UP Chunav 2022: अलीगढ़ में रिकॉर्ड नामांकन, 24 ने भरे पर्चे, 14 ने लिए नामांकन पत्र
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आज अलीगढ़ में छठवें दिन 7 विधानसभाओं से 24 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे. वहीं 14 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदें.
Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. हर पार्टी अपने-अपने जीत की दावेदारी कर रही है. अलीगढ़ में चुनाव को लेकर आज रिकॉर्ड तोड़ नामांकन हुआ. छठवें दिन 7 विधानसभाओं से 24 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे. 14 लोगों ने नामांकन पत्र भी खरीदे.
7 विधानसभाओं से 24 ने भरे पर्चे
नामांकन के छठवें दिन अलीगढ़ की 7 विधानसभाओं में 24 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं इगलास से 1, खैर-छर्रा से 2-2, बरौली-अतरौली से 4-4, कोल से 5, शहर से 6 प्रत्याशियों ने नामांकन किए.
-
खैर से भाजपा के अनूप प्रधान, रालोद के भगवती प्रसाद
-
बरौली से रालोद के प्रमोद गौड़, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के हेमवंत सिंह चौहान, निर्दलीय अनार सिंह वर्मा, विनीत कुमार
-
अतरौली से बसपा के डॉ ओमवीर सिंह, आप के खेम सिंह, निर्दलीय सलीम ख़ान, राहुल सिंह
-
छर्रा से निर्दलीय अक्षय कुमार, भारतीय सुभाष सेना के राजेश शर्मा
-
कोल से भाजपा के अनिल पाराशर, भारतीय सुभाष सेना के साहब सिंह, बसपा के मो बिलाल, सपा के शाह इशहाक, निर्दलीय शिव प्रसाद
-
शहर से भाजपा की मुक्ता राजा, बसपा की रजिया खान, कांग्रेस के सलमान इम्तियाज, आप की मोनिका थापर, स्वराज्य न्याय पार्टी के विनोद सिंह, स्वतंत्र जनता पार्टी के राम गोपाल
-
इगलास से भाजपा के राजकुमार सहयोगी
6 दिन में 165 लोगों ने खरीदे नामांकन पत्र
अलीगढ़ से आज छठवें दिन अतरौली को छोड़ 6 विधानसभाओं से 14 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे. अब तक कुल 6 दिनों में 165 नामांकन पत्र बिके हैं.
-
खैर(2) – कांग्रेस 1, बसपा 1
-
बरौली (2) – आप 1, निर्दलीय 1
-
छर्रा(3) – निर्दलीय 3
-
कोल (2) – भाजपा 1, जन अधिकार पार्टी 1
-
शहर (4) – बहुजन मुक्ति पार्टी 1, निर्दलीय 3
-
इगलास (1)- निर्दलीय 1
अलीगढ़ का यह है चुनाव कार्यक्रम
कल 21 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 27 जनवरी तक नाम वापस कर सकते हैं. 10 फरवरी को मतदान होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़