Ranveer Singh करने वाले हैं धमाका, बैक टू बैक रिलीज होने वाली हैं पांच फिल्में

Ranveer Singh Upcoming Movies List : रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने स्टाइल स्टेटमेंट के कारण जाने जाते थीं. इसके अलावा अपने फिल्मों के कारण भी वो काफी चर्चा में रहते हैं. 'सूर्यवंशी' और '83' जैसी उनकी रिलीज होने वाली है. इसके अलावा रणवीर सिंह की 6 अपकमिंग फिल्‍मों रिलीज होने वाली हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2021 3:37 PM

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने स्टाइल स्टेटमेंट के कारण जाने जाते थीं. इसके अलावा अपने फिल्मों के कारण भी वो काफी चर्चा में रहते हैं. ‘सूर्यवंशी’ और ’83’ जैसी उनकी रिलीज होने वाली है. इसके अलावा रणवीर सिंह की 6 अपकमिंग फिल्‍मों रिलीज होने वाली हैं.

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अभिनय से सजी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का निर्देशन करण जौहर करने वाले हैं. इस ‘अनोखी कहानी’ में रणवीर और आलिया के साथ धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी नजर आएंगे.

‘अन्‍न‍ियन’ का रीमेक

डायरेक्टर शंकर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के साथ फिल्म अन्नियन का रीमेक (Anniyan Remake) बनाने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में अभिनेता के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आ सकती हैं.

‘जयेशभाई जोरदार’

रणवीर सिंह अपनी इस फिल्म की शूटिंग काफी समय पहले खत्म कर चुके हैं. दिव्यांग ठक्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज के लिए मेकर्स सही डेट का इंतजार कर रहे हैं.

‘सर्कस’

‘सिम्‍बा’ और ‘सूर्यवंशी’ के बाद रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की जोड़ी बड़े पर्दे पर ‘सर्कस’ लेकर आएगी. यह फिल्‍म 31 दिसंबर 2021 को रिलीज होनी है. फिल्म में पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में दिखाई देंगी.

‘सूर्यवंशी’

रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’ दो साल से रिलीज होने का इंतजार कर रही है. फिल्‍म का ट्रेलर 2020 में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन शुरू होने से ठीक पहले रिलीज किया गया था. अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में रणवीर सिंह और अजय देवगन गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगे.

’83’

1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म में रणवीर सिंह भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे. कबीर खान की इस फिल्‍म में रणवीर सिंह टीम इंडिया के तत्‍कालीन कप्‍तान कपिल देव की भूमिका में हैं. रणवीर के साथ इस फिल्‍म में उनकी हमदम दीपिका पादुकोण भी हैं. इसके अलावा लंबी चौड़ी स्‍टारकास्‍ट में पंकज त्रिपाठी, बोमन ईरानी, साकिब सलीम, हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, जतिन शर्मा जैसे नामी सितारे हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version