फुटबॉल मैदान पर MS Dhoni को गले लगाते दिखे रणवीर सिंह, फैंस बोले- माही के जैसा दूसरा… VIDEO

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. वीडियो में रणवीर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को गले लगते दिख रहे है. दरअसल एक दोस्ताना फुटबॉल मैच के दौरान रणवीर और एमएस धोनी साथ में दिखे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2021 12:00 PM
an image

Ranveer Singh ms dhoni video viral : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. वीडियो में रणवीर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के गले लगते दिख रहे है. दरअसल एक दोस्ताना फुटबॉल मैच के दौरान रणवीर और एमएस धोनी साथ में दिखे. फैंस एक्टर का ये अंदाज देखकर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे.

विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में रणवीर सिंह और एमएस धोनी एक गोल का जश्न मनाते नजर आ रहे है. इस दौरान रणवीर धोनी को गले लगा लेते है. दोनों को इस तरह साथ में खुश होते देख फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं है. रणबीर और धोनी एक ही टीम के लिए खेल तो सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान दूसरे टीम में थे.

वीडियो में इब्राहिम अली खान की भी झलक दिख रही है और वो वार्म अप करते दिख रहे है. बता दें कि रणवीर सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन है और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया था. वहीं एक्टर और धोनी की एक और तसवीर सामने आई है, जिसमें दोनों बेहद खुश लग रहे है.

वीडियो को देखकर फैंस इसपर लाइक्स की बौछार कर रहे है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, धन्यवाद, आपकी वजह से माही को देखने का मौका मिला. एक यूजर ने लिखा, एक ही फ्रेम में मेरे दो फेवरेट. एक यूजर ने लिखा, माही के जैसा दूसरा कोई नहीं. एक यूजर ने लिखा, माही क्या लग रहे है. कई यूजर्स वीडियो पर हार्ट इमोजी बना रहे है.

Also Read: Anupama की ‘किंजल’ ने ‘नंदिनी’ के पकड़े कान, तसवीर देख फैंस बोले- जेठानी बनते ही रंग दिखा…

वहीं, हाल ही में रणवीर सिंह ने लेटेस्ट फोटोशूट कराया था, जिसमें वो रेट्रो लुक में नजर आए थे. रणवीर र्सी जिप जैकेट और जॉगिंग पैंट्स में नजर आए थे. ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. फिल्मों की बात करें तो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में वो आलिया भट्ट के साथ दिखेंगे.

Exit mobile version