गोरखपुर में मेट्रो और फरारी गाड़ी तो चलेगी, लेकिन गुंडई नहीं चलेगी, रवि किशन ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में मेट्रो चलेगी, फेरारी चलेगी, लेकिन गुंडई नहीं चलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2021 7:52 PM
an image

Gorakhpur News: गोरखपुर में मंगलवार को सांसद रवि किशन ने छठ के लिए बनाए गए घाटों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को व्यवस्था सुचारू रूप से कराने के लिए निर्देश दिए. राजघाट पर बने गुरु गोरक्षनाथ घाट के निरीक्षण के दौरान रवि किशन ने बताया कि वह मुख्यमंत्री के निर्देश पर गोरखपुर में छठ की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.

सांसद रवि किशन ने इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज दोपहर में अखिलेश यादव जी बयान दे रहे थे कि गोरखपुर में नाव चलेगी तो वह अखिलेश यादव को बताना चाहते हैं कि गोरखपुर में मेट्रो चलेगी, फरारी गाड़ी चलेगी, लेकिन गुंडाई नहीं चलेगी. माफिया राज नहीं चलेगा. इस दौरान रवि किशन ने दावा किया कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 350 सीट के साथ बहुमत मिलने वाला है.

Also Read: UP Election 2022: प्रियंका गांधी के आने से SP को नुकसान, BJP की सरकार तय- रवि किशन
गोरखपुर में मेट्रो और फरारी गाड़ी तो चलेगी, लेकिन गुंडई नहीं चलेगी, रवि किशन ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना 4

घाटों के निरीक्षण के दौरान सांसद रवि किशन को कुछ कमियां भी दिखायी दी, जिसे उन्होंने ठीक करने के निर्देश दिये. इसके बावजूद अगर बात करें गुरु गोरक्षनाथ घाट की तो इस घाट का 16 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया था, लेकिन रखरखाव के अभाव में यहां पर लगे मार्बल पत्थर अब टूटने लगे हैं. प्रशासन अभी तक मौन बना हुआ है.

Also Read: सपा में शामिल होने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचीं काजल निषाद, कहा- UP चुनाव में BJP का होगा सूपड़ा साफ
गोरखपुर में मेट्रो और फरारी गाड़ी तो चलेगी, लेकिन गुंडई नहीं चलेगी, रवि किशन ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना 5

गोरखपुर में कुछ दिन पहले ही नौकायान पर रवि किशन ने नया मकान लिया है. इस बारे में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गोरखपुर में भी उन्हें सीव्यू मकान मिल गया है. गोरखपुर के रामगढ़ ताल झील के सामने का जो मकान है, वह उन्हें मुंबई के सीव्यू मकान की तरह ही लगता है.

गोरखपुर के राजघाट के सुंदरीकरण के बाद यहां पर गुरु गोरक्षनाथ घाट बनाया गया है. जिस पर छठ के पर्व पर कल 50,000 से ज्यादा की भीड़ जुटने की संभावना है. इसी तैयारियों को देखने के लिए रवि किशन आज गोरखपुर के सभी घाटों पर पहुंचे थे और उनके साथ जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने घाट पर लगी बैरीकेडिंग को ठीक करने के निर्देश भी दिए.

रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय

Exit mobile version