13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेबिका हत्याकांड : दिलदार की मां और मेइनुल हक दो दिनों के रिमांड पर, पूछताछ में दिल दहला देने वाले खुलासे

साहिबगंज के बोरियो की रेबिका हत्याकांड में पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड दिलदार की मां मरियम को माना जा रहा है. वहीं, मेइनुल हक मोमिन और मेइनुल अंसारी ने रेबिका को जिंदा काट डाला था.

Jharkhand Crime News: साहिबगंज के बोरियो में रेबिका हत्याकांड मामले में गिरफ्तार दिलदार अंसारी की मां मरियम निशा और बस स्टैंड किरानी मेइनुल हक मोमिन को SIT ने रिमांड पर लिया है. गुरुवार को बोरियो इंस्पेक्टर राजेश कुमार और थाना प्रभारी जगरनाथ पान ने इन दोनों से थाने में घंटों पूछताछ की. पूछताछ के आधार पर मेइनुल हक की बेटी को भी घर से बुलाकर लाया गया. इसके बाद तीनों से बारी-बारी कई अहम सवाल पूछे गये. पूछताछ के बाद मिले सुराग पर पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली है कि शव बरामद होने के दिन शाम तीन बजे तक मुख्य आरोपी मेइनुल अंसारी (मरियम का भाई) बोरियो में मौजूद था.

रेबिका को जिंदा काट डाला

सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि रेबिका की हत्या से पूर्व मेइनुल हक मोमिन और मेइनुल अंसारी ने शराब पी. इसके बाद दोनों ने मिलकर रेबिका को जिंदा काट डाला. मौत के बाद मरियम निशा वहां से निकल कर घर चली गयी. मरियम ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए दोनों को 20 हजार रुपये एडवांस में दी थी. पुलिस के मुताबिक, इन दोनों से पूछताछ में कई राज सामने आ सकते हैं. हत्याकांड की मास्टरमाइंड दिलदार की मां मरियम को ही माना गया है. उसी के इशारे पर इन लोगों ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस ने मरियम से जाना वारदात की वजह

बताया जा रहा है कि एसआइटी ने न्यायालय से पांच दिन का रिमांड की अर्जी दी थी, लेकिन दो दिन का रिमांड स्वीकार किया गया. पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड में कई महत्वपूर्ण राज अभी सामने आना बाकी है. पुलिस ने सबसे पहले बस स्टैंड किरानी मेइनुल हक को न्यायालय के आदेश पर पूछताछ के लिए बुधवार को रिमांड पर लिया है. इसके साथ दिलदार की मां को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया. सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में दाेनों ने हत्याकांड में संलिप्तता से इंकार करते हुए पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया. पुलिस ने मेइनुल के घर से रेबिका की चप्पल, खून लगे कपड़े व अन्य चीजों की बरामदगी की बात बतायी तो दोनों टूट गये.

Also Read: साहिबगंज मर्डर केस : कड़ी सुरक्षा के बीच ताबूत में बंद रेबिका के खंडित शव का हुआ अंतिम संस्कार

मेइनुल हक की बेटी से भी हुई लंबी पूछताछ

हत्याकांड के अनुसंधान की कड़ी में गुरुवार को महिला दारोगा सुषमा कुमारी ने स्टैंड किरानी मेइनुल हक की बेटी को पूछताछ के लिए थाना लेकर आयी. पुलिस ने उसकी बेटी से लंबी पूछताछ की. पुलिस ने दिलदार का मामा मेइनुल अंसारी और उसके पिता के बीच के संबंध की जानकारी ली. उन दोनों का किसके साथ मिलना-जुलना होता था, उसके कौन-कौन सहयोगी हैं. कौन-कौन से लोग उसके पिता से मिलने घर आया करते थे आदि जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें