रंजीत प्रसाद दोबारा निर्वाचित हुए खूंटी क्लब के अध्यक्ष, 41 सदस्यों ने किये अपने मताधिकार का प्रयोग
jharkhand news: खूंटी क्लब का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ. इस चुनाव में रंजीत प्रसाद दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित हुए, वहीं कोषाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार साहू दूसरी बार निर्वाचित हुए. 41 सदस्यों ने इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Jharkhand news: रंजीत प्रसाद दोबारा खूंटी क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. रविवार को हुए खूंटी क्लब के चुनाव में 41 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस चुनाव में रंजीत प्रसाद को 29 और उनके प्रतिद्वंदी भोलानंद तिवारी को मात्र 12 वोट ही हासिल हो पाया. इस चुनाव में अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और 6 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मतदान हुआ.
संतोष कुमार साहू दोबारा कोषाध्यक्ष निर्वाचित
उपाध्यक्ष पद राजकुमार गुप्ता और सचिव पद पर गणपत भगत चुने गये. राजकुमार गुप्ता को 26 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी मनोज लाल स्वर्णकार को 15 वोट मिला. वहीं, गणपत भगत को 29 तथा उनके प्रतिद्वंदी प्रदीप कुमार भगत को 12 मत मिले. कोषाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार साहू दूसरी बार निर्वाचित हुए. उन्हें 24 मत हासिल हुआ. उनके प्रतिद्वंदी अशोक कुमार गुप्ता को 16 मत मिले.
मदन मिश्र, ओम प्रकाश मिश्र और राजकुमार गुप्ता की देखरेख में चुनाव संपन्न
कार्यकारिणी सदस्य में ओमप्रकाश मिश्र, किशोर साहू, कृष्ण चंद्र मिश्र, महेश चौधरी, मनोज कुमार साहू और राजकुमार गुप्ता राजू निर्वाचित हुये. संयुक्त सचिव के पद पर प्रदीप कुमार पांडेय पूर्व में ही निर्विरोध चुने गये हैं. चुनाव प्रक्रिया मदन मिश्र, ओम प्रकाश मिश्र और राजकुमार गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुआ.
Also Read: कृषि निदेशक निशा उरांव पहुंची खूंटी, महिला किसानों को प्रोत्साहित करते हुए आत्मनिर्भर बनाने पर दिया जोर
खूंटी क्लब का विकास करना उनकी प्राथमिकता
दूसरी बार अध्यक्ष चुने जाने के बाद रंजीत प्रसाद ने कहा कि खूंटी क्लब का विकास करना उनकी प्राथमिकता है. क्लब के सदस्य और शहरवासियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं, सचिव गणपत भगत ने कहा कि खूंटी क्लब की गरिमा को बनाये रखा जायेगा. क्लब के माध्यम से लोगों की सेवा करने का लक्ष्य रखा जायेगा.
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दी बधाई
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को ज्योतिष भगत, भोलानंद तिवारी, किशोर गोंझू, मुस्ताक राइन, मदन कुमार मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, अनूप साहू, संजय मिश्रा, विकास श्रीवास्तव, नीरज चौरसिया, मो मन्नान अंसारी, बबलू ठाकुर, बजरंग साहू, शीत भगत, सकलदीप भगत, अनिल मिश्रा, सतीश गुप्ता, सजल भगत, पूरन साहू, तरूण माहेश्वरी सहित अन्य ने बधाई दिया है.
रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी.