16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

500 रुपये से भी कम कीमत में आपका हो सकता है 108MP कैमरावाला Realme का यह स्मार्टफोन, यहां जानें जरूरी डीटेल

Realme C53 Discount Offers: अगर आप भी इस समय कम बजट में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह स्टोरी आपके लिए ही है. बता दें Realme C53 स्मार्टफोन को आप इस समय ऑफर्स का फायदा उठाकर 500 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

Realme C53 Discount Offers: रियलमी के स्मार्टफोन्स इंडियन बायर्स द्वारा काफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं, इनके स्मार्टफोन्स में आपको कीमत के हिसाब से काफी जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल जाते हैं. बता दें रियलमी के पोर्टफोलियो में अपने ग्राहकों के लिए एंट्री सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं और ग्राहक इनमें से अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से कोई भी एक स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी रियलमी ब्रैंड को पसंद करते हैं और इस समय अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको Realme C53 स्मार्टफोन और उसपर दिए जाने वाले ऑफर्स की डीटेल्ड जानकारी देने वाले हैं. बता दें ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन इस समय काफी ज्यादा डिस्काउंट के साथ सेल के लिए अवेलेबल कराया गया है. बता दें फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन को 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ पेश किया गया है. केवल यहीं नहीं, इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर्स और बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. चलिए इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Realme C53 Specifications

Realme C53 स्मार्टफोन के स्पेक शीट पर नजर डालें तो इसमें आपको एक बड़ा 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें यह एक IPS LCD डिस्प्ले है और 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 560 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ आता है जिसकी वजह से आप इसका इस्तेमाल आउटडोर कंडीशंस में भी बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं. यह स्मार्टफोन रियलमी UI पर बेस्ड हैं. परफॉरमेंस के लिहाज से देखा जाए तो कंपनी ने इसमें UniSoc T612 चिपसेट का इस्तेमाल हैं. बेहतर ग्राफ़िक्स परफॉरमेंस के लिए इसमें Mali-G57 GPU का इस्तेमाल किया गया है. आउट ऑफ़ द बॉक्स इस स्मार्टफोन को Android 13 के साथ पेश किया गया है.

Also Read: Vivo X100 सीरीज भारत में लॉन्च, iPhone 15 से बेहतर तस्वीरें कर सकता है क्लिक! सेल के दौरान होगी भारी बचत
Realme C53 Other Features

रियलमी के C53 बजट स्मार्टफोन के स्टोरेज ऑप्शंस पर नजर डालें तो, कंपनी ने इसमें 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया है. Realme C53 के कैमरा सेटअप की अगर बात करें तो इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इसमें 5,000mAh की बैटरी दी है और यह 18W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन के साइड में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Realme C53 Price and Offers

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना चुके हैं तो बता दें यह जो डिस्काउंट ऑफर है वह फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट पर दे रही है. वैसे तो इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है लेकिन फिलहाल फ्लिपकार्ट पर यह 2,000 रुपये की छूट के साथ अवेलेबल है. डिस्काउंट के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत घटकर 9,999 रुपये रह जाती है. फ्लिपकार्ट से अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो इसपर 9,999 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू कितनी होगी उसका फैसला आपके पुराने स्मार्टफोन के कंडीशन को देखते हुए तय किया जाएगा. ऑफर्स का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता फ्लिपकार्ट अपने बायर्स को इस स्मार्टफोन के साथ EMI का भी ऑप्शन दे रहा है. इसका फायदा उठाते हुए बायर्स इस स्मार्टफोन को 490 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकेंगे.

Also Read: Poco X6: मकर संक्रांति से पहले लॉन्च होगा पोको का नया स्मार्टफोन, यहां पाएं कीमत और फीचर्स की जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें