धनबाद के कारोबारी ज्योति रंजन हत्याकांड में 3 लोग थे शामिल, पुलिस का दावा महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे

धनबाद के रानीगंज निवासी ज्योतिरंजन हत्याकांड मामले में 3 लोगों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. पत्नी दीपा के अनुसार सभी के हाथों में रिवॉल्वर थे. वहीं डॉक्टरों की रिपोर्ट को मानें तो गोली लगने के बाद अत्यधिक रक्तस्राव से उनकी मौत हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2022 11:36 AM

धनबाद: सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी क्विकी के मालिक ज्योति रंजन की हत्या में तीन अपराधी शामिल थे. रंजन की पत्नी दीपा ने राजगंज पुलिस को बताया है कि तीनों के हाथ में रिवॉल्वर थे. हमलावर कॉलोनी के मेन गेट के पश्चिम दिशा स्थित ऑफिस के समीप की झाड़ी में पहले से घात लगाये बैठे थे. घटना को अंजाम देने के बाद वे उसी दिशा में भाग गये. बताते चलें कि राजगंज थाना क्षेत्र के खरनी स्थित सनसाइन काउंटी के कॉलोनी गेट पर गुरुवार की शाम सात बजे ज्योति रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

ज्योति रंजन के शव का पोस्टमॉर्टम शुक्रवार को किया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार, गोली लगने के बाद अत्यधिक रक्तस्राव से उनकी मौत हुई. अपराधियों ने ज्योति के सिर व गले में एक-एक गोली मारी थी. ज्योति रंजन को एक से डेढ़ फीट की दूरी से गोली मारी गयी थी. इस बीच, घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

हालांकि पुलिस का दावा है कि हत्याकांड में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और जल्द पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा. पुलिस छानबीन में आपसी रंजिश में कांड को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. पुलिस शुक्रवार को दिन भर छानबीन में जुटी रही. एसएसपी संजीव कुमार, ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन, बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू, कतरास इंसपेक्टर जयराम प्रसाद, राजगंज थानेदार संतोष कुमार जांच करने पहुंचे.

एसएसपी ने मृतक के पिता अनिल शर्मा व भाई सौरव कुमार से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि घटना में तीन अपराधी शामिल थे. पुलिस को कई सुराग हाथ लगे हैं. जल्द मामले का खुलासा होगा.

भाई की शिकायत पर तीन अज्ञात पर केस : 

राजगंज थाना में मृतक के भाई सौरव कुमार की शिकायत पर तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. सौरभ ने प्राथमिकी में कहा है कि ज्योति की पत्नी दीपा गेट खोलने कार से उतरी तो बगल में घात लगाये अपराधियों ने ज्योति रंजन पर फायरिंग शुरू कर दी.

Next Article

Exit mobile version