साहिबगंज : रेबिका पहाड़िन हत्याकांड का एक और आरोपी सलीम अंसारी गिरफ्तार, गया जेल

साहिबगंज की रेबिका पहाड़िन हत्या मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सलीम अंसारी अपने चाचा के साथ मिलकर रेबिका की हत्या कर कई टुकड़ों में काट कर शव को फेंक दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2023 12:39 AM

Jharkhand Crime News: रेबिका पहाड़िन हत्याकांड मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. हत्याकांड के अंतिम नामजद आरोपी सलीम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी

इस संबंध में बाेरियो थाने में इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सलीम बोरियो-तीनपहाड़ मुख्य मार्ग से होकर बाइक से तीनपहाड़ की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने सशस्त्र बल के साथ छापेमारी कर धोगड़ा गांव समीप से सलीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. सलीम अंसारी ने रेबिका पहाड़िन का शव ठिकाने लगाने में संलिप्तता स्वीकार किया है.

चाचा के साथ मिलकर सलीम ने रेबिका की हत्या की थी

पुलिस के अनुसार, रेबिका हत्याकांड के बाद सलीम बोरियो से फरार हो गया था. वह गांव-गांव घूम कर फेरी का काम करता था. पुलिस को सलीम की तलाश थी. सलीम अंसारी ने रेबिका हत्याकांड के मुख्य आरोपी अपने चाचा मैनुल अंसारी के साथ मिलकर रेबिका पहाड़िन का कई टुकड़ों में कटा था. मालूम हो कि 16 दिसंबर, 2022 को रेबिका पहाड़िन की हत्या कर 28 से अधिक टुकड़ों में काट कर शव को फेंक दिया था.

Also Read: झारखंड की बेटी श्रद्धा ‘रेबिका पहाड़िन’ हत्याकांड में पति और सास समेत आठ गिरफ्तार, ऐसे फंसाया जाल में

ईद मनाने आया था सलीम

हत्याकांड के बाद सलीम ने अपना फोन नंबर बदल लिया था, ताकि पुलिस की तकनीकी टीम उसे ट्रेस नहीं कर सके. पुलिस के अनुसार, सलीम पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कालियाचक में छिपा था. सलीम पूर्व में हैदराबाद के अलेर में मजदूरी कार्य करता था. वे कभी कालियाचक तो कभी राधानगर और उधवा में अपना लोकेशन बदल रहा था. सलीम ईद मनाने बोरियो आया था. ईद के बाद वह बोरियो से बाहर निकलने के फिराक में था.

Next Article

Exit mobile version