11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBSE Rajasthan Board Exam 2024: जारी हो गया राजस्थान बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल? जानें सच्चाई

RBSE Rajasthan Board Exam 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने आज सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही एक फर्जी डेटशीट के खिलाफ चेतावनी जारी की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा की डेट शीट इसी सप्ताह जारी कर दी जाएगी.

RBSE Rajasthan Board Exam 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई), अजमेर ने आज सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही एक फर्जी डेटशीट के खिलाफ चेतावनी जारी की. अजमेर बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट किया, “राजस्थान बोर्ड ने अभी तक किसी भी प्रकार का (टाइम टेबल) जारी नहीं किया है, कृपया (फर्जी टाइम टेबल) पर ध्यान न दें.”

RBSE Rajasthan Board Exam 2024: पिछले साल कब शुरू हुई थी परीक्षाएं

आपको बता दें पिछले साल 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चली थी. परीक्षा का समय सुबह 8.45 बजे से 11.30 बजे तक था. वहीं राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित की गईं थी.

पिछले साल यानी 2023 में कक्षा 10वीं में 90.49 फीसदी लड़के और लड़कियां हुए थे. लड़कियों का पास प्रतिशत 91.3 फीसदी और लड़कों का 89.78 प्रतिशत दर्ज किया गया था. वहीं कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 92.35 प्रतिशत, साइंस और काॅर्मस में 95.65 स्टूडेंट्स पास हुए थे.

राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की लिखित परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होकर 15 अप्रैल 2024 तक चलेंगी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी के अंत कर आयोजित किया जाएगा. अभी तक आरबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के लिए विस्तृत टाइम टेबल नहीं जारी किया है.

Rajasthan Board Exam 2024: कब आएगी डेट शीट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा की डेट शीट इसी सप्ताह जारी कर दी जाएगी. हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा. स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से इन स्टेप्स में राजस्थान बोर्ड डेट शीट 2024 डाउनलोड कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें