Jharkhand News : पलामू में टूटा बारिश के नौ साल का रिकॉर्ड, पूरे झारखंड में सामान्य बारिश… पढ़ें, झारखंड की टॉप 5 खबरें

पलामू ने जून माह में बारिश का पिछले नौ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस वर्ष जून में 300 मिमी से अधिक बारिश हुई है. पलामू और जमशेदपुर में रांची से भी अधिक बारिश हुई है. तो वहीं, झारखंड में कोरोना का मामला जून के शुरुआती हफ्ते में पीक पर पहुंच गया था, लेकिन माह के अंतिम सप्ताह में इसकी रफ्तार पर लगाम लगी. इधर, सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि राज्य सरकार कठोर निर्णय लेने पर विचार कर रही है. इसके तहत सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों को ही सरकारी नौकरी मिलेगी. तो वहीं, राज्य के कोडरमा और चतरा जिले में हुए कृषि घोटाले की निगरानी जांच 10 साल में भी पूरी नहीं हो सकी है. इधर, देवघर में ऐतिहासिक श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. फैसले के लिए तीन जुलाई की तिथि निर्धारित की. झारखंड की टॉप 5 खबरों में आज इन्हीं खबरों पर करेंगे विस्तार से चर्चा...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2020 5:10 AM

पलामू ने जून माह में बारिश का पिछले नौ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस वर्ष जून में 300 मिमी से अधिक बारिश हुई है. पलामू और जमशेदपुर में रांची से भी अधिक बारिश हुई है. तो वहीं, झारखंड में कोरोना का मामला जून के शुरुआती हफ्ते में पीक पर पहुंच गया था, लेकिन माह के अंतिम सप्ताह में इसकी रफ्तार पर लगाम लगी. इधर, सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि राज्य सरकार कठोर निर्णय लेने पर विचार कर रही है. इसके तहत सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों को ही सरकारी नौकरी मिलेगी. तो वहीं, राज्य के कोडरमा और चतरा जिले में हुए कृषि घोटाले की निगरानी जांच 10 साल में भी पूरी नहीं हो सकी है. इधर, देवघर में ऐतिहासिक श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. फैसले के लिए तीन जुलाई की तिथि निर्धारित की. झारखंड की टॉप 5 खबरों में आज इन्हीं खबरों पर करेंगे विस्तार से चर्चा…

पूरे झारखंड में सामान्य बारिश, पलामू में टूटा नौ साल का रिकॉर्ड

पलामू ने जून माह में बारिश का पिछले नौ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस वर्ष जून में 300 मिमी से अधिक बारिश हुई है. पलामू और जमशेदपुर में रांची से भी अधिक बारिश हुई है. पूरे राज्य में इन्हीं तीनों जिलों में जून में 300 मिमी से अधिक बारिश हुई.

Also Read: Weather News 2020 : पूरे झारखंड में सामान्य बारिश, पलामू में टूटा नौ साल का रिकॉर्ड, जानिये किस जिले में हुई कितनी बारिश
जून के शुरुआती हफ्ते में पीक पर रहा कोरोना, अंत में थमी रफ्तार

झारखंड में कोरोना का मामला जून के शुरुआती हफ्ते में पीक पर पहुंच गया था, लेकिन माह के अंतिम सप्ताह में इसकी रफ्तार पर लगाम लगी. जून के शुरुआती हफ्ते में कोरोना की संक्रमण दर जहां 10 प्रतिशत से अधिक हो गयी थी, वहीं यह घटकर अब दो प्रतिशत से नीचे आ गयी है.

Also Read: जून के शुरुआती हफ्ते में पीक पर रहा कोरोना, अंत में थमी रफ्तार, जून में 1769 पॉजिटिव मिले, 1553 लोग स्वस्थ भी हुए

सरकारी स्कूलों में पढ़नेवालों को ही सरकारी नौकरी : शिक्षा मंत्री

सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि राज्य सरकार कठोर निर्णय लेने पर विचार कर रही है. इसके तहत सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों को ही सरकारी नौकरी मिलेगी. शिक्षकों को 95 फीसदी गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त रखने की पहल की जा रही है.

Also Read: सरकारी स्कूलों में पढ़नेवालों को ही सरकारी नौकरी : शिक्षा मंत्री

कृषि घोटाले की निगरानी जांच 10 साल में भी पूरी नहीं हुई

राज्य के कोडरमा और चतरा जिले में हुए कृषि घोटाले की निगरानी जांच 10 साल में भी पूरी नहीं हो सकी है. विधानसभा के प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के तत्कालीन अध्यक्ष की शिकायत पर वर्ष 2009 में शुरू हुई निगरानी जांच की यह स्थिति है.

Also Read: कृषि घोटाला : कृषि घोटाले की निगरानी जांच 10 साल में भी पूरी नहीं हुई, जानिये कहां और कैसे हुआ था घोटाला
तीन जुलाई को श्रावणी मेला पर फैसला

देवघर में ऐतिहासिक श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई पूरी हुई, जिसके बाद झारखंड हाइकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. फैसले के लिए तीन जुलाई की तिथि निर्धारित की.

Also Read: Shrawani Mela 2020 : तीन जुलाई को श्रावणी मेला पर फैसला, इन लोगों ने रखा था अपना पक्ष

post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version