20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरठ में रैपिड रेल स्टेशन का स्लैब गिरा, मची चीख-पुकार, 8 मजदूर घायल, तीन की हालत गंभीर

मेरठ में रैपिड रेल का स्लैब बनाने के दौरान सोमवार को हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, कंक्रीट डालते समय अचानक से रैपिडेक्स का स्लैब स्ट्रक्चर गिर गया और वो भरभरा कर गिरा. हादसे में 8 मजदूर घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल मजदूर अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.

Meerut : मेरठ में रैपिड रेल का स्लैब बनाने के दौरान सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां रैपिडएक्स का स्लैब स्ट्रक्चर गिर गया और कंक्रीट डालते समय अचानक से स्लैब भरभरा कर गिरा गया. इसकी चपेट में आने से 8 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे. घटना शॉप्रिक्स मॉल के पास हुई. घटना से आसपास में हड़कंप मच गया. ये शहर में 2 दिनों के दौरान होने वाला दूसरा बड़ा हादसा है.

दरअसल, रैपिड रेल का काम काफी तेज चल रहा है. स्लैब को कास्ट करने के लिए लोहे के ढांचे को बांधने का कार्य यहां चल रहा था. क्रेन के जरिए ऊपर में मौजूद मजदूरों तक सरिया को पहुंचाया जा रहा था. सरिया को ऊपर पहुंचाए जाने के दौरान ऊपर में लोहे का स्ट्रक्चर उलझ गया. दोनों पिलर्स के बीच का स्लैब इस वजह से गिर गया. स्लैब गिरते ही मौके पर हड़कंप मच गया.

स्लैब पर उस समय 8 मजदूर काम कर रहे थे. वे भी स्लैब के साथ नीचे गिर पड़े. स्लैब करीब 35 फीट की ऊंचाई पर बांधा जा रहा था. ऐसे में मजदूरों के इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण उनकी हालत खराब हो गई. मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. करीब आधे घंटे के इंतजार के बाद मौके पर एंबुलेंस पहुंची.

उन्हें स्लैब से निकाल कर केएमसी अस्पताल पहुंचाया गया है. मजदूरों का अभी इलाज चल रहा है. इसके बाद अधिकारियों ने अस्पताल में घायलों की जानकारी ली. वहीं मजदूर सोनू ने बताया कि अचानक से पूरा स्लैब भरभरा कर नीचे गिर गया. गनीमत रही थी कि कोई भी फ्रेम के नीचे नहीं दबा. फ्रेम के नीचे आ जाते तो बड़ा हादसा हो जाता.

आने-जाने वाले भी आ सकते थे चपेट में

शॉप्रिक्स मॉल चौकी के ठीक सामने जहां पर यह स्लैब ऊपर रखा जा रहा था, वहां पर किसी भी वाहन को नहीं रोका गया था, गनीमत रही कि जिस समय स्लैब गिरा तो उस समय नीचे कोई भी व्यक्ति नहीं जा रहा था, कोई वहां से गुजर रहा होता तो वह भी चपेट में आ जाता. गाजियाबाद के दो युवकों ने बताया कि वह चंद सेकंड पहले ही यहां से निकले थे, वह बाल-बाल बच गए. घटना से आसपास में हड़कंप मच गया.

बताया गया कि घायलों को अस्पताल ले जाने में आधा घंटे से ज्यादा का समय लग गया. बताया गया कि एंबुलेंस मौके पर नहीं आई थी, कोई भी व्यक्ति उनको अपनी प्राइवेट गाड़ी से ले जाने वाला नहीं था. इसके बाद अधिकारियों ने किसी तरह उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

एनसीआरटीसी द्वारा दी गई प्रतिक्रिया

यह टेम्पररी सपोर्ट स्ट्रक्चर सेफ्टी बैरीकेडेड एरिया के अंदर गिरा. सेफ्टी बैरिकेडे एरिया के बाहर किसी को चोट नहीं आई. गिरे हुए टेम्पररी सपोर्ट स्ट्रक्चर और मटेरियल को हटाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है. दिल्ली से मेरठ और मेरठ से दिल्ली जाने का दोनों मार्ग खुला हुआ है और सामान्य यातायात चल रहा है. इस घटना की जांच के लिए तीन अधिकारियों की समिति बनाई गई है.

लखनऊ में निर्माणाधीन मैरेज हॉल की लिफ्ट गिरने से दो लोगों की मौत

वहीं लखनऊ में निर्माणाधीन मैरेज हॉल की लिफ्ट गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. लिफ्ट गिरने से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस में मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. निर्माणाधीन मैरेज हॉल की लिफ्ट गिरने से घायल युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लग रहा है.

यहां हुआ दर्दनाक हादसा

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर 6 में उस वक्त हड़कंप मंच गया, जब यहां पर निर्माणाधीन मैरेज हॉल की लिफ्ट अचानक भरभरा का निचे गिर गई. मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ उस समय निर्माणाधीन मैरेज हॉल में ठेकेदार योगेश और लेबर भरतलाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एकअन्य लेबर पप्पू इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. हालत गंभीर होने पर घायल लेबर को अस्पताल में कराया गया भर्ती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें