Rani Mukerji Birthday : जब आमिर खान ने रानी मुखर्जी से मांगी थी माफी
Rani Mukerji Birthday special : रानी मुखर्जी बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं जिन्होंने पर्दे पर कई चैलेजिंग किरदार निभाये जिसकी बदौलत उस दौर में वे टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल थीं.
रानी मुखर्जी बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं जिन्होंने पर्दे पर कई चैलेजिंग किरदार निभाये जिसकी बदौलत उस दौर में वे टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल थीं. उन्होंने सशक्त महिला के रूप में कई ऐसे किरदार निभाये जिसके लिए वे वाकई तारीफ के काबिल है. उन्होंने ‘ब्लैक’, ‘साथिया’ और ‘हम तुम’ जैसी फिल्मों में काम किया है. अभिनेत्री आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं.
आदित्य चोपड़ा से शादी के बाद रानी मुखर्जी कुछ समय के लिए फिल्मों से दूर हो गई थीं. जिसके बाद उनसे ये सवाल किया जाता रहा था कि उन्होंने शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक लिया है और अब शायद उनका करियर खत्म हो गया है. लेकिन रानी ने धमाकेदार वापसी की और पिछले दिनों ही उनकी फिल्म मर्दानी 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई थी.
भले ही रानी मुखर्जी बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें अपनी आवाज को लेकर कई बातें सुननी पड़ती थीं. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि आमिर खान ने रानी मुखर्जी से फोन पर माफी मांगी थी. रानी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में फिल्म राजा की आयेगी बारात से की थी. फिल्म को फ्लॉप रही लेकिन रानी ने लोगों का ध्यान खींचा. लेकिन उनकी आवाज की वजह से उन्हें कई बातों को सामना करना पड़ा.
फिल्मों में उनकी आवाज को किसी और से डब करवाया जाता था. कुछ ऐसा ही रानी मुखर्जी के साथ आमिर खान की फिल्म ‘गुलाम’ के दौरान हुआ. इस फिल्म में भी रानी की आवाज को डब करवाया गया था.
लेकिन फिल्ममेकर करण जौहर ने उनकी आवाज पर भरोसा दिखाया. फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में रानी की आवाज को डब नहीं करवाया गया. आमिर खान इस फिल्म में उनकी आवाज सुनकर चौंक गये. फिल्म में उनकी आवाज वाकई शानदार थी. इसके बाद आमिर ने रानी को कॉल किया और उनकी आवाज की खूब तारीफ की. साथ ही फिल्म गुलाम में उनकी आवाज पर भरोसा ने करने के लिए माफी भी मांगी.
रानी मुखर्जी ने अपने करियर की माइलस्टोन फिल्म ‘ब्लैक’ के बारे में कहा था,’ यह एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसे मैं दोबारा नहीं कर सकती. अपनी ज्यादातर फिल्मों को देखकर अक्सर सोचती हूं कि काश इससे थोड़ा बेहतर और कर पाती. लेकिन ब्लैक ऐसी फिल्म है जिसे मैं दोबारा नहीं कर सकती. पता नहीं उस वक्त मैंने कैसे कर ली थी शायद अगर आज अगर ये फिल्म मुझे ऑफर हुई होती तो मैं कभी नहीं कर पाती.
बता दें कि रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च 1978 में कोलकाता के एक बंगाली परिवार में हुआ था. रानी का फैमिली सिनेमा जगत से जुड़ी थीं ऐसे में उनका रुझान भी बचपन से इसी ओर था. रानी के पिता राम मुखर्जी एक जाने माने निर्देशक थे वहीं उनकी मां गायिका थीं. उनके भाई राजा भी फिल्म निर्देशक हैं.