झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया और घाटशिला प्रखंड में पेयजल संकट गहरा गया है. लोग नाले का पानी पीने को विवश हैं, क्योंकि कुआं का भी जलस्तर गहरा गया है. डुमरिया प्रखंड की खैरबनी पंचायत स्थित भीतरआमदा गांव के रानीझारना टोला निवासी सबर परिवार नाला का पानी पीने के लिए अभिशप्त हैं. सबर बस्ती में जल एवं स्वच्छता विभाग से निर्मित जलमीनार कई दिनों से खराब है. विभाग चुप है. ग्रामीण परेशान हैं.
यही हाल भीतरआमदा गांव के सबरों की है. ग्रामीण कहते हैं सबर जहां से पानी ला रहे हैं, वहां से एक बाल्टी पानी पदाधिकारी लेकर आयें? तब पता चले कि पानी की समस्या क्या होती है. डुमरिया के 50 फीसदी गांवों में पेयजल की विकट समस्या है. लोग दूसरे गांव जाकर पेयजल लाने के लिए मजबूर हैं. खैरबनी पंचायत के मुखिया सुरेंद्रनाथ हेंब्रम ने बताया कि सबर बस्ती की जलमीनार खराब होने की सूचना मिली तो जाकर देखा. वहां के सबर नाला का पानी पी रहे हैं.
Also Read: Jharkhand News: आदिम जनजातियों को खत्म कर रहा है अंधविश्वास, दैविक प्रकोप मान गांव छोड़ रहे सबर परिवारउन्होंने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई से बात कर बहुत जल्द जल मीनार की मरम्मत की जायेगी, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके. मौके पर गुरुबारी सबर, कुंदी सबर, फुलसरी सबर, जगनी सबर, भीमो सबर, सोमवारी सबर, दुली सबर, भोटलो सबर, फातु सबर, लोघया सबर, बिरो सबर मुगडु सबर, महोना सबर, समु सबर, बागड़ा सबर व अन्य उपस्थित थे.
घाटशिला प्रखंड की बड़ाजुड़ी पंचायत स्थित मुड़ाकाटी प्राथमिक विद्यालय में 14वें वित्त आयोग से लगी जलमीनार का सोलर पैनल बोर्ड की दो साल पहले चोरी हो गया. जलमीनार बेकार पड़ी है. विद्यालय की रसोइया सुंदर गोराई और तुलसी हांसदा ने बताया कि वर्ग एक से 5 वीं तक के विद्यार्थियों का मध्याह्न भोजन बनाने में परेशानी होती है. गांव में एक चापाकल है. उसी के पानी से मध्याह्र भोजन बनता है. बच्चों को पानी के लिए स्कूल में हंडी रखी गयी है.
Also Read: Jharkhand Sabar Tribe News: जमशेदपुर के पास तामुकबेड़ा सबर टोला में एक महीने में सर्पदंश से दो सबर की मौतप्रधानाध्यापक केशव प्रसाद ने बताया कि प्रखंड से पंचायत को स्कूल में पेयजल की समस्या की जानकारी दी गयी है. मुखिया रायश्री सामद और मुखिया प्रतिनिधि मोनो सामद ने बताया कि बड़ाजुड़ी पंचायत में चापाकल की मरम्मत करायी जा रही है. चापाकल मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद पंचायत में जितनी भी जलमीनार खराब है. उनकी मरम्मत करायी जायेगी.
Also Read: Jharkhand Primitive Tribe News: चावल-नमक के सहारे जीने को मजबूर सबर आदिम जनजाति, नहीं मिलती पेंशनघाटशिला के ग्रामीण क्षेत्रों के कुआं व अन्य जल स्रोत के जल स्तर नीचे चले गये हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल समस्या गहरा रही है. ग्रामीण क्षेत्र में कई कुआं हैं. ग्रामीण कुआं का पानी पीते हैं. कई कुओं का जलस्तर नीचे चला गया है. रात भर कुआं का जल स्तर ऊंचा होता है, तो ग्रामीण कुआं से पानी भरते हैं. दामपाड़ा क्षेत्र की आसना, काड़ाडुबा, बांकी, भदुआ, कालचिती, बड़ाजुड़ी पंचायत के कई गांवों में कुओं का जल स्तर नीचे चले जाने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है.