Loading election data...

VIDEO : रसिका दुग्गल की पहली कॉमेडी फिल्म है ‘लूटकेस’, जानें कैसी है ये मूवी

Rasika Dugal Lootcase trailer : अभिनेत्री रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) अपनी एक्टिंग स्किल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. वे इस लॉकडॉउन की परिस्थिति में घर से काम कर रही हैं. पहली बार रसिका लूटकेस (Lootcase) जैसी कॉमेडी फ़िल्म का हिस्सा बनी हैं. वे फिल्म लूटकेस में अहम भूमिका में नजर आएंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2020 7:55 PM

Rasika Dugal Lootcase trailer : अभिनेत्री रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) अपनी एक्टिंग स्किल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. वे इस लॉकडॉउन की परिस्थिति में घर से काम कर रही हैं. पहली बार रसिका लूटकेस (Lootcase) जैसी कॉमेडी फ़िल्म का हिस्सा बनी हैं. वे फिल्म लूटकेस में अहम भूमिका में नजर आएंगी. रसिका फिल्म की स्ट्रीमिंग को लेकर बहुत उत्साहित हैं क्योंकि यह फिल्म उनकी पहली कॉमेडी और फेमिली एंटरटेनमेंट फ़िल्म है.

इससे पहले वे हामिद ऑर मंटो जैसी फ़िल्मों में इंटेंस किरदार में नज़र आयी हैं. रसिका का मानना है कि लूटकेस उनके लिए एक नया अनुभव रहा. रसिका बताती है कि “लूटकेस की शूटिंग की शुरुआत दिल्ली क्राइम की शूटिंग ख़तम होने के ठीक बाद हुई. दिल्ली क्राइम जैसी गंभीर कहानी के बाद शायद मुझे लूटकेस जैसे हल्केपन की जरूरत थी.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ स्क्रिप्ट में ही इतनी मस्ती मौजूद थी कि हस्ते और मज़ाक करते करते फिल्म भी बन गई. इस फिल्म में मेरे सीन्स ज़्यादा से ज़्यादा कुणाल और आर्यन के साथ हैं और दोनों की ही कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है। मैंने इस फिल्म की शूटिंग को बहुत एंजॉय किया.” वर्क फ्रंट की बात करें तो रसिका ए सूटेबल बॉय, मिर्ज़ापुर सीज़न 2, दिल्ली क्राइम सीज़न 2, लॉर्ड कर्ज़न की हवेली में नज़र आएंगी. इसके साथ ही उनके कुछ प्रोजेक्ट्स की अभी तक घोषणा नहीं हुई है.

फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर की शुरुआत एक मध्यम वर्ग के आदमी (कुणाल केमू) के साथ होती है. जो 2000 रुपये के नोटों से भरा एक लावारिस सूटकेस पाता है. जैसा कि वह अपने अधूरे सपनों को पूरा करने की उम्मीद के साथ इसे घर ले जाता है, दो अलग-अलग दावेदार लापता सूटकेस की तलाश में सभी बाहर जाते हैं. गजराज राव, जो एक चालाक विधायक की भूमिका निभाते हैं, ईमानदार पुलिस वाले को नियुक्त करते हैं, रणवीर शौरी द्वारा इस बैग को खोजने का काम किया जाता है. दुनिया के अन्य हिस्सों में, एक डॉन (विजय राज) किसी भी कीमत पर इसे खोजने में लगा है.

Also Read: Bhuj: The Pride Of India – सोनाक्षी सिन्‍हा के फर्स्‍ट लुक पर बवाल क्‍यों मचा है ?

कुणाल खेमू ने ट्विटर पर लिखा था,’ इज्‍जत और प्‍यार मांगा नहीं कमाया जाता है. कोई न दे तो हम उससे छोटे नहीं होते. बस मैदान खेलने के लिए बराबर दे दो छलांग हम भी ऊंची लगा सकते हैं.’

Posted By : Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version