डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत राम रहीम पैरोल पर एक महीने के लिए रिहा, पंजाब चुनाव के समय भी मिली थी छुट्टी

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक स्थित सोनारिया जेल से एक महीने की पैरोल पर रिहा किया गया है. इससे पहले राम रहीम को फरवरी में पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान भी 21 दिन की छुट्टी दी गई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2022 12:29 PM
an image

चंडीगढ़ : जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को एक महीने की पैरोल पर रिहा किया गया है. हालांकि, इस साल की शुरुआत में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान भी पंजाब चुनाव के दौरान उसे पैरोल पर रिहा किया गया था. गुरमीत राम रहीम सिंह 2017 में बलात्कार के मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से हरियाणा के रोहतक स्थित सुनारिया जेल में बंद है. रोहतक जेल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसे एक महीने की पैरोल मिली है और वह शुक्रवार को जेल से बाहर आएगा.’ बता दें कि इससे पहले फरवरी में डेरा प्रमुख को तीन सप्ताह की छुट्टी दी गई थी.

बता दें कि डेरा प्रमुख सिरसा में अपने आश्रम में दो महिला शिष्यों के साथ बलात्कार के मामले में 20 साल की जेल की सजा काट रहा है. सिरसा में डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय है. उसे अगस्त 2017 में पंचकूला में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने दोषी ठहराया था. वह रोहतक के सुनारिया जेल में बंद है. सूत्रों ने बताया कि डेरा प्रमुख उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनावा में स्थित डेरा सच्चा सौदा के आश्रम जा सकता है.

फरवरी में 21 दिन की मिली थी पैरोल

इससे पहले इसी साल 7 फरवरी को गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की पैरोल दी गई थी. 28 फरवरी को पैरोल अवधि समाप्त होने के बाद राम रहीम को सुनारिया जेल लाया गया था. पिछले साल भी डेरा प्रमुख को अपनी बीमार मां से मिलने के लिए सुबह से शाम तक का आपातकालीन पैरोल दी गई थी. फरवरी में राम रहीम की 21 दिन की पैरोल मंजूर की थी.

फरवरी में रिहाई पर दी गई थी जेड प्लस सिक्योरिटी

फरवरी में रिहाई के दौरान सरकार ने राम रहीम की जान का खतरा बताते हुए उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा भी मुहैया करवाई थी. फरलो के दौरान राम रहीम ज्यादातर समय अपने गुरुग्राम स्थित आश्रम में ही रहा था. सरकार ने सुरक्षा का आधार एडीजीपी (सीआईडी) की रिपोर्ट को बनाया था. सरकार ने कहा था कि खालिस्तान समर्थक डेरा प्रमुख को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए उन्हें सख्त सिक्योरिटी दी जा रही है.

Also Read: गुरमीत राम रहीम को खालिस्तान समर्थक से जान का खतरा! हरियाणा सरकार ने मुहैया कराई जेड प्लस सुरक्षा
20 साल की सजा काट रहा राम रहीम

राम रहीम सिरसा स्थित अपने आश्रम में दो महिला अनुयायियों से बलात्कार के मामले में 20 साल की कैद की सजा काट रहा है. राम रहीम को पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने अगस्त 2017 में मामले में दोषी करार दिया था. इसके अलावा गुरमीत राम रहीम को पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में भी कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी.

Exit mobile version