बिहार का सबसे अधिक रेड लाइट एरिया वाला जिला, करोड़ों का धंधा, दुबई तक भेजी जाती लड़की, जानें पूरी हकीकत
बिहार के एक ऐसे जिले के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे जहां सूबे के सबसे अधिक रेड लाइट एरिया हैं. यहां संचालिकाएं करोड़ों की मालकिन हैं और यहां से महिलाओं को दुबई भी भेजा जाता है. जानिये पूरी हकीकत के बारे में...
बिहार में एक जिला ऐसा भी है जो ऐसा इकलौता जिला है, जहां सबसे अधिक रेडलाइट एरिया सक्रिय रूप से संचालित है. यह जिला है पूर्णिया जहां वर्तमान में 10 रेडलाइट एरिया है, इनमें सर्वाधिक शहरी क्षेत्र में 6 रेडलाइट एरिया है. जानकार लोगों द्वारा दिये गये आंकड़े बताते हैं कि वर्तमान में 300 से अधिक महिलाएं जिस्मफरोशी के धंधे में संलिप्त हैं. इनमें तीन दर्जन के करीब नाबालिग लड़कियां हैं. हैरत की बात यह है कि शहरी क्षेत्र के कटिहार मोड़ के रेडलाइट एरिया में तीन विकलांग महिला है, जिनसे धंधा करवाया जा रहा है.
जानें कहां कितने सेक्स वर्कर देह व्यापार में सक्रिय
उपलब्ध जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के कटिहार मोड़ के रेडलाइट एरिया में 50, गुलाबबाग जीरोमाइल में 46, गुलाबबाग सुनौली चौक मुजरापट्टी में 48, शीशाबाड़ी में 20, कब्रिस्तान टोला में 15 एवं हरदा बाजार में 20 सेक्सवर्कर हैं. वहीं शहर से बाहर रौटा बाजार में 60, अनगढ़ में 40, बनमनखी में 50 एवं धमदाहा में 10 सेक्स वर्कर देह व्यापार में सक्रिय हैं. इन सभी रेडलाइट एरिया की संचालकों का एक दूसरे से सीधा संबंध है. जबकि कटिहार मोड़ और गुलाबबाग जीरोमाइल रेडलाइट एरिया के धंधेबाजों का बंगाल के पांजीपाड़ा और इस्लामपुर के रेडलाइट एरिया से सीधा संबंध है.
20 वर्ष में 75 से अधिक महिला संचालिका ने की करोड़ों की संपत्ति अर्जित
जिले के 10 रेडलाइट एरिया में लगभग 75 ऐसी महिलाएं हैं, जिन्होंने 15 से 20 वर्ष के दौरान करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. इनमें कई महिलाओं के बैंक खाते में भी लाखों रुपये जमा है. पूर्व में ये महिला सीधी तौर पर जिस्मफरोशी के धंधे में सक्रिय थी, लेकिन उम्र ढल जाने के बाद इन्होंने अपने संरक्षण में सेक्स वर्कर रख कर धंधा चलाने लगी. आलम यह है कि इनके न केवल शहरी क्षेत्र में जिले के कई कस्बाई इलाकों में जमीन है.
Also Read: Bihar: उलझे अधिकारी तो मासूम ने दिया इशारा, ड्रग इंस्पेक्टर के छिपाये 4 करोड़ तक पहुंची निगरानी की टीम
जिस्म फरोशी के धंधे में सक्रिय रह कर अकूत संपत्ति बनायी
धंधे से जुड़ी करोड़पति महिलाओं में कटिहार मोड़ में 10, गुलाबबाग जीरोमाइल में 8, मुजरापट्टी में 10, हरदा में 5, बनमनखी में 10, कब्रिस्तान टोला में 2, धमदाहा में 1 के अलावा रौटा में सर्वाधिक 30 महिला संचालिका है, जो जिस्म फरोशी के धंधे में सक्रिय रह कर अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है. इनमें कटिहार मोड़ और मुजरापट्टी में सर्वाधिक अमीर महिलाएं हैं, जिनके मुंबई में फ्लैट और बंगाल में जमीन खरीद रखी है.
मुंबई से दुबई भी जाती रहती महिलाएं
मुजरापट्टी की कुछ महिलाएं मुंबई से दुबई भी जाती रहती है. कटिहार मोड़ के रेडलाइट एरिया की दो महिलाओं ने विगत दो दशक में न केवल संपत्ति बनायी बल्कि इस धंधे में सोहरत हासिल कर लेडी डॉन बन गयी है. जिस्मफरोसी के धंधे में इनका एकमात्र राज है. बेहतर पुलिस मैनेजमेंट के कारण इनकी तुती बोलती है.
Published By: Thakur Shaktilochan
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.