Loading election data...

RBSE Rajasthan Class 5th result 2023: राजस्थान कक्षा 5वीं के रिजल्ट rajshaladarpan.nic.in पर जारी, direct link

RBSE Rajasthan Class 5th result 2023: राजस्थान बोर्ड कक्षा 5 के नतीजे rajshaladarpan.nic.in पर आज दोपहर 1:30 बजे जारी कर दिये गये. रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र और अभिभावक जरूरी क्रेडेंशियल की मदद से परिणाम आसानी से चेक कर सकते हैं. रिजल्ट से जुड़े सभी जरूरी जानकारी और लेटेस्ट अपडेट, डायरेक्ट लिंक.

By Anita Tanvi | June 1, 2023 3:17 PM

RBSE Rajasthan Class 5th result 2023 out: राजस्थान शिक्षा निदेशालय ने आज, 1 जून को दोपहर 1:30 बजे कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये. परीक्षा में 97.30% फीसदी बच्चे पास हुए हैं. छात्र/अभिभावक रोल नंबर का उपयोग करके शाला दर्पण पोर्टल – rajshaladarpan.nic.in पर मार्क्स देख सकते हैं. राजस्थान के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन नतीजों की घोषणा की. इस साल, लगभग 14 लाख राजस्थान कक्षा 5 बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं. शाला दर्पण पोर्टल के अलावा, राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा के परिणाम rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर भी चेक किये जा सकते हैं.

RBSE Rajasthan Class 5th result 2023: राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट डायरेक्ट लिंक

Rajasthan board Class 5th result 2023 direct link

परिणाम दिनांक: 1 जून, 2023

रिजल्ट का समय: दोपहर 1:30 बजे.

RBSE Rajasthan Class 5th result 2023: 97.30% फीसदी बच्चे पास

राजस्थान शिक्षा विभाग ने आरबीएसई कक्षा पांचवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार परीक्षा में 97.30% फीसदी बच्चे पास हुए हैं. राजस्थान बोर्ड 5वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट्स rajshaladarpan.nic.in पर देखे जा सकते हैं.

RBSE Rajasthan Class 5th result 2023: रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स

  1. rajshaladarpan.nic.in

  2. rajeduboard.rajasthan.gov.in

  3. rajresults.nic.in

RBSE Rajasthan Class 5th result 2023: 14 लाख से अधिक छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार

स साल, 14,68,130 छात्र राजस्थान कक्षा 5 की अंतिम परीक्षा में शामिल हुए हैं. राजस्थान के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला दोपहर 1:30 बजे कक्षा 5 के नतीजे घोषित करेंगे.

RBSE Rajasthan Class 5th result 2023: इन दो तरीकों से चेक कर सकते हैं रिजल्ट

राजस्थान कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम देखने के दो तरीके हैं:

रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना

रोल नंबर और जिले के नाम का उपयोग करना

RBSE Rajasthan Class 5th result 2023: मोबाइल से रिजल्ट चेक करने का तरीका

अपने फोन का इंटरनेट ब्राउजर खोलें.

सर्च बार पर बोर्ड की वेबसाइट का नाम टाइप करें.

बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं और कक्षा 5 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

अपनी ब्रांच टाइप करें और लॉगिन करें.

सबमिट करें और परिणाम देखें.

RBSE Rajasthan Class 5th result 2023: रिजल्ट कैसे चेक करें

  • आधिकारिक साइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध आरबीएसई 5वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।.

  • परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Next Article

Exit mobile version