Ration Card : झारखंड के जामताड़ा में ई-पॉस से राशन लेने में क्यों हो रही है परेशानी, बैरंग क्यों लौट रहे लाभुक
ग्रामीणों का कहना है कि तकनीकी सुविधा तो यहां दे दी गई, लेकिन नेटवर्क का कोई ठिकाना नहीं. नेटवर्क मिला तो ठीक, नहीं तो ग्रामीणों को सरकारी राशन दुकान का चक्कर काटते रहना पड़ता है.
Ration Card Jharkhand, जामताड़ा न्यूज (उमेश कुमार) : झारखंड सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों में प्वाइंट ऑन सेल (पॉस) मशीन से राशन देने की व्यवस्था की है, लेकिन कई क्षेत्रों में यह सुविधा परेशानी का सबब बन गई है. कई ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को इस तकनीकी सुविधा के कारण राशन से वंचित होना पड़ रहा है. यहां तक कि जामताड़ा जिले में कई दिनों से पॉस मशीन से राशन वितरण की इस प्रणाली से लोग परेशान हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि तकनीकी सुविधा तो यहां दे दी गई, लेकिन नेटवर्क का कोई ठिकाना नहीं. नेटवर्क मिला तो ठीक, नहीं तो ग्रामीणों को सरकारी राशन दुकान का चक्कर काटते रहना पड़ता है. इधर, जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा जामताड़ा के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया एवं मीडिया प्रभारी देव कुमार साहू ने संयुक्त रूप से बताया कि पूरे जिले में सभी प्रखंड ग्रामीण क्षेत्रों में ई-पॉस मशीन सर्वर एवं नेटवर्क पूरी तरह बाधित है. जिसके चलते प्रधानमंत्री गरीब खाद्यान्न योजना मुफ्त अनाज का वितरण बाधित है.
Also Read: World Tourism Day 2021: झारखंड पर्यटकों के लिए खुशखबरी, 176 दिनों बाद फिर खुल रहा बेतला नेशनल पार्क
पीडीएस दुकानदार एवं कार्डधारी लाभुक दुकानों में घंटों इंतजार करने के बाद बिना राशन लिए वापस हो जाते हैं. दुकानदार और कार्ड धारी के बीच मनमुटाव की स्थिति हो जाती है. जिला प्रशासन एवं रांची एनआरसी से मांग की गयी है कि अविलंब ई-पॉस मशीन का सर्वर एवं नेटवर्क ठीक करवाया जाए, ताकि लाभुकों को समय में खाद्यान्न वितरण किया जा सके. वहीं संघ के जिला उपाध्यक्ष शिरोमणि यादव, कृष्ण महतो ,महेंद्र यादव, कृष्णा मुर्मू ,नजरुल अंसारी, सौरव कुमार मंडल ने सर्वर को दुरूस्त करने की मांग की है.
Also Read: भारत बंद का झारखंड में कैसा रहा असर, राजनीतिक दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने कैसे जताया विरोध
इस संदर्भ में इंचार्ज अभिनव कुमार ने बताया कि रांची एनआईसी से सर्वर एवं नेटवर्क खराबी की सूचना प्राप्त हुई है. जल्द इसे दुरूस्त करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि राशन उठाव करने में कार्डधारियों को सुविधा हो सके.
Posted By : Guru Swarup Mishra