Loading election data...

WB Assembly Election 2021: आसनसोल नॉर्थ सीट पर ISF को टिकट पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा

WB Assembly Election 2021: प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी से बात की जायेगी. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार को चुनाव के मैदान में उतारने और उसे टिकट देने की मांग की जायेगी. मांग यदि पूरी नहीं होती है, तो कांग्रेस के समर्थन से इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2021 2:36 PM

आसनसोल : पश्चिम बंगाल की आसनसोल नॉर्थ सीट पर इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) के उम्मीदवार के नाम की घोषणा होते ही स्थानीय कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा. गोधुली के निकट स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिला कमेटी से सदस्य विंसेंट व्हीलर ने पत्रकारों से कहा कि आसनसोल नॉर्थ सीट से आइएसएफ उम्मीदवार को टिकट देने का स्थानीय कांग्रेसी नेता व कर्मी विरोध कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी से बात की जायेगी. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार को चुनाव के मैदान में उतारने और उसे टिकट देने की मांग की जायेगी. मांग यदि पूरी नहीं होती है, तो कांग्रेस के समर्थन से इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा किया जायेगा.

आइएसएफ उम्मीदवार को कांग्रेसी कभी समर्थन नहीं करेंगे. मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फिरोज खान, आसनसोल साऊथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव साजिद अंसारी, आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक अल्पसंख्यक सेल के सचिव मोहम्मद जावेद आदि उपस्थित थे.

Also Read: ममता के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेता अभिषेक ने पुरुलिया में किया निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन, जानें क्यों

उल्लेखनीय है कि वाम मोर्चा और कांग्रेस के साथ आइएसएफ ने मिलकर पश्चिम बंगाल में संयुक्त मोर्चा बनाया था. इसी गठबंधन के तहत पश्चिमी बर्दवान जिला की नौ विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़ा किया जा रहा है. नौ में से पांच सीटें दुर्गापुर पूर्व, जामुड़िया, रानीगंज, पांडवेश्वर और आसनसोल साऊथ वाम मोर्चा को मिली.

वाम मोर्चा ने सभी सीटों पर उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी है. तीन सीट बाराबनी, कुल्टी और दुर्गापुर पश्चिम कांग्रेस के खाते में गयी, उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अभी नहीं हुई है. एक सीट आसनसोल नॉर्थ आइएसएफ को मिली है. सोमवार को आइएसएफ ने भी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी.

Also Read: दुर्गापुर में ममता की बैठक में पहुंचे विधायक विश्वनाथ पड़ियाल को गेट पर रोका, TMC सुप्रीमो ने नेताओं से कही यह बात

आइएसएफ उम्मीदवार के नाम की घोषणा होते ही आसनसोल में कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा. जिला कमेटी के सदस्य श्री व्हीलर ने बताया कि आसनसोल में कांग्रेस का जनाधार काफी मजबूत है. आसनसोल की किसी भी सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं दिया गया. कुछ दिनों पूर्व राज्य में अस्तित्व में आयी आइएसएफ पार्टी के उम्मीदवार को आसनसोल नॉर्थ में टिकट मिल गया.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की पार्टी होने के बावजूद आसनसोल में कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं होना दुर्भाग्यजनक है. पार्टी के कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं. आसनसोल नॉर्थ से कांग्रेस उम्मीदवार को टिकट देने की मांग आलाकमान से की जायेगी. मांग नहीं माने जाने पर कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा किया जायेगा.

जिलाध्यक्ष ने कहा-गठबंधन में सबकी मांगें नहीं होतीं पूरी

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देबेश चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य में कुछ सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार को टिकट नहीं मिलने पर कर्मियों में नाराजगी जरूर है. कांग्रेस का हर कर्मी यही चाहता है कि उसके इलाके में कांग्रेस उम्मीदवार को टिकट मिले. आसनसोल नॉर्थ सीट भी कांग्रेस के लिस्ट में शामिल थी. गठबंधन का अपना एक धर्म होता है, जिसमें हर किसी की मांग पूरी नहीं की जा सकती है.

Also Read: बंगाल को बर्बाद कर देगी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी, बर्दवान में बोले माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती

आलाकमान की सहमति से ही सभी सीटों का बंटवारा हुआ है. इसबात को सभी को समझना होगा. आसनसोल नार्थ सीट को लेकर कांग्रेस कर्मियों की नाराजगी की रिपोर्ट प्रदेश कमेटी को भेज दी गयी है. वहां से जैसा आदेश आयेगा, उसी आधार पर कार्य होगा.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version