12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Smartphone Under 10K: 10 हजार से सस्ता स्मार्टफोन Realme Narzo N53 क्या खरीदने लायक है?

Realme Narzo N53 Review - 5000mAh की बैटरी और कई दमदार फीचर्स के साथ आये इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खूबी है इसका डिजाइन और रियर कैमरा सेटअप, जो आईफोन 14 प्रो मैक्स से बहुत हद तक मिलता-जुलता है.

Realme Narzo N53 Special Sale, Price, Offers, Availability: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने हाल ही में भारतीय बाजार में Realme Narzo N53 नाम से किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया है. 5000mAh की बैटरी और कई दमदार फीचर्स के साथ आये इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खूबी है इसका डिजाइन और रियर कैमरा सेटअप, जो आईफोन 14 प्रो मैक्स से बहुत हद तक मिलता-जुलता है. लेटेस्ट आईफोन वाले लुक के अलावा, 10 हजार रुपये की प्राइस रेंज में रियलमी इस स्मार्टफोन में और क्या-क्या ऑफर कर रही है, आइए जानें-

Realme Narzo N53 Display & Performance

Realme Narzo N53 में 6.74 इंच की FHD+IPS डिस्प्ले दी गई है. इस फोन की डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन है. डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. Realme Narzo N53 में Unisoc T612 4G प्रॉसेसर दिया गया है. इसके साथ 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज तक का सपोर्ट है. फोन का RAM 6GB और स्टोरेज 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. दोनों स्मार्टफोन Android 13 को सपोर्ट करते हैं.

Also Read: Redmi A2 and Redmi A2 Plus Review: Rs 5999 में आयी Redmi A2 सीरीज, दीवाना बना देंगे डिजाइन और फीचर्स
Realme Narzo N53 Camera & Battery

Realme N53 में 50MP का प्राइमरी और एक AI कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में 8MP का कैमरा दिया गया है. Realme Narzo N53 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. रियलमी का यह फोन 33W USB Type C चार्जिंग सपोर्ट से लैस है.

Realme Narzo N53 is 5G or Not?

Realme Narzo N53 स्मार्टफोन को 5G सपोर्ट नहीं मिलेगा. यह फोन 4जी नेटवर्क सपोर्ट करेगा. जमाना 5जी का है और अभी बाजार में आनेवाले हैंडसेट्स में ज्यादातर 5G सपोर्ट के ही साथ आ रहे हैं. ऐसे में रियलमी नार्जो एन53 में 5जी सपोर्ट न होना थोड़ा निराश कर सकता है. लेकिन 10 हजार के बजट में यह बुरा नहीं है.

Realme Narzo N53 Price & Availability

Realme N53 दो स्टोरेज वेरिएंट्स में आया है – 4GB + 64GB और 6GB + 128GB. फोन का बेस वेरिएंट 8,999 रुपये में और टॉप वेरिएंट 10,999 रुपये में आता है. Realme Narzo N53 की सेल Amazon पर 22 मई से शुरू है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें