Jharkhand News (गोपी कुंवर, लोहरदगा) : नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव अरुण कुमार रतन की टीम बुधवार को लोहरदगा पहुंची. इस दौरान नगर परिषद कार्यालय पहुंच कर अपर सचिव ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. संचालित विकास योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गयी और कई निर्देश भी दिये गये. उन्होंने विकास योजनाओं में तेजी लाने के साथ कार्यपालक पदाधिकारी समेत उपस्थित अधिकारियों को बकायेदारों से राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने की बात कही.
अपर सचिव श्री रतन ने कहा कि नगर परिषद अंतर्गत दुकान और मकानों के होल्डिंग टैक्स बकायेदारों की सूची अलग-अलग बनायी जाये और नियमित रूप से डोर टू डोर कलेक्शन की जाये. साथ ही शहर के सुंदरीकरण व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को लेकर टेंडर निकालकर योजनाओं का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें.
उन्होंने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता प्रबंधन सहित अन्य विकास योजनाओं की भी समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिये. इसके बाद नगर परिषद द्वारा शंख पिकेट के समीप निर्मित बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल, नगर भवन, बड़ा तालाब आदि योजनाओं का निरीक्षण कर कई निर्देश दिये.
Also Read: बदहाली की आंसू रो रहा लोहरदगा का पॉलिटेक्निक कॉलेज, करोड़ों रुपये थी लागत
अपर सचिव श्री रतन की टीम में नगर विकास के कार्यपालक अभियंता गौतम सिन्हा, सहायक अभियंता चंदन कुमार शामिल थे. लोहरदगा पहुंचने पर नगर परिषद की चेयरमैन अनुपमा भगत, उपाध्यक्ष रउफ अंसारी, कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, सिटी मैनेजर विजय कुमार ने उनकी अगवानी की.
Posted By : Samir Ranjan.