रामगढ़ में स्कूल जा रहे छात्र को ट्रक ने रौंदा, मौत से ग्रामीणों में आक्रोश
रामगढ़ में स्कूल जा रहे 7वीं के छात्र को ट्रक ने रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जिससे घंटों यातायात व्यवस्था ठप रही.
चितरपुर (रामगढ़), सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार. रामगढ़-बोकारो मार्ग के मारंगमरचा गांव के समीप मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. घटना करीब सुबह 7 बजे की है, जहां स्कूल जा रहे एक छात्र को ट्रक ने रौंद दिया. इस घटना में मौके पर ही छात्र की मौत हो गयी.
साइकिल से स्कूल जा रहा था छात्र
मृतक छात्र की पहचान रवि कुमार (पिता जगदीश महतो) के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि 12 वर्षीय रवि कुमार साइकिल से स्कूल जा रहा था. कुछ ही दूरी जाने के बाद एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद चितरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार, रजरप्पा थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह सहित पुलिस बल के जवान पहुंचे. बीडीओ ने ग्रामीणों के साथ बातचीत की और सड़क जाम हटाने की अपील की, लेकिन ग्रामीण मुआवजा देने की मांग को लेकर अड़े रहे.
Also Read: रामगढ़ में जैलो कार व बाइक में जोरदार टक्कर, दो घायल, एक की हालत गंभीर
हिरासत में ट्रक चालक
ग्रामीणों ने बताया कि छात्र सड़क के किनारे से स्कूल जा रहा था. किनारे से ही ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया और घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया, जिससे बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोगों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया. फिलहाल, पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है.
बीडीओ के आश्वासन के बाद हटा जाम
इधर, बीडीओ ने मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम को हटाया गया. जाम हटाए जाने के बाद पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, ट्रक भी जब्त कर लिया गया है. छात्र की मृत्यु के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं ग्रामीणों में भी शोक की लहर है.
सांसद से फोरलेन सड़क निर्माण की मांग
ग्रामीणों ने कहा कि टू लेन सड़क होने के कारण आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. कई लोगों की असमय जान जा रही है. ग्रामीणों ने सांसद जयंत सिन्हा से इस पर पहल करने की मांग की है. ग्रामीणों ने सांसद से कहा है कि वे केंद्र सरकार से गोला से रामगढ़ तक फोरलेन बनाने की मांग करें. अगर हमारी मांग को नहीं मानी गयी, तो आने वाले चुनाव में भाजपा को यहां से नुकसान हो सकता है.