Indian Railways Recruitment: भारतीय रेल में होगी असिस्टेंट लोको पायलट के 238 पदों पर भर्ती 

सरकारी नौकरी की तलाश करनेवाले युवाओं के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट सेल बेहतरीन अवसर लेकर आया है. हाल में रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने असिस्टेंट लोको पायलट के 238 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में... 

By Prachi Khare | April 7, 2023 2:52 PM

Indian Railways Recruitment: भारतीय रेलवे की तरफ से असिस्टेंट लोको पायलट के 238 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 6 मई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद 238

असिस्टेंट लोको पायलट

  • सामान्य 120

  • अन्य पिछड़ा वर्ग 64

  • अनुसूचित जाति 36

  • अनुसूचित जनजाति 18

आप कर सकते हैं आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को मान्यताप्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए. अभ्यर्थी के पास फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, मिलराइट, मेंटेनेंस मेकेनिक, मेकेनिक (रेडियो एंड टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, मेकेनिक (मोटर व्हीकल), वायरमैन, ट्रेक्टर मेकेनिकल, डीजल मेकेनिक आदि ट्रेड में आइटीआइ या मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा की योग्यता होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.  

आयु सीमा

अभ्यर्थियों की आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई, 2023 के आधार पर की जायेगी. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

स्टाइपेंड

चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग पीरियड के दौरान 19,900 रुपये व 1900 रुपये ग्रेड-पे प्रतिमाह दिये जायेंगे.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट या लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा. 

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, जयपुर की वेबसाइट www.rrcjaipur.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तिथि : 6 मई, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.rrcjaipur.in/storeWebFiles/423_566625.pdf

Next Article

Exit mobile version