Loading election data...

चीन में चमगादड़ की बिक्री शुरू, भड़कीं रवीना टंडन, बोलीं-सबक नहीं सीखा…

Raveena Tandon Tweet : दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कई देशों में लॉकडाउन चल रहा है. सड़कों पर सन्‍नाटा पसरा है और लोगों के दिलों में डर. चीन के वुहान शहर से फैला यह वायरस पूरे देश में तबाही मचा रहा है. बावजूद इसके चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

By Budhmani Minj | March 30, 2020 6:59 PM
an image

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कई देशों में लॉकडाउन चल रहा है. सड़कों पर सन्‍नाटा पसरा है और लोगों के दिलों में डर. चीन के वुहान शहर से फैला यह वायरस पूरे देश में तबाही मचा रहा है. बावजूद इसके चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि वहां पर चमगादड़, बिल्ली, कुत्ते और मेंढक के मांस की बिक्री फिर शुरू हो गई है. इसे लेकर रवीना टंडन ने एक ट्वीट किया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

रवीना टंडन ने अपने ट्वीट में कहा कि इंसान ने अभी तक अपने हिस्‍से का सबक नहीं सीखा है. उन्‍होंने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है,’ इंसानों ने अपने हिस्‍से के सबक नहीं सीखे, हालांकि इसकी बहुत बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी. एक बार अपनी बर्बर प्रथाओं की ओर रुख किया है. चीन दुनिया में पशु-दुर्व्यवहार और वन्यजीव अपराध के लिए सबसे खराब देश है.’

इससे पहले रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था. उन्‍होंने कैप्शन में लिखा, क्या आपने कभी किसी बिल्ली को नो कहते सुना है. मेरी बिल्ली पूमा नहाने से मना कह रही है. लेकिन लॉकडाउन के दौरान घर के अंदर रहने के लिए पूरी तरह से सहमत है.’ अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उनकी बिल्ली पूमा को नहाना पसंद नहीं है.

बीते दिनों अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान आप घर पर क्या-क्या काम कर सकते हैं ? उन्होंने कहा था,’ आपसे अपील और विनती है कि इस वक्त सुरक्षा बेहद जरूरी है. इसलिए जरूरी है कि आप अपने परिवार के साथ घर पर ही रहें. हम घर पर रहकर बहुत सारी चीजें कर सकते हैं. किताबें पढ़ सकते हैं. फिल्में देख सकते हैं. घर में बच्चों के साथ कई खेल खेल सकते हैं. बच्चें भी ऑनलाइन एप के जरिए पढ़ाई कर सकते हैं. फैमिली के साथ समय बिताए जिसे हम फैमिली बॉन्डिंग कहते हैं. बुजुर्गों के साथ बैठे और उनकी पुरानी कहानियां सुनें. आपको बहुत मजा आयेगा.’

उन्‍होंने कनिका कपूर के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने को लेकर भी खुल कर अपनी राय रखी थी. रवीना टंडन ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कहा था कि,’ इस बारे में कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब कनिका ही बेहतर तरीके से दे सकती हैं. इस मामले पर कई तरह की विरोधी बातें सामने आई हैं. कोई नहीं कह सकता है कि वास्तव में उस समय परिस्थिति क्या थी. क्या अथॉरिटीज ने उन्हें (कनिका) ठीक से चेक किया या नहीं या वह सच में इस बारे में झूठ बोल रही हैं कि उस समय उन्हें बुखार नहीं था.’

Exit mobile version