18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कांग्रेस कार्यालय का किराया दीजिए, फिर जनता से वादा कीजिए’- रवि किशन का प्रियंका गांधी पर बड़ा हमला

UP News in Hindi: गोरखपुर के राप्तीनगर विस्तार स्थित मानबेला में पीएम शहरी आवास योजना के तहत बनाए गए 1500 घरों की प्रतीकात्मक चाबी सौंपने के कार्यक्रम के दौरान रवि किशन ने प्रियंका गांधी के ऊपर तीखा प्रहार किया.

गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर बड़ा हमला बोला है. रवि किशन ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय लेती है, लेकिन उसका किराया नहीं चुकाती है और बाद में मकान मालिक किराए लेने के लिए इधर उधर भटकते रहते हैं. रवि किशन ने ये बातें एक कार्यक्रम के दौरान कही.

गोरखपुर के राप्तीनगर विस्तार स्थित मानबेला में पीएम शहरी आवास योजना के तहत बनाए गए 1500 घरों की प्रतीकात्मक चाबी सौंपने के कार्यक्रम के दौरान रवि किशन ने प्रियंका गांधी के ऊपर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि गोरखपुर के सांसद होने के नाते मेरे पास एक मकान मालिक का वीडियो आया है. जिसने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि 2019 से उसको किराया नहीं मिला. जिसके कारण उसने कांग्रेस कार्यालय में ताला जड़ दिया है.

रवि किशन ने आगे कहा कि प्रियंका जी हम गोरखपुर के सांसद होने के नाते, आपसे विनती करते हैं. कि पहले आप हमारी जनता का पैसा वापस कर दीजिए उसके बाद जो अपने वायदे जनता से किया उसको पूरा करिएगा.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राजसभा सांसद जयप्रकाश निषाद, विधायक राधामोहन दास अग्रवाल, विपिन सिंह, शीतल पांडेय, फतेह बहादुर सिंह, महेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे.

Also Read: मोदी-योगी की तस्वीर वायरल, अखिलेश यादव बोले- सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है, बेमन से कंधे पर हाथ रख…

कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान रवि किशन ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि आमगढ़ की जनता उनको खोज रही है कि अखिलेश जी कहां हैं. रवि किशन अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बस ऊंची हो जाने से और भीड़ आ जाने से वोट नहीं मिलता. यह सब वोट बीजेपी को मिलेगा.

इनपुट: अभिषेक पांडेय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें