Loading election data...

Ration In Jharkhand : कोरोना काल में भी राशन की कालाबाजारी, गरीबों के निवाले पर ऐसे डाल रहे डाका, डोर स्टेप डिलीवरी एजेंसी व 2 राशन डीलरों को शोकॉज, पढ़िए राशन घोटाला का कैसे हुआ खुलासा

Ration In Jharkhand, सरायकेला न्यूज (प्रताप मिश्रा) : कोरोना काल में लोग खुलकर गरीबों की मदद कर रहे हैं, वहीं सरायकेला प्रखंड में सरकारी राशन वितरण में गरीबों का ही हक मारा जा रहा है व उनके अनाज की कालाबाजारी की जा रही है. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. डीलर के पास अनाज पहुंचा ही नहीं और राशन का उठाव हो गया है. प्रखड में डोर स्टेप डिलीवरी का संचालन करने वाली एजेंसी द्वारा गोदाम से डीलर तक अनाज का उठाव किया गया, लेकिन डीलर तक अनाज पहुंचा ही नहीं. इस मामले में दो राशन डीलरों को शो कॉज किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2021 2:04 PM
an image

Ration In Jharkhand, सरायकेला न्यूज (प्रताप मिश्रा) : कोरोना काल में लोग खुलकर गरीबों की मदद कर रहे हैं, वहीं सरायकेला प्रखंड में सरकारी राशन वितरण में गरीबों का ही हक मारा जा रहा है व उनके अनाज की कालाबाजारी की जा रही है. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. डीलर के पास अनाज पहुंचा ही नहीं और राशन का उठाव हो गया है. प्रखड में डोर स्टेप डिलीवरी का संचालन करने वाली एजेंसी द्वारा गोदाम से डीलर तक अनाज का उठाव किया गया, लेकिन डीलर तक अनाज पहुंचा ही नहीं. इस मामले में दो राशन डीलरों को शो कॉज किया गया है.

सबसे आश्चर्य की बात ये है कि डीलर को पता ही नहीं है कि उसके राशन (माल) का उठाव हो गया है और उसकी कालाबाजारी भी हो गई है. मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने राशन डीलर से राशन रेगुलर नहीं मिलने की शिकायत कांग्रेस जिलाध्यक्ष छोटराय किस्कू से की तो उन्होंने इसकी जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी. तहकीकात करने पर पता चला कि उक्त डीलर का आवंटन 6 मई को ही करीब 45 क्विंटल खाद्यान्न निर्गत किया जा चुका है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड के इन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, हल्की बारिश के साथ वज्रपात की आशंका, पढ़िए मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

जब कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने डीलर गणेश तिउ से जानाकरी हासिल की तो उन्होंने राशन के उठाव के संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं होने की बात कही. राशन की कालाबाजारी होने की आशंका पर जिलाध्यक्ष किस्कू ने एसडीओ रामकृष्ण कुमार को इसकी जानकारी दी और मामले की जांच करने का आग्रह किया. मामले पर एसडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरायकेला बीडीओ को जांच का आदेश दिया, ताकि दोषियों पर कार्रवाई की जा सके.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : कोरोना के खिलाफ जंग में Rail व SAIL की है ‘पवनपुत्र’ की भूमिका, UP समेत देश के इन 8 राज्यों को ऑक्सीजन की संजीवनी दे रही BSL

अनाज की कालाबाजारी की सूचना पर बीडीओ मृत्युंजय कुमार प्रखंड के कृष्णपुर पहुंचे व डीलर गणेश तिउ से अनाज के उठाव के बारे में जानाकरी हासिल की. डीलर द्वारा बताया गया कि राशन के उठाव को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं है. आवंटन नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों को अनाज का वितरण नहीं किया गया है.

Also Read: झारखंड के पलामू में सड़क हादसे में दो लोग घायल, एक की हालत गंभीर, हिरासत में कार ड्राइवर

सरकार द्वारा कालाबाजारी रोकने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी के तहत डीलर तक अनाज पहुंचाना होता है. अनाज पहुंचाने वाले वाहन में जीपीएस सिस्टम लगा रहना अनिवार्य है. जीपीएस सिस्टम लगे वाहन में अनाज पहुंचाने से वाहन की मॉनिटरिंग होती है, ताकि राशन की कालाबाजारी पर अंकुश लगाया जा सके. गोदाम से उठाव होना व डीलर तक अनाज नहीं पहुचना कई सवाल खड़े करता है. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि एसडीओ के निर्देश पर जांच की गई. इसमें पाया गया कि अनाज डीलर के यहां नहीं पहुंचा है और दूसरे डीलर तक पहुंचा दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है और एमओ को गोदाम के मिलान से लेकर रजिस्टर के जांच का निर्देश दिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के इन दो प्रस्तावों को दी स्वीकृति, वेतन की राशि व अवधि विस्तार को मंजूरी

सरायकेला के बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच करते हुए डोर स्टेप डिलीवरी के एजेंसी व दोनों डीलर को शो कॉज किया गया है. साथ ही 24 घंटे के अंदर जबाब देने को कहा गया है. पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी एमओ को दी गयी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद प्राथमिकी की कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Happy Mother’s Day 2021 : झारखंड के धनबाद में इन मांओं का दर्द सुनकर आपकी आंखों से छलक जायेंगे आंसू, संतान की सतायी मांएं आज भी दे रहीं दुआएं

सरायकेला खरसावां के कांग्रेस जिलाध्यक्ष छोटराय किस्कू ने कहा कि कोरोना काल में गरीबो के अनाज की कालाबाजारी करना बहुत बड़ा अपराध है. मामले पर प्रथम दृष्टया डोर स्टेप डिलीवरी करने वाली एजेंसी दोषी है. उस पर प्राथमिकी व निलंबन की कार्रवाई की जाये. राशन कालाबाजारी मामले से विभागीय मंत्री को भी अवगत कराया जाएगा.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : सखी मंडल की 23 लाख दीदियां कोरोना वॉरियर्स के रूप में ग्रामीणों को कर रहीं जागरूक, दुमका की सावित्री दीदी ने 100 से अधिक लोगों को लगवाये टीके

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version