Rashi Parivartan: सूर्य और मंगल ने बदली अपनी चाल, जानिए इन राशियों पर कैसा पड़ेगा इसका प्रभाव

Rashi Parivartan: इस समय बहुत ही महत्‍वपूर्ण बदलाव हुआ है. सूर्य अपनी राशि में स्‍वग्रही हो गए हैं. वहीं, मंगल भी स्‍वग्रही हो गए. यह जनमानस के लिए अच्‍छी बात है. इसका सकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा, जो ये महामारी और परेशानियां पृथ्‍वी पर चल रही हैं उसमें यह संबल प्रदान करेगा. अभी भी गुरु और शनि का मार्गी होना बाकी है. शुक्र, राहु और चंद्रमा ग्रहण योग बनाकर चल रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2020 9:46 AM

Rashi Parivartan: इस समय बहुत ही महत्‍वपूर्ण बदलाव हुआ है. सूर्य अपनी राशि में स्‍वग्रही हो गए हैं. वहीं, मंगल भी स्‍वग्रही हो गए. यह जनमानस के लिए अच्‍छी बात है. इसका सकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा, जो ये महामारी और परेशानियां पृथ्‍वी पर चल रही हैं उसमें यह संबल प्रदान करेगा. अभी भी गुरु और शनि का मार्गी होना बाकी है. शुक्र, राहु और चंद्रमा ग्रहण योग बनाकर चल रहे हैं, लेकिन यह छोटा फेज है. मंगल रक्‍त के मालिक हैं. वहीं, सूर्य सकारात्‍मक उर्जा के मालिक हैं. पोषक तत्‍वों के मालिक हैं, इसका प्रभाव सभी राशियों के जातक पर जरूर पड़ेगा. आइए जानते है कि किन राशियों पर इसका प्रभाव कैसा पड़ेगा…

मेष- पराक्रम बढ़ाने वाला यह समय है. निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोत्‍तरी होगी. आप बिल्‍कुल चट्टान की तरह चमकते हुए इस समय दिखाई पड़ेंगे. अत्‍यंत बलशाली, दिमाग से काम लेने वाला, उत्‍तम समय का निर्माण हो रहा है. फिरहाल स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब कुछ बहुत बढि़या रहेगा. इस समय लाल वस्‍तु अपने पास जरूर रखें. काली वस्‍तु का दान करें.

वृषभ- आप खर्च से थोड़ा परेशान हो सकते हैं. इस समय कर्ज की स्थिति आ सकती है. वहीं, नेत्र विकार हो सकता है. थोड़ा सा बचकर पार करने की आवश्‍यकता है. लग्‍नेश राहु के साथ है. द्वादश भाव में मंगल आ गए. चतुर्थ भाव में सूर्य आ गए. स्थिति थोड़ी खराब रहेगी. स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों की रक्षा करें. सूर्यदेव को जल दें. मां काली की अराधना करें.

मिथुन- इस समय पराक्रम आपका साथ देगा. वहीं, व्‍यापार में तरक्‍की होगी. प्रेम की स्थिति अच्‍छी रहेगी. शारीरिक स्थिति पर ध्‍यान देने की जरूरत है. वह अभी मध्‍यम बनी हुई है. लाल वस्‍तु अपने पास रखें. मां काली की उपासना करते रहें.

कर्क- शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग रहेगा. उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे. व्‍यापार और प्रेम की स्थिति अच्‍छी है, लेकिन शारीरिक स्थिति अभी बहुत बचाकर पार करें. संक्रमण की आशंका है. काली वस्‍तु का दान करें. भगवान शिव की अराधना करें.

सिंह- आत्‍मसंयमित हो गए हैं आप. बलशाली हो गए. शारीरिक स्थिति अच्‍छी हो गई. शासन-सत्‍ता पक्ष अच्‍छा हो गया है. प्रेम की स्थिति अभी अच्‍छी नहीं है. व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम से अच्‍छे की ओर जा रहे हैं. सूर्यदेव को जल देते रहें. काली वस्‍तु का दान करते रहें.

कन्‍या- शासन-सत्‍ता पक्ष से दूरी रहेगी. किसी भी सरकारी तंत्र से पंगा अभी न लें. फिरहाल आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी प्रभावित रहेगा. प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम बनी रहेगी. व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम चल रहे हैं अभी. ताम्रपात्र दान करें.

तुला- शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. सरकारी तंत्र में कोई पैसा फंसा है तो उस मामले में आपकी अच्‍छी स्थिति है. नौकरी-चाकरी में बढ़ोत्‍तरी होगी. स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है. व्‍यापार अच्‍छा है. सूर्यदेव को जल दें. ताम्रपात्र दान करें.

वृश्चिक– शासन सत्‍ता पक्ष से आपका सम्‍बन्‍ध अच्‍छा हो गया. व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छा हो गया. कुल मिलाकर अभी अच्‍छी स्थिति है. फिर भी अतिशय से बचें. लग्‍नेश स्‍वग्रही जरूर हुए हैं लेकिन अष्‍टम भाव में हुए हैं. वाहन चलाते समय सावधान रहें और हथियारों से बचाव करें. प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम है. व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं. लाल वस्‍तु पास रखें.

धनु- स्थिति थोड़ी सी सुधार की ओर बढ़ गई है. सूर्य की स्थिति बदली है वो आपके नवम भाव में आ गए हैं. सरकारी तंत्र और उच्‍चाधिकारियों के मामले में बेहतर हो रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है. व्‍यापार थोड़ा बेहतर की ओर जा रहा है. पीली वस्‍तु पास रखें. बजरंग बाण का पाठ करें.

मकर- बहुत बचकर रहें. सरकारी तंत्र आपके खिलाफ जा रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य भी मध्‍यम है. प्रेम की स्थिति अच्‍छी नहीं है. व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी बहुत अच्‍छा नहीं है. सूर्यदेव को जल दें. मां काली की अराधना करते रहें.

कुंभ- जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा. रोजी रोजगार में तरक्‍की करेंगे. सरकारी तंत्र से कुछ काम बनेगा. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक,व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है. ताम्रपात्र का दान करें.

मीन- विरोधी परास्‍त होंगे. बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. सरकारी तंत्र से लाभ मिलेगा. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है. प्रेम और व्‍यापार उत्‍तम है. सूर्यदेव को जल दें. पीली वस्‍तु पास रखें.

News posted by : Radheshyam kushwaha

Next Article

Exit mobile version