13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surya Chalisa Paath on Sunday: हर रविवार को करें सूर्य चालीसा का पाठ, मिलेगा शुभफल

Surya Chalisa Paath on Sunday: अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य कमजोर है तो उसे अनेकोनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कहा जाता है कि जो व्यक्ति सूर्य देव की विधि-विधान और पूरे श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करता है और सूर्य चालीसा का पाठ करता है तो उस व्यक्ति का जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है.

Benefits Of Surya Chalisa Path: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है. इस दिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना की जाती है. कहा जाता है कि सूर्य की उपासना करने से मानसिक और शारीरिक सुख की प्राप्ति होती है.

क्यों करना चाहिए सूर्य भगवान की पूजा

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य कमजोर है तो उसे अनेकोनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं जिस जातक की कुंडली में भगवान सूर्य नारायण की स्थिति मजबूत है तो उसकी कीर्ति चारों दिशाओं में फैलती है. कहा जाता है कि जो व्यक्ति सूर्य देव की विधि-विधान और पूरे श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करता है और सूर्य चालीसा का पाठ करता है तो उस व्यक्ति का जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है.

सूर्य चालीसा के हैं कई फायदे

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है. इस दिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना की जाती है. कहा जाता है कि सूर्य की उपासना करने से मानसिक और शारीरिक सुख की प्राप्ति होती है. इसके अलावा सूर्य देव की कृपा से जातक को मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. ऐसे में सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन सूर्य चालीसा का पाठ जरूर करें. सूर्य चालीसा का पाठ करने से भगवान सूर्य की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

॥ दोहा ॥

कनक बदन कुण्डल मकर,मुक्ता माला अङ्ग.

पद्मासन स्थित ध्याइए,शंख चक्र के सङ्ग॥

॥ चौपाई ॥

जय सविता जय जयति दिवाकर!.सहस्रांशु! सप्ताश्व तिमिरहर॥

भानु! पतंग! मरीची! भास्कर!.सविता हंस! सुनूर विभाकर॥

विवस्वान! आदित्य! विकर्तन.मार्तण्ड हरिरूप विरोचन॥

अम्बरमणि! खग! रवि कहलाते.वेद हिरण्यगर्भ कह गाते॥

सहस्रांशु प्रद्योतन, कहिकहि.मुनिगन होत प्रसन्न मोदलहि॥

अरुण सदृश सारथी मनोहर.हांकत हय साता चढ़ि रथ पर॥

मंडल की महिमा अति न्यारी.तेज रूप केरी बलिहारी॥

उच्चैःश्रवा सदृश हय जोते.देखि पुरन्दर लज्जित होते॥

मित्र मरीचि भानु अरुण भास्कर.सविता सूर्य अर्क खग कलिकर॥

पूषा रवि आदित्य नाम लै.हिरण्यगर्भाय नमः कहिकै॥

द्वादस नाम प्रेम सों गावैं.मस्तक बारह बार नवावैं॥

चार पदारथ जन सो पावै.दुःख दारिद्र अघ पुंज नसावै॥

नमस्कार को चमत्कार यह.विधि हरिहर को कृपासार यह॥

सेवै भानु तुमहिं मन लाई.अष्टसिद्धि नवनिधि तेहिं पाई॥

बारह नाम उच्चारन करते.सहस जनम के पातक टरते॥

उपाख्यान जो करते तवजन.रिपु सों जमलहते सोतेहि छन॥

धन सुत जुत परिवार बढ़तु है.प्रबल मोह को फंद कटतु है॥

अर्क शीश को रक्षा करते.रवि ललाट पर नित्य बिहरते॥

सूर्य नेत्र पर नित्य विराजत.कर्ण देस पर दिनकर छाजत॥

भानु नासिका वासकरहुनित.भास्कर करत सदा मुखको हित॥

ओंठ रहैं पर्जन्य हमारे.रसना बीच तीक्ष्ण बस प्यारे॥

कंठ सुवर्ण रेत की शोभा.तिग्म तेजसः कांधे लोभा॥

पूषां बाहू मित्र पीठहिं पर.त्वष्टा वरुण रहत सुउष्णकर॥

युगल हाथ पर रक्षा कारन.भानुमान उरसर्म सुउदरचन॥

बसत नाभि आदित्य मनोहर.कटिमंह, रहत मन मुदभर॥

जंघा गोपति सविता बासा.गुप्त दिवाकर करत हुलासा॥

विवस्वान पद की रखवारी.बाहर बसते नित तम हारी॥

सहस्रांशु सर्वांग सम्हारै.रक्षा कवच विचित्र विचारे॥

अस जोजन अपने मन माहीं.भय जगबीच करहुं तेहि नाहीं ॥

दद्रु कुष्ठ तेहिं कबहु न व्यापै.जोजन याको मन मंह जापै॥

अंधकार जग का जो हरता.नव प्रकाश से आनन्द भरता॥

ग्रह गन ग्रसि न मिटावत जाही.कोटि बार मैं प्रनवौं ताही॥

मंद सदृश सुत जग में जाके.धर्मराज सम अद्भुत बांके॥

धन्य-धन्य तुम दिनमनि देवा.किया करत सुरमुनि नर सेवा॥

भक्ति भावयुत पूर्ण नियम सों.दूर हटतसो भवके भ्रम सों॥

परम धन्य सों नर तनधारी.हैं प्रसन्न जेहि पर तम हारी॥

अरुण माघ महं सूर्य फाल्गुन.मधु वेदांग नाम रवि उदयन॥

भानु उदय बैसाख गिनावै.ज्येष्ठ इन्द्र आषाढ़ रवि गावै॥

यम भादों आश्विन हिमरेता.कातिक होत दिवाकर नेता॥

अगहन भिन्न विष्णु हैं पूसहिं.पुरुष नाम रवि हैं मलमासहिं॥

॥ दोहा ॥

भानु चालीसा प्रेम युत,गावहिं जे नर नित्य. सुख सम्पत्ति लहि बिबिध,होंहिं सदा कृतकृत्य॥

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें