बसंत पंचमी पर वेलेंटाइन-डे का दुर्लभ संयोग, जानिए आज विवाह और प्यार का इजहार करने का सही समय

Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन शुभ कार्यों के लिए उत्तम माना जाता है, इस दिन आप बिना पंचांग देखे शादी विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, नामकरण कर सकते हैं. आइए जानते है इस दिन विवाह और प्यार का इजहार करने का सही समय...

By Radheshyam Kushwaha | February 17, 2024 2:29 PM
an image

Basant Panchami 2024: सनातन धर्म में बसंत पंचमी का विशेष महत्व है. बसंत पंचमी इस बार 14 फरवरी दिन बुधवार यानी आज है, इस दिन माता सरस्वती के साथ कामदेव की भी पूजा अर्चना की जाती है. वहीं बसंत पंचमी के दिन वेलेंटाइन डे भी है. इस बार वेलेंटाइन डे पर शादियों को लेकर क्रेज दिख रहा है. क्योंकि बसंत पंचमी के दिन शुभ कार्यों के लिए उत्तम माना जाता है, इस दिन आप बिना पंचांग देखे शादी विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, नामकरण कर सकते हैं. बसंत पंचमी के दिन जिन लोगों का विवाह मुहूर्त नहीं निकल पाता है, वे लोग इस दिन विवाह के बंधन में बंध सकते हैं.

बसंत पचंमी है अबूझ मुहूर्त

शास्त्रों के अनुसार, बसंत पंचमी अबूझ साया है, जिस तिथि को अबूझ मुहूर्त बनता है, उस तिथि में शुभ कार्यों के मुहूर्त के लिए पंचांग देखने को जरूरत नहीं होती है. इस दिन बिना मुहूर्त देखे शादी विवाह और शुभ कार्य किए जा सकते हैं. शादी-विवाह के लिए मुहुर्त नहीं मिलने बसंत पंचमी के दिन शादियां करवा सकते हैं, इसलिए बसंत पंचमी पर हर साल बड़ी संख्या में शादियां होती हैं. इस बार बसंत पंचमी और वेलेंटाइन डे का दुर्लभ संयोग बन रहा है. जानकारी के अनुसार 13 और 14 फरवरी को हजारों में शादियां हो सकती हैं.

Also Read: शुभ योग के दुर्लभ संयोग में मनेगी बसंत पंचमी, जानिए सरस्वती पूजा के लिए मुहूर्त और पूजा विधि
बसंत पंचमी के दिन दोषरहित श्रेष्ठ योग

बसंत पंचमी के दिन दोषरहित श्रेष्ठ योग बनते हैं. इस वजह से शादी विवाह व शुभ कार्यों के लिए बसंत पंचमी का दिन शुभ माना जाता है. इस दिन विवाह करने वाले जोड़ों को सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सात जन्म तक साथ रहते हैं. माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 13 फरवरी की दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से हो रही है. बसंत पंचती 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट तक रहेगी. बसंत पंचमी की पूजा इसी वजह से 14 फरवरी को होगी. लेकिन जो लोग 13 तारीख की रात में शादी करेंगे, वह शादी भी बसंत पंचमी में ही माना जाएगा.


विवाह के शुभ मुहूर्त

12 फरवरी, 13 फरवरी, 18 फरवरी, 19 फरवरी, 24 फरवरी, 25 फरवरी, 26 फरवरी, 27 फरवरी, 2 मार्च, 4 मार्च, 6 मार्च, 7 मार्च, 11 मार्च, 18 अप्रैल, 19 अप्रैल, 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 22 अप्रैल, 23 अप्रैल, 24 अप्रैल, 25 अप्रैल, 26 अप्रैल समेत कुल 22 विवाह मुहूर्त है.

Exit mobile version