Rath Yatra: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 20 जून को, खरसावां में अक्षय तृतीया के दिन रथ निर्माण के लिए हुई पूजा
Rath Yatra 2023 Date|खरसावां में भी रथ यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली जाती है. खरसावां के हरिभंजा में स्थित जगन्नाथ मंदिर में इसके लिए अक्षय तृतीया के दिन विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इसके बाद ही रथ के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होती है.
खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (Rath Yatra 2023 Date) इस साल 20 जून को होगी. झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची के साथ-साथ सरायकेला-खरसावां (Seraikela-Kharsawan District) जिले के खरसावां में भी रथ यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली जाती है. खरसावां के हरिभंजा में स्थित जगन्नाथ मंदिर में इसके लिए अक्षय तृतीया के दिन विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इसके बाद ही रथ के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होती है.
अक्षय तृतीया से ही शुरू होता है रथ का निर्माण
इस परंपरा का निर्वहन करते हुए अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya 2023) पर रविवार को खरसावां व हरिभंजा (Haribhanja Kharsawan) के जगन्नाथ मंदिरों में विशेष पूजा की गयी. मंदिरों में प्रभु जगन्नाथ की पूजा-अर्चना के साथ रथ निर्माण के लिए पूजा की गयी. अक्षय तृतीया को ही ओडिशा के पुरी (Puri Odisha) समेत विभिन्न जगन्नाथ मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रथ का निर्माण कार्य शुरू करने की परंपरा है.
Also Read: Jharkhand : साढ़े तीन सौ साल से आयोजित हो रही खरसावां में प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा
जगन्नाथ मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-हवन
जगन्नाथ मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडितों ने पूजा व हवन किया. पुरोहित ने पहले रथ के चक्के की पूजा की. इसके बाद कुल्हाड़ी से लकड़ी के टोना को काट कर रथ निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत की. लोगों में प्रसाद का भी वितरण किया गया. मान्यता है कि अक्षय तृतीय के साथ ही प्रभु जगन्नाथ के वार्षिक रथ यात्रा की तैयारी शुरू हो जाती है.
वार्षिक स्नान यात्रा 4 जून को
मालूम हो कि इस वर्ष रथ यात्रा का आयोजन 20 जून को होगा. प्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व बड़े भाई बलभद्र के साथ रथ पर सवार होकर नौ दिनों के लिए श्रीगुंडिचा मंदिर जायेंगे. रथ यात्रा से एक दिन पूर्व प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व देवी सुभद्रा का नेत्र उत्सव सह नव यौवन दर्शन होगा. इससे पूर्व 4 जून को प्रभु जगन्नाथ का वार्षिक स्नान यात्रा होगी.
Also Read: जगन्नाथपुरी के तर्ज पर निकलेगी सरायकेला-खरसावां में रथयात्रा, ‘राजा’ लगाएंगे झाड़ू, तब रवाना होगा रथ
रथ यात्रा 2023 के कार्यक्रम
-
देवस्नान पूर्णिमा : 4 जून 2023
-
नेत्र उत्सव : 19 जून 2023
-
गुंडिचा रथयात्रा : 20 जून 2023
-
हेरा पंचमी : 24 जून 2023
-
बाहुड़ा यात्रा : 29 जून 2023