24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weekly Rashifal: इन राशि वालों पर बनी रहेगी मां सरस्वती की कृपा, जानें करियर, बिजनेस, रिलेशनशिप को लेकर कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह

Weekly Rashifal, Weekly Horoscope, Saptahik Rashifal, Mesh Vrishabh Mithun Kark Singh Kanya Tula Vrishchik Dhanu Makar Kumbh Meen Rashifal, Horoscope: यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. कुछ लोगों के लिए यह सप्ताह निराशाजनक साबित हो सकता है. कार्यक्षेत्र में अधिक व्यस्तता रहेगी. व्यापार में धन का लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वाहन से परेशानी हो सकती है. जानिए राशिफल के अनुसार कैसा रहेगा यह सप्ताह...

मेष: इस सप्ताह शुरुआत में आपकी सीमित आय के सामने खर्च की संभावना ज्यादा है. आपको भाग्य का सहारा मिलेगा. कुछ नए लोगों के साथ काम करने का मौका मिलेगा और आपकी टीम बढ़ सकती है. अपने पेरेंट्स को ध्यान में रखें क्योंकि इस समय में उन्हें आपकी सबसे ज्यादा जरूरत पड़ेगी.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह प्रोफेशनल मोर्चे पर खास कर किसी के साथ बातचीत, मीटिंग और चर्चा के साथ ही कम्यूनिकेशन में अभी ध्यान से चलने की जरूरत है. कामकाज में थोड़ा विलंब भी होगा, लेकिन आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें ज्यादा मजबूती और स्थिरता लाने के लिए अभी बेहतर समय है. उत्तरार्द्ध में कामकाज में स्पष्ट तरीके से वृद्धि हो सकती है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपका मन कुछ नकारात्मक विचारों या कामकाज से संबंधित परेशानियों में फंसा रहने के कारण संबंधों में कम ध्यान दे सकेंगे, लेकिन शाम के समय से आपमें सकारात्मकता का संचार होगा. इसके बाद ग्रहों की स्थिति को देख कहा जा सकता है कि आप रोमांटिक भावना में ज्यादा मगन रहेंगे और अंतिम दो दिनों में प्रेम संबंधों में काफी अनुकूलता रहेगी. विवाहितों को अपने क्रोध को खास तौर पर अंकुश में रखना जरूरी है.

हेल्थ: इस सप्ताह की शुरुआत में स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें. खास कर अनिद्रा और मानसिक बेचैनी रहने के चांस हैं. इसके अलावा पूरे पखवाड़े में बावासीर, रक्त परिसंचरण संबंधी शिकायत, अचानक पेट की गर्मी से संबंधित समस्या, त्वचा में जलन या खुजली जैसी समस्या आ सकती है. खुद में मौजूद शक्ति को योग्य दिशा में लगाएंगे तो आकस्मिक चोट से बच सकेंगे.

लकी डेट: 14,17, 18

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह आपको मानसिक तनाव को खुद पर हावी होने से रोकना चाहिए, नहीं तो आपके काम अटक सकते हैं.

उपाय: इस सप्ताह गाय को रोटी खिलाएं व हर शनिवार पीपल के वृक्ष को जल चढ़ाएं. मंगलवार के दिन, भगवान हनुमान को लाल चोला चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें. शनिवार के दिन चींटियों को आटा खिलाएं.

वृषभ: इस सप्ताह आपके लिए आशा अनुरूप रहेगी और आपकी कुछ योजनाएं फलीभूत होकर आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेंगी. कोई नई रणनीति अपनानी होगी. आपको आपकी योजनाओं के अनुसार आर्थिक तौर पर यह सप्ताह उन्नति देने वाला समय रहेगा. आपको अनेक विषयों में जानकारी प्राप्त करने का और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह आपके हाथ में धन होगा तो इसके मुताबिक व्यावसायिक विस्तार, अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता के लिए रिसर्च, नए धंधे की शुरुआत या वर्तमान स्थान में रिनोवेशन जैसे कार्य कर सकेंगे. दूर स्थान के कार्यों या मल्टीनेशनल कंपनी संबंधी कार्यों में थोड़ा विलंब हो सकता है. भागीदारी के काम में और जहां टीम वर्क में काम होता हो, वहां सावधानी और सतर्कता आपके लिए सबसे बड़ा हथियार बनी रहेगी.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधों में मधुपरता बनी रहेगी, लेकिन आप वाणी और व्यवहार पर अंकुश रखें. विवाहितों को अभी जीवनसाथी के साथ तालमेल बढ़ाना जरूरी है और आपके बीच पारस्परिक विश्वास बना रहे, यह भी आवश्यक है. आपके बीच दूरी रहेगी. हालांकि सप्ताह के उत्तरार्द्ध में स्थिति में सुधार आएगा. अंतिम चरण में कार्यस्थल पर खास दोस्तों के साथ निकटती बढ़ सकती है.

हेल्थ: इस सप्ताह ज्यादा विचारों में खोए रहने के कारण आपको मानसिक व्यग्रता रहेगी. पहले दिन तो स्फूर्ति रहेगी, लेकिन अगले दो दिनों ऊबन औऱ थकावट होगी. डायबिटिज, ब्लडप्रेशर हो तो शरीर में थोड़ी बेचैनी की संभावना है. हालांकि इस बेचैनी का कारण आप समझ नहीं सकेंगे, लेकिन उत्तरार्द्ध में स्थिति में फिर सुधार आएगा. आकस्मिक चोट, तला और तीखा भोजन से एसिडिटी जैसी समस्या हो सकती है.

लकी डेट: 15, 16, 20

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह परिजनों के साथ वाद-विवाद की संभावना होने के कारण समाधानकारी नीति रखने की दृढ सलाह है. आप लापरवाही से अपव्यय करें.

उपाय: इस सप्ताह घर से निकलते हुए सदैव अपनी जेब में एक पीला साफ रुमाल जरूर रखें. हनुमान जी की आराधना और बजरंग बाण का पाठ करें. शनिवार के दिन छाया दान करें.

मिथुन: इस सप्ताह आपके लिए मध्यम फलदायी होगा. आपको कुछ हद तक धन लाभ होने के योग बनेंगे. आपको इधर-उधर की बातों पर ध्यान न देकर पूरी तरह से स्टडी पर फोकस करने की जरूरत है. यात्रा पर जाने के लिए यह सप्ताह ठीक नहीं है, इसलिए यात्रा को स्थगित कर देना ही बेहतर होगा.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह आपको किसी अचल संपत्ति के सौदे से लाभ होने की संभावना है. कृषि, बीजारोपण, वाहन, मशीनरी के कामकाज के जरिए अपने कामकाज में वृद्धि कर सकेंगे. नौकरीपेशा लोग हाथ में आए कार्य उत्साह से पूरे कर सकेंगे, लेकिन कामक में सतर्क रहें और कोई भी नई शुरुआत या कार्यशैली में परिवर्तन लाने से पहले पूरा विचार करें. कामकाज में कानूनी या सरकारी मामलों के कारण उत्तरार्द्ध में अवरोध आ सकता है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह प्रेम संबंधों में इस सप्ताह शुरुआत में आपके बीच मुलाकात के दौर बढ़ेंगे, लेकिन उत्तरार्द्ध में आपमें मौजूद अहं की भावना और संबंधों में वर्चस्व की प्रवृत्ति आपके बीच दूरी बढ़ा सकती है. प्रारंभिक समय दांपत्य सुख प्राप्त करने के लिए कुल मिलाकर अच्छा है. इसके बाद दो दिनों में आपमें विरक्ति की भावना बढ़ सकती है. सप्ताह के अंतिम दिन खास दोस्तों के साथ कम्यूनिकेशन की संभावना प्रबल बनेगी और आप इस तरह करीब आएंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य के मामले में अभी काफी ध्यान रखने की जरूरत है. शुरुआत में अचानक मौसमी समस्याएं आपको शिकंजे में ले सकती हैं. इसके अलावा वाहन, अग्नि, पानी से संभलें. उत्तरार्द्ध में आंखों की तकलीफ और कान संबंधी शिकायत रहेगी. स्वास्थ्य संबंधित किसी भी समस्या में अनिश्चितता के कारण उचित निदान में विलंब हो सकता है. दांत में दर्द, जीभ में छाले पड़ने की शिकायत हो सकती है.

लकी डेट: 15, 16, 20

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह नए वित्तीय उद्यमों की शुरुआत के लिए इस वक्त दूसरे के भरोसेरहने के बदले खुद के बल पर आगे बढ़ें.

उपाय: इस सप्ताह सूर्य को जल मे चीनी मिलाकर अर्ध्य दें. रोजाना घर से निकलने से पहले अपने मस्तक पर शुद्ध केसर अथवा हल्दी का तिलक लगाएं. अपने निवास स्थान पर रुद्राभिषेक पूजन करें.

कर्क: इस सप्ताह आपके लिए कई मामलों में बहुत अच्छा रहने वाला है. आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी, जिससे आपकी समस्याओं में कमी आएगी. आपके खर्च अभी बने रहेंगे. आप बैंक लोन लेकर भी कुछ नया काम शुरू कर सकते हैं. किसी अनजान व्यक्ति पर ज्यादा भरोसा ना करें.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह खास कर भागीदारी के धंधे में या कार्यस्थल पर संयुक्त कार्यों में कोई भी परिवर्तन लाने के लिए सोच-समझकर आगे बढ़ें. दूसरे लोगों पर भरोसा करने की बजाय आत्मबल से आगे बढ़ना आपके लिए लाभदायी रहेगा. पारिवारिक धंधे में आप अच्छी तरह आगे बढ़ेंगे. शेयर बाजार या सट्टा गतिविधियों में जल्जबाजी में निर्णय न लें. नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रारंभिक चरण अच्छे हैं.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह प्रेम संबंधों में आप बातचीत के वक्त स्वभाव पर संयम रखें. यथासंभव ज्यादा कठोर शब्दों का उपयोग न करें, अन्यथा आपके संबंधों में दूरी आ सकती है. आपको अभी संबंधों में स्थिति को अनुकूल बनाना पड़ेगा. वैवाहिक जीवन में शायद जीवनसाथी के अधिपत्य की भावना या अहं को सहन करने की भी तैयारी रखेंगे तो संबंधों में तनाव से बच सकेंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी है, लेकिन मध्य में आंखों में तकलीफ, कान या दांत में दर्द, चक्कर आना, बेचैनी आदि के संकेत मिल रहे हैं. सप्ताह के प्रारंभ में चेतनातंत्र की तकलीफ, शरीर में कमजोरी या झुनझुनाहट होने, गुप्त भागों की समस्या, त्वचा में जलन या अन्य कोई समस्या हो तो ज्यादा ध्यान रखना होगा. गर्भवती महिलाओं को भी स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की सलाह है.

लकी डेट: 14, 17, 18

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह पैतृक संपत्ति से सम्बंधित किसी भी तरह की परेशानी आपको हो सकती है.

उपाय: इस सप्ताह शनिवार के दिन काले रंग की वस्तुएं दान में दें. मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. गाय की सेवा करें.

सिंह: इस सप्ताह आप प्रोफेशनल जीवन में कड़ी मेहनत जारी रखेंगे, इसके फलस्वरूप हर काम में आपको सफलता मिलने की पूरी संभावना है. आपको अपने अधीनस्थों व सहकर्मियों का पूरा समर्थन मिलेगा. आपको कई चिंताएं एक साथ होंगी, जिनके बारे में आपको ढंग से सोचना होगा. आपके खर्चे हद से ज्यादा बढ़ सकते हैं और बेवजह की यात्राएं भी आपके समय और धन को नष्ट करेंगी.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह नौकरी करने वाले कर्मचारी अभी अपने कौशल से काफी अच्छी प्रगति कर सकेंगे, लेकिन अपने कार्यबोझ को कम करने के लिए ज्यादा परिश्रम करना पड़ेगा. नौकरीपेशा लोगों को नौकरी बदलने का विचार आएगा. वरिष्ठों का मार्गदर्शन, आपकी बौद्धिकता और रचनात्मकता का समन्वय होगा, जिससे भविष्य के लिए बेहतर मार्ग तैयार कर सकेंगे. नए व्यवसाय के लिए अभी उसकी रूपरेखा तैयार कर सकते हैं.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके नए संबंधों, खास पात्रों के साथ मुलाकात की संभावना प्रतीत हो रही है. वाणी के प्रभाव से खास पात्रों को आप आकर्षित कर सकेंगे. हालांकि प्रेम की अभिव्यक्ति में जल्दबाजी या उत्साह न दिखाने की सलाह है. अंतिम दो दिन दांपत्य जीवन में सुधार ला सकता है. परिवार में किसी भी सदस्यों के साथ व्यवहार में विनम्रता रखनी होगी.

हेल्थ: इस सप्ताह की शुरुआत में आपका स्वास्थ्य सुखकारी और अच्छा रहेगा, लेकिन उत्तरार्द्ध में खास कर गर्दन में दर्द, त्वचा में जलन, चेतनातंत्र की समस्या आपको परेशान कर सकती है. कमर की समस्या हो तो ध्यान रखना जरूरी है, लेकिन अंतिम दिन से राहत मिलने की शुरुआत होने के योग हैं. अंतिम दो दिनों में आपकी स्थिति में सुधार हो सकता है. सर्दी और कफ जैसी समस्या हो तो अभी लापरवाह न रहें.

लकी डेट: 14, 17, 18

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह बिना विचारे कहीं पर भी धन का निवेश ना करें, अन्यथा लाभ की जगह हानि उठानी पड़ सकती है.

उपाय: इस सप्ताह काली वस्तुओं का दान करें. घरेलू खर्चों पर भी आपको काफी ज्यादा पैसा लगाना पड़ेगा, जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है.

कन्या: इस सप्ताह कई मामलों में बहुत अच्छा रहने वाला है. आपका जीवन ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. यात्रा पर जाने के लिए सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. अपने बैंक बैलेंस को अच्छा खासा बढ़ा सकते हैं. आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी और आप काफी आत्मविश्वास के साथ जीवन के कार्यों को संपन्न करेंगे.

करियर बिजनेस: नौकरी-व्यवसाय में इस सप्ताह की शुरुआत से ही आप उत्साह के साथ काम करेंगे और आपके कामकाज योजना के मुताबिक पूरे होने से उत्तरोत्तर आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. धंधे में तेजी आने की उम्मीद भी कर सकते हैं. खास कर ट्रैवलिंग, टूरिज्म, होटल, रेस्टोरेंट, मशीनरी, इलेक्ट्रीकल वस्तुओं के साथ ही फायनांस और बैंकिंग के कामकाज में अच्छी तेजी आएगी.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह नए दोस्तों और खास कर कुछ खास पात्रों के साथ आपकी दोस्ती बढ़ेगी, लेकिन इसमें कहीं न कहीं अनिश्चितता की आशंका भी मन में उठती महसूस होगी. हालांकि आप अभी पुराने संबंधों को खत्म कर नए संबंधों की शुरुआत करेंगे या वर्तमान संबंधों में पूर्ण बदलाव भी हो सकते हैं. प्रेम संबंधों में आकर्षण रहेगा, लेकिन गति धीमी रहेगी. विवाहितों को जीवनसाथी के साथ कुल मिलाकर मेल रहेगा.

हेल्थ: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सुखकारी और अच्छा बना रहेगा, लेकिन खास कर एसिडिटी, पैर की मांसपेशियों मे दर्द, पैर के तलवों में जलन या त्वचा फटने आदि की समस्या हो सकती है. यात्रा करनी हो तो अभी स्वास्थ्य का ज्यादा ध्यान रखना जरूरी है. अंतिम दो दिनों में खान-पान में थोड़ा ध्यान रखें और पर्याप्त आराम करें, क्योंकि मौसमी समस्याओं की संभावना बढ़ेगी.

लकी डेट: 15, 16, 20

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह थोड़ा ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि जो लोग आपके साथ काम करते हैं, उनमें से ही कुछ लोग आपको धोखा भी दे सकते हैं.

उपाय: इस सप्ताह माता-पिता की सेवा और उनका सम्मान करें. शनिवार के दिन सरसों के तेल में खुद की प्रतिमा को देखकर छाया दान करें.

तुला: इस सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. आपके खर्चों में कमी आएगी और आप पूजा पाठ में भी काफी मन लगाएंगे. आपकी इनकम बढ़ेगी और आपको साथ काम करने वालों का सहयोग मिलेगा. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सहारे कैंपेन चला कर अपने काम को आगे बढ़ाने में सफलता मिलेगी. अपने रिश्ते में सुधार की नई उम्मीद दिखाई देगी और आप आगे बढ़ेंगे.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह प्रोफेशनल मोर्चे पर आप केवल वर्तमान स्थिति को बनाए रखेंगे तो भी आपके लिए बेहतर भविष्य का निर्माण होगा. आपको कोई बड़ा सौदा पूरा होने से अच्छा लाभ हो सकता है. कोई आकस्मिक लाभ या विरासत संबंधित संपत्ति के सवाल उत्पन्न होने की संभावना है. भागीदारी में लाभ होगा और आपके भागीदार कुछ कार्यों में या निर्णय लेने में अति उतावलापन भी करेंगे. ऐसी स्थिति में आप खुद पर अंकुश रखें.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह प्रेम संबंधों में जिनका पहले से मतभेद होगा, उनमें धीरे-धीरे सुधार आएगा. आप किसी खास के प्रति ज्यादा आकर्षण अनुभव करेंगे. आप संबंधों में आगे बढ़ने के लिए भी कोई निर्णय ले सकते हैं. माता-पिता के साथ मतभेद न हो, इसका ध्यान रखें. जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे, लेकिन आप एक दूसरे के साथ इच्छा अनुसार ज्यादा समय नहीं बिता सकेंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह आपकी शारीरिक तंदुरूस्ती काफी अच्छी रहेगी लेकिन नाक-कान-गले और दांत संबंधी कोई भी शिकायत हो तो अभी उपचार में लापरवाह न रहें. कमर में दर्द, आंखों में जलन या कंधे में दर्द की शिकायत शुरुआत में रहेगी, लेकिन धीरे-धीरे इसमें भी राहत आने लगेगा. आप प्रियजन या संतानों के साथ ज्यादा समय बिताकर मन को प्रफुल्लित करने का प्रयास करेंगे.

लकी डेट: 15, 16, 20

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह आपको ऐसे कई मौके मिलने वाले हैं और आपको यह मौका लेने के लिए तैयार भी रहना चाहिए.

उपाय: इस सप्ताह प्रतिदिन चावल, रोली या गुड़ और लाल फूल डालकर सूर्य देवता को जल अर्पित करें. लड्डू गोपाल की पूजा-पाठ करें.

वृश्चिक: इस सप्ताह ओवरकॉन्फिडेंट होकर कोई भी काम ना करें. शांतिपूर्वक हर काम को अंजाम देंगे, तो सारे काम समय पर ही बन जाएंगे. अपने काम में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. आपकी मेहनत जबरदस्त तरीके से आपके पक्ष में काम करेगी. आपको नए नए लोगों से मिलकर उनके साथ जुड़कर काम करने से बड़े फायदे मिलेंगे.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह खास कर कामकाज में अपना अकड़ू व्यवहार थोड़ने की सलाह है. प्रोफेशनल मोर्चे पर प्रतिद्वंद्वियों या शत्रुओं पर विजय होगी साथ ही आपकी बौद्धिक प्रतिभा अच्छी रहेगी. नए उद्यम की शुरुआत में थोड़ा विलंब होगा, लेकिन आपमें नई शुरुआत करने की तत्परता ज्यादा रहेगी. भागीदारी के कार्यों में काफी सतर्क रहें. अंतिम चरण में आप पारिवारिक धंधे में बेहतर प्रगति कर सकते हैं.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह प्रेम संबंधों की बात करें तो आपके दिल में किसी खास व्यक्ति के लिए प्रेम की उत्कट भावना होगी, ऐसे में आपके संबंधों में घनिष्ठता रहेगी और नए संबंधों की शुरुआत करने पर भी आप ध्यान दे सकते हैं. जीवनसाथी पसंद करने के लिए उत्तम समय है. विवाहितों को अभी संबंधों में एक दूसरे पर विश्वास करना होगा और सामने वाले व्यक्ति का विश्वास जीतना भी पड़ेगा.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य के मामले में आपके लिए कुल मिलाकर सामान्य समय है, लेकिन खास कर जिन लोगों को कब्ज की समस्या है, उन्हें तकलीफ हो सकती है. इस सप्ताह आकस्मिक चोट से बचना होगा और रक्त परिसंचरण संबंधी समस्याएं भी सिर उठा सकती हैं. आपके स्वास्थ्य में स्थिति थोड़ी बेहतर होने से आप अच्छी तरह समय बिता सकेंगे.

लकी डेट: 14, 17, 18

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह इस पर विचार करें और कोई भी बड़ा निर्णय केवल जिद के कारण ना लें. बातचीत से समस्या का समाधान निकालें.

उपाय: इस सप्ताह रोज सुबह सूर्य को जल अर्पित करें. इस जल में थोड़ा सा गुड़ मिला लें. भगवान शिव को अक्षत अर्पित करें और शिवलिंग का अभिषेक करें.

धनु: इस सप्ताह आपके लिए थोड़ी नीरस या कामकाज में इच्छित प्रगति न देने वाली होगी. विशेषकर आपका मन काफी व्याकुल रहेगा. आप एकांत में रहना अधिक पसंद करेंगे. कोई भी निर्णय लेने से बचें. शुरुआत में आप किसी भी समस्या के हल के लिए समाधानकारी रास्ता अपनाएंगे और चतुराई के साथ ही सावधानी के साथ आगे बढ़ना होगा.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह प्रोफेशनल मोर्चे पर पहले दिन आपका मन कामकाज में थोड़ा कम लगेगा, लेकिन इसके बाद आपमें उत्साह और कार्य करने की समझ दोनों अच्छा रहने के कारण आगे बढ़ सकेंगे. मार्केटिंग या वाणी के प्रभाव वाले किसी भी काम में आगे बढ़ सकेंगे. आपकी वाणी का प्रभाव अच्छा रहेगा. आपके करीबी दोस्तों साथ ही श्रमिक वर्ग का इस समय काफी अच्छा साथ और सहयोग मिलेगा. अभी नौकरीपेशा लोग अपने कार्यस्थल पर शत्रुओं को हरा सकेंगे.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह प्रियपात्र के साथ आपके संबंधों में नजदिकियां होने के कारण आपको व्यवहार में विनम्रता रखनी होगी. इसके अलावा कीमती उपहार देकर भी उन्हें खुश रखने के लिए आपको खर्च उठाना पड़ेगा. आपके जीवन में अपरिचित पात्रों का आगमन होगा और उनके साथ आपकी निकटता बढ़ेगी. स्कूल-कॉलेज में विद्यार्थी जातकों की खास पात्रों को साथ दोस्ती होगी.

हेल्थ: इस सप्ताह आपका शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. उत्तरार्द्ध में दांत में दर्द, नाक-कान-गले की तकलीफ या कंधे की मांसपेशियों में दर्द हो सकता है. यदि पहले से ऐसी कोई समस्या हो तो छुटकारा मिलने में विलंब होगा, लेकिन उपचार का असर धीरे-धीरे दिखने लगेगा. गर्भवती महिलाओं को अभी स्वास्थ्य का ध्यान रहें.

लकी डेट: 14, 17, 18

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह भरोसा थोड़ा कम करें. धैर्य के साथ काम लें और अपनीआंखें खुली रखें.

उपाय: इस सप्ताह हरे रंग के वस्त्र या चूड़ियां भेंट करें. गौ माता को चारा अथवा हरी सब्ज़ियां खिलाएं. लाल की जगह भोजन में हरी मिर्च का सेवन करें.

मकर: इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में तनाव और दौड़-भाग हो सकती है. कुछ जरूरी कामों में भी रुकावटें आ सकती हैं. कुछ काम समय से पूरे नहीं होने से आप परेशान हो सकते हैं, लेकिन सप्ताह के अंत तक कुछ जरूरी काम पूरे होने से मूड अच्छा रहेगा. कार्यों में सफलता भी मिल सकती है. आपके कई अच्छे फैसले आपको इस सप्ताह काफी कुछ देकर जाने वाले हैं.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह व्यावसायिक क्षेत्र में आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे. हालांकि साझेदारी वाले उद्यम, भागीदारी, नए करारों में विलंब के बाद सफलता की उम्मीद रख सकते हैं. खनन कंपनी में नौकरी कर रहे जातकों को ज्यादा अच्छा लाभ हो सकता है. प्रारंभ में आपका मन कामकाज में कम लगेगा या आपका परफॉर्मेंस अपेक्षित स्तर से कम हो सकता है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह लव लाइफ में आप संबंधों का सच्चा महत्व समझेंगे और जीवन में एक दूसरे की जरूरतों को ज्यादा समझ कर संबंधों को घनिष्ठ बनाने का प्रयास करेंगे. आप इस समय में कम्यूनिकेशन पर ज्यादा ध्यान देंगे. यदि थोड़ा ध्यान रखेंगे तो संबंधों में खास दिक्कत नहीं होगी. विवाहितों के लिए समय कुल मिलाकर अच्छा है, किन आपके संबंध चरमसीमा तक पहुंचे और आप उत्कृष्ट संबंधों का आनंद लें.

हेल्थ: इस सप्ताह शुरुआत में आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन मध्य में आप तकलीफ का शिकार हो सकते हैं. मौसमी समस्या में आप फंस सकते हैं. इसके अलावा आकस्मिक चोट का भी शिकार हो सकते हैं. आंखों में जलन, कमर में दर्द, रीढ़ की हड्डी से संबंधित शिकायत भी अभी हो सकती है. प्रारंभ में खास कर जलाशय के करीब जाने से बचें.

लकी डेट: 15, 16, 20

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह आपको किसी तरह के आर्थिक तंगी की संभावना नहीं है. मौज-मस्ती या गैर जरूरी मामलों पर काफी खर्च करने से बचें.

उपाय: इस सप्ताह 9 वर्ष से छोटी कन्याओं को भोजन कराए और उनके चरण छूकर प्रतिदिन उनका आशीर्वाद लें. शुक्रवार के दिन सफेद मिठाई का दान करें. शनिवार के दिन चीटियों को आटा डालें और गौ-माता की सेवा करें.

कुम्भ: इस सप्ताह प्रवास-पर्यटन का आयोजन भी हो सकता है. नए विचारों और काम में नई रचनात्मकता आपको शुरुआत में अपना कौशल दिखाने का अवसर प्रदान करेगी. आपको संबंधों में समर्पण और पारदर्शिता बढ़ानी होगी. आप विचारों में फंसे रहेंगे. आपको आध्यात्मिक मामलों में रूचि बढ़ानी होगी.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह व्यवसाय और कॅरियर के मामले में यह सप्ताह आपके लिए मिश्र फलदायी प्रतीत हो रहा है. शुरुआत में आपमें उत्साह अच्छा रहेगा. वरिष्ठों के साथ भी संबंधों में ध्यान रखना जरूरी है. धंधे में ग्राहक या अपने साथ काम करने वाले लोगों के साथ ही नौकरीपेशा जातकों को सहकर्मियों के साथ वाणी और क्रोध पर संयम रखना होगा.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह प्रेम और संबंधों के मामले में मिश्र फलदायी रहेगा, ऐसा लग रहा है. आपके बीच किसी खास के प्रति आकर्षण होने के बावजूद संबंधों में तनाव की संभावना उत्पन्न होगी. केवल प्रेम संबंध ही नहीं बल्कि सभी संबंधों में तनाव आ सकता है. अंतिम दिन बेहतर स्थिति की उम्मीद रख सकते हैं.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य के मामले में इस सप्ताह आपको थोड़ा ध्यान रखना होगा. सप्ताह की शुरुआत में स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन उत्तरार्द्ध में आपको किसी न किसी कारण से मानसिक चिंता और बेचैनी का अनुभव होगा. पाचन संबंधित समस्या, डायबिटिज, जांघों और कमर के हिस्से में दर्द, दिल की धड़कन की अनियमितता या कब्ज जैसी समस्या अभी सिर उठा सकती है.

लकी डेट: 15, 16, 20

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह नए वित्तीय उद्यमों की शुरुआत के लिए इस वक्त दूसरे के भरोसे रहने के बदले खुद के बल पर आगे बढ़ें.

उपाय: इस सप्ताह हनुमान जी की आराधना करें. हनुमान चालीसा या सुन्दरकाण्ड का पाठ करें. प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें.

मीन: इस सप्ताह आप नए कार्य संबंधी मन में बनी योजनाओं को क्रियान्वित करने का विचार करेंगे. अभी लाभकारी चरण शुरू होने के कारण व्यावसायिक क्षेत्र में राहत होगी. व्यापारी वर्ग को उधारी में अटका हुआ धन मिलने में सफलता मिलेगी. आप अन्य बातों की बजाय केवल अभ्यास पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह आप व्यावसायिक मामलों में ज्यादा सक्रिय रहेंगे. शुरुआत में आप दूर स्थान के कार्यों को पूरा करने में व्यस्त होंगे, जबकि दूसरे और तीसरे दिन आप ज्यादातर समय स्थानीय बाजार पर ध्यान केन्द्रीत करेंगे. प्रगति की संभावना लग रही है, लेकिन आपका धैर्य सबसे ज्यादा जरूरी है. कामकाज के सिलसिले में कम्यूनिकेशन, मिटिंग, बातचीत आदि में आपमें तेजी से आगे बढ़ने की प्रवृत्ति होगी.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह किसी खास के प्रति आकर्षण रहेगा और खास कर मौजमस्ती या आनंद में रहना पसंद करेंगे. शुरुआत में प्रियपात्र के साथ कम्यूनिकेशन पर ज्यादा जोर देंगे, जबकि उत्तरार्द्ध में मुलाकातों की संभावना ज्यादा है. हालांकि अंतिम दो दिनों में आपको संबंधों में उम्मीद से कम निकटता रहेगी. विवाहितों को भी अभी घनिष्ठता बढ़ेगी. प्रेम की अभिव्यक्ति करते वक्त वाणी नम्र रखें.

हेल्थ: इस सप्ताह शुरुआत में आपको स्वास्थ्य के बेहतर और सुखकारी होने का एहसास होगा, लेकिन जैसे-जैसे समय बितेगा वैसे आपको काम की थकावट होगी. काम के बोझ के कारण शरीर में थकावट और सस्ती बढ़ेगी. जिसका असर अंतिम दो दिनों में देखने को मिलेगा. काम के साथ आराम को भी महत्व दें.

लकी डेट: 14, 17, 18

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह परिजनों के साथ वाद-विवाद की संभावना होने के कारण समाधानकारी नीति रखने की दृढ सलाह है. आप लापरवाही से अपव्यय करें.

उपाय: इस सप्ताह प्रतिदिन चावल, रोली या गुड़ और लाल फूल डालकर सूर्य देवता को जल अर्पित करें. लड्डू गोपाल की पूजा-पाठ करें.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें