग विधानसभा से विधायक चुनी गयी थीं. जनता पार्टी से उन्होंने चुनाव जीता था. वे फिलहाल रांची के मोरहाबादी स्थित न्यू एरिया में रह रही थीं. उनका पैतृक आवास बोकारो जिले के साडम गांव में है. बताया जा रहा है कि 85 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने 348 करोड़ की दी सौगात, बोले-आठ लाख गरीबों के आशियाने का सपना पूरा करेगी अबुआ सरकार

दामोदर नदी तेनुघाट डैम में होगा अंतिम संस्कार

झारखंड के बोकारो जिले के साडम स्थित पैतृक आवास से पूर्व विधायक रानी डे की शवयात्रा शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे निकलेगी. गोमिया के दामोदर नदी तेनुघाट डैम में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Also Read: झारखंड: बिहार के सीएम नीतीश कुमार 21 जनवरी को आएंगे रामगढ़, ‘नीतीश जोहार’ जनसभा को करेंगे संबोधित

रांची के अस्पताल में एडमिट थीं पूर्व विधायक रानी डे

हजारीबाग की पूर्व विधायक रानी डे पिछले कुछ वर्षों से कई बीमारियों से पीड़ित थीं. पिछले 10 दिनों से वे रांची के एक स्थानीय अस्पताल में इलाज करा रही थीं. आज गुरुवार की शाम उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके पति का नाम बैकुंठ नाथ डे (97 वर्ष) है. वे अधिवक्ता हैं.

Also Read: झारखंड: 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा समेत तीन के साहिबगंज आवास पर सीबीआई की रेड

राममनोहर लोहिया व जयप्रकाश नारायण से जुड़ी थीं

पूर्व विधायक रानी डे सामाजिक गतिविधियों में काफी सक्रिय रही थीं. वे डॉ राममनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण के साथ जुड़ी रही थीं और उनके साथ काम किया था. वे जॉर्ज फर्नांडीज, मधु लिमये और रामविलास पासवान समेत कई नामचीन हस्तियों के साथ भी जुड़ी रही थीं.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले-20 साल शासन कर बना दिया पिछड़ा, हम मिटाएंगे कलंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें