12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेजेएमपी के एरिया कमांडर टुनेश उरांव दस्ते से अकेले भिड़ गए रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा

ग्रामीणों को उग्रवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. गढ़वा के एसपी दीपक कुमार पांडेय और डीएसपी संतोष कुमार रात में ही रंका के ढेंगुरा पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

रंका (गढ़वा), नंद कुमार : झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के दस्ते के साथ रंका के थाना प्रभारी अकेले भिड़ गए. खबर है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के उग्रवादी गढ़वा जिले के रंका प्रखंड अंतर्गत ढेंगुरा जंगल में जेजेएमपी उग्रवादी सक्रिय हैं. ये लोग सड़क निर्माण कार्य में बाधा डालने के लिए वहां पहुंचने वाले हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने उग्रवादियों को धर दबोचने के लिए एक अभियान चलाया. पुलिस को देखकर उग्रवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से जबर्दस्त गोलीबारी हुई. खबर है कि इस दौरान पुलिस के कुछ जवान पीछे रह गए, लेकिन रंका के थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा अकेले उग्रवादियों से भिड़ गए. उन्होंने उग्रवादियों को आगे नहीं बढ़ने दिया और लगातार फायरिंग करते रहे. इसी दौरान उन्हें गोली भी लग गई है. घायल अवस्था में थाना प्रभारी को तत्काल रांची भेज दिया गया. रांची में उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार देर रात करीब 11:30 बजे शुरू हुई मुठभेड़ सुबह तक जारी रही. ग्रामीणों को उग्रवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. गढ़वा के एसपी दीपक कुमार पांडेय और डीएसपी संतोष कुमार रात में ही रंका के ढेंगुरा पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. मुठभेड़ खत्म होने के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

ढेंगुरा टोला जंगल में हुई मुठभेड़

कुदरुम गांव के ढेंगुरा टोला से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित जंगल में उग्रवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई. जंगल में मौजूद चट्टानों पर गोलियों को निशान बता रहे हैं कि दोनों ओर से जमकर गोलियां चलीं हैं. सिर्फ एक चट्टान पर सात-आठ गोलियों के निशान मिले हैं. वहीं, जमीन पर खून के धब्बे भी देखे गए हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कम से कम दो उग्रवादी घायल हुए हैं. संभवत: घायल उग्रवादियों को उनके साथ अपने साथ ले गए. इस बीच, खबर है कि एक उग्रवादी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. गढ़वा पुलिस ने अब तक इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी है.

Also Read: गढ़वा के रंका में जेजेएमपी-पुलिस मुठभेड़, दो उग्रवादियों को लगी गोली, रंका के थाना प्रभारी मेडिका में भर्ती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें