24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में रेडक्रॉस से एंबुलेंस लेने पर मरीजों को अब देना होगा शुल्क, जारी किया गया रेट चार्ट

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल कैंपस में लगने वाले एंबुलेंस की सुविधा मुफ़्त है. ऐसे में यहां एंबुलेंस शुल्क के दर का चिपका यह पर्चा कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग के दावों का मजाक उड़ा रहा है.

हाजीपुर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक कैंपस में चिपका एंबुलेंस रेट चर्चा का विषय बना हुआ है. यह पर्चा सदर अस्पताल कैंपस में बनी रेड क्रॉस सोसायटी की बिल्डिंग ब्लड बैंक में चस्पा किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस सेवा बिल्कुल मुफ्त है. हालांकि इस विषय में रेडक्रॉस द्वारा एंबुलेंस की देखरेख और मेंटेनेंस के लिए किराया लेने की बात बतायी गयी है, वहीं अस्पताल अधीक्षक ने पूरे मामले में जांच और कार्रवाई की बात कही है.

मालूम हो कि सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल कैंपस में लगने वाले एंबुलेंस की सुविधा नि:शुल्क है. ऐसे में यहां एंबुलेंस शुल्क के दर का चिपका यह पर्चा कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग के दावों का मजाक उड़ा रहा है. इस विषय में जब अस्पताल अधीक्षक डॉ एसके वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक, रेड क्रॉस सोसाइटी के अंडर में है. वह एक अलग संस्था है. फिर भी वह अस्पताल परिसर में है, ऐसे में पूरे मामले की जांच की जायेगी. अनियमितता साबित होने पर अवश्य कार्रवाई की जायेगी.

ब्लड बैंक के कोषाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने स्पष्ट तौर पर कहा कि राष्ट्रपति से एक एंबुलेंस मिला है, जिस एंबुलेंस का संचालन करना है. संचालन के लिए एंबुलेंस का खर्च होता है. पेट्रोल और ड्राइवर को पैसे देना होता है. उसके लिए एक कमेटी द्वारा प्रस्ताव पारित कर यह शुल्क रखा गया है. यह सूचना के पर्चा डाला गया है कि अगर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होता है तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं.

Also Read: वैशाली का एक टोला ऐसा, जहां फसल देख कर तय की जाती हैं शादियां
क्या लिखा है पर्चा में

चस्पा किए गए पर्चे पर स्पष्ट लिखा है कि आप सभी को सादर सूचित करना है कि रेड क्रॉस सोसाइटी हाजीपुर के द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का परिचालन प्रारंभ किया गया है. जिसकी दर तालिका निम्न है. हाजीपुर से पटना 15 सौ रुपये, हाजीपुर शहर में पांच सौ रुपये (पांच किमी तक) अन्य जगहों पर 25 रुपये प्रति किलोमीटर. इस विषय को लेकर सदर अस्पताल प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी के अपने- अपने तर्क हैं. जहां सदर अस्पताल प्रशासन की ओर से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गयी है, वहीं रेडक्रॉस इसे मेंटेनेंस चार्ज बता रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें