18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ratan Tata Stock: रतन टाटा की इस कंपनी का शेयर बाजार में धूम, 1 लाख को बना दिया 7.5 करोड़

Ratan Tata Stock: बाजार विश्लेषक ने ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों को 9250 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने का सुझाव दिया है. विश्लेषक ने इस शेयर को अपनी पूरे एशिया में हाई-कनविक्शन फोकस सूची में शामिल किया है.

Ratan Tata Stock: देश के दिग्गज परोपकारी उद्योगपति रतन टाटा के नेतृत्व वाली कंपनी टाटा ग्रुप की एक छोटी सी कंपनी ट्रेंट लिमिटेड है. इस कंपनी को आम जनता बहुत कम ही जानती होगी, लेकिन स्टॉक मार्केट में इस के शेयर ने धूम मचा रखी है. इस कंपनी के शेयर ने पिछले पांच सालों के दौरान निवेशकों को पांच गुना से अधिक का रिटर्न दिया है. कई निवेशक ऐसे हैं, जो ट्रेंट लिमिटेड का शेयर खरीदने के बाद करोड़पति बन गए. इस कंपनी ने निवेशकों के एक लाख रुपये को करीब 7.5 करोड़ रुपये में बदल दिया.

ट्रेंट लिमिटेड के शेयर में उछाल की संभावना

शेयर बाजार में सोमवार 7 अक्टूबर 2024 को टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड का शेयर हालांकि एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) में 0.13% गिरकर 7,343.40 पहुंच गया है. लेकिन सुबह 9.15 बजे बाजार खुलने के साथ ही करीब 9.30 बजे के यह 7,498.20 रुपये प्रति शेयर की हाई पर पहुंच गया था. कंपनी का मार्केट कैप 2.61 लाख करोड़ रुपये है. इसकी प्राइस अर्निंग रेशियो (पी/ई रेशियो) 153.02 है. प्रमुख विश्लेषकों ने टाटा समूह के 4 ऐसे स्टॉक चुने हैं, जिनमें उछाल की संभावना दिख रही है. ये स्टॉक्स में ट्रेंट लिमिटेड भी शामिल है. इन विश्लेषकों ने शेयर खरीदने की सलाह दी है.

विश्लेषकों ने दी ट्रेंट लिमिटेड का शेयर खरीदने की सलाह

बाजार विश्लेषक सिटी ग्रुप ने ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों को 9250 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने का सुझाव दिया है. विश्लेषक ने इस शेयर को अपनी पूरे एशिया में हाई-कनविक्शन फोकस सूची में शामिल किया है. विश्लेषक ने कहा कि ट्रेंट अपने अन्य पायलट प्रोजेक्ट्स जैसे कि एमआईएसबीयू, समोह और एमएएस के साथ अपने संयुक्त उद्यम को आगे बढ़ाने के लिए अच्छी स्थिति में है.

ट्रेंट लिमिटेड के शेयर ने 146% रिटर्न

ट्रेंट लिमिटेड के शेयर ने साल 2024 की जनवरी से लेकर अब तक निवेशकों को करीब 146 फीसदी रिटर्न दिया है. 1 जनवरी 2024 को इसके शेयर की कीमत करीब 3002 रुपये थी. अगर आपने 1 जनवरी को इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते, तो आज वह एक लाख रुपये 2.46 लाख रुपये हो चुके होते. यानी आपको करीब 9 महीने में ही 1.46 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता.

इसे भी पढ़ें: SIP से मोटी कमाई का ये है सीक्रेट प्लान, सिर्फ 3000 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपये

5 साल में 1400% की उछाल

ट्रेंट लिमिटेड के शेयर ने 5 साल में निवेशकों को छप्परफाड़ पैसा दिया है. इन 5 साल में इसने निवेशकों को 1400% से ज्यादा रिटर्न दिया है. अगर आपने 5 साल पहले ट्रेंट के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते, तो आज इनकी वैल्यू 15 लाख रुपये हो चुकी होती. यानी 5 साल में आपकी रकम 15 गुनी बढ़ चुकी होती.

डिस्क्लेमर: प्रभात खबर किसी को किसी कंपनी के शेयर में निवेश की सलाह नहीं देता. यह बाजार जोखिमों और नियमों के अधीन है. किसी एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही उचित कदम उठाएं.

इसे भी पढ़ें: RBI Repo Rate: लोन सस्ता करेगा आरबीआई या त्योहार करेगा फीका? फैसला 9 अक्टूबर को

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें