22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणवीर सिंह की येलो हुडी पर लिखे इस शब्द का मतलब जानते हैं आप? इतनी है कीमत

ranveer singh and deepika padukone dinner photos viral do you know actor hoodie cost what is the meaning of drew bud : बॉलीवुड एक्‍टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. वो जब भी बाहर स्‍पॉट होते हैं उनके कपड़ों का यूनीक स्‍टाइल लाइमलाइम बटोर लेता है. उनके आउटफिट्स की वजह से लोगों की नजर उनपर ठहर ही जाती है.

Ranveer Singh Hoodie Cost : बॉलीवुड एक्‍टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. वो जब भी बाहर स्‍पॉट होते हैं उनके कपड़ों का यूनीक स्‍टाइल लाइमलाइम बटोर लेता है. उनके आउटफिट्स की वजह से लोगों की नजर उनपर ठहर ही जाती है. हाल ही में रणवीर सिंह अपनी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ डिनर पर गए थे, जिसमें वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इन तसवीरों में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है रणवीर की येलो हुडी की. इसकी कीमत भी सामने आ गई है.

दरअसल, रणवीर ने येलो कलर की एक हुडी काफी कूल नजर आ रहे हैं. उनकी इस हुडी पर आगे लिखा है ‘DREW’. इस हुडी की इसलिए भी काफी चर्चा हो रही हैं, क्‍योंकि इसी शब्द की टीशर्ट में रणवीर से पहले वरुण धवन, करण जौहर और अभिषेक बच्चन की फोटो भी सामने आ चुकी है. क्‍या आप जानते हैं इस शब्‍द का मतलब क्‍या है. हम आपको बता देते हैं कि इस शब्‍द का आखिर मतलब क्‍या है.

बता दें कि, ‘DREW’ फेमस हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर का कपड़ों का ब्रैंड है. इसका मतलब होता है – ‘strong & manly’. इसकी कीमत भी सामने आ गई हे. वैसे तो सेलेब्‍स महंगे कपड़े कैरी करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन रणवीर सिंह ने जो हुडी पहनी है उसे आप भी खरीद कर अपने वार्डरोब में रख सकते हैं. स्‍पॉटब्‍वॉय की रिपोर्ट के अनुसार, इस हुडी की कीमत ‘53$’ यानी इंडियन करंसी के मुताबिक 3025 रुपये.

डिनर नाइट पर रणवीर सिंह ने लाइट पर्पल कलर के पैंट, गुलाबी मास्क के साथ पीली हुडी पहनी थी. बाजीराव मस्तानी एक्‍टर ने पीले और काले रंग के चौकोर चश्मे और हरे रंग के जूतों के साथ अपने लुक को कंप्‍लीट किया था. वहीं उनकी वाईफ दीपिका पादुकोण ने ब्‍लैक कलर का स्लीवलेस जंपसूट पहना था, उन्‍होंने लाइट मेकअप और कोई एक्सेसरी नहीं पहनी थीं. उन्होंने ब्‍लैक कलर का एक हैंडबैग कैरी किया था.

Also Read: The Kapil Sharma Show : कपिल ने गुरु रंधावा से पूछ लिया ऐसा सवाल, संजना सांघी रोक नहीं पाई हंसी, यहां देखें VIDEO

इससे पहले दीपिका भी अपनी बेहद सस्‍ती आउटफिट की वजह से चर्चा में थीं. हाल ही में दीपिका ने अपने फैंस के लिए इंस्‍टाग्राम पर AMA (Ask Me Anything) सेशन आयोजित किया था. इस दौरान दीपिका ने जारा से नीले और सफेद रंग के चेक स्‍वेटर कैरी किया था. उनके इस चेक निट स्‍वेटर की कीमत मात्र 2,790 रुपये है. यह ड्रेस सस्‍ती होने के साथ साथ काफी आरामदायक भी है.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें