रणवीर सिंह के फोटोशूट पर बोलीं स्वाति मालीवाल- महिलाओं की तस्वीरों पर कोई आपत्ति नहीं जताता…
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि महिलाओं की नग्न तस्वीरें प्रसारित किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं जताता है लेकिन एक अभिनेता का नग्न तस्वीर खिंचवाना समाचार चैनल पर प्राइम टाइम की बहस का विषय बन गया है.
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर एक वर्ग की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. उनके खिलाफ मुंबई में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई हैं. वहीं कई सेलेब्स ने उनका सपोर्ट किया है. वहीं इस बाबत दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उनका कहना है कि महिलाओं की न्यूड तस्वीरों पर कोई आपत्ति नहीं जताता.
महिलाओं की तस्वीरों पर कोई आपत्ति नहीं जताता
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि महिलाओं की नग्न तस्वीरें प्रसारित किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं जताता है लेकिन एक अभिनेता का नग्न तस्वीर खिंचवाना समाचार चैनल पर प्राइम टाइम की बहस का विषय बन गया है. लीवाल ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के नग्न तस्वीरें खिंचवाने पर उपजे विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. रणवीर ने हाल में इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें साझा की थीं.
देश में कोई असली मुद्दा नहीं बचा है?
मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘समाज में आए दिन महिलाओं की नग्न तस्वीरें सामने आती हैं और कोई इस पर आपत्ति नहीं जताता. अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाला एक अभिनेता नग्न तस्वीरें खिंचवाने का फैसला करता है और यह प्राइम टाइम की बहस का विषय बन जाता है. क्या देश में कोई असली मुद्दा नहीं बचा है?”
The society is fed nude photos of women on a daily basis and no one objects. 𝙊𝙣𝙚 𝙖𝙘𝙩𝙤𝙧, for reasons best known to himself, decides to pose nude and becomes the topic of prime time debates. Are there no real issues in the country?
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 28, 2022
रणवीर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
गौरतलब है कि रणवीर सिंह नग्न तस्वीरें खिंचवाने को लेकर चर्चा के केंद्र में हैं. उन पर मुंबई में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है उन्होंने ‘‘महिलाओं की भावनाओं को आहत किया है और अपनी तस्वीरों के जरिए उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है.” एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मुंबई स्थित एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) ने अभिनेता के खिलाफ चेंबूर पुलिस से शिकायत की थी.
Also Read: Vikrant Rona movie review: सलमान खान की कॉपी करते दिखे किच्चा सुदीप, ऐसी है फिल्म की कहानी
महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप
पुलिस के अनुसार, अभिनेता ने गत बृहस्पतिवार को एक पत्रिका के लिए खिंचवाईं निर्वस्त्र तस्वीरों को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट पर साझा किया था. इसके बाद, एक एनजीओ और एक महिला वकील ने चेंबूर थाने में अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने पहले बताया था कि वकील एवं पूर्व पत्रकार ने महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग भी की है.