तस्वीरों में दिल्ली का ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान, आपने देखा?
प्रदूषण स्तर में कमी लाने के लिए केजरीवाल सरकार ने नई मुहिम शुरू की है. इस मुहिम का नाम रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ है. मुहिम की शुरुआत 21 अक्टूबर से हुई.
रेड लाईट ऑन गाड़ी ऑफ कैंपेन को सफल बनाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवान, सामाजिक कार्यकर्ता, स्टूडेंट वॉलेंटियर्स और दिल्ली सरकार के कई मंत्री अलग-अलग स्थानों पर सड़कों में मौजूद हैं.
इस कैंपेन की शुरुआत 21 अक्टूबर से की गई. तस्वीरों में दिखा वॉलेंटियर्स के हाथों में तख्तियां थीं जिसमें लिखा था, प्रदूषण के विरुद्ध एक युद्ध. कई लोग रेड लाईट ऑन गाड़ी ऑफ लिखी तख्तियां लिए भी नजर आये.
श्रम मंत्री गोपाल राय खुद कैंपेन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क पर नजर आए. कई अन्य मंत्री अधिकारी भी इस दौरान सड़कों पर नजर आये.
बता दें कि भारत में सर्दियों ने दस्तक दी है. लॉकडाउन खुलने के बाद सड़कों में बड़ी संख्या में गाड़ियां दिखने लगी हैं. फैक्ट्रियां खुल गई हैं. निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए हैं. प्रदूषण स्तर में इजाफा होने लगा है.
इस दिशा में एक और प्रयास 20 अक्टूबर से भी शुरू किया गया है. दिल्ली में सीएनजी से चलने वाली 50 नई बसें चलाई जा रही हैं. ये बसें एचसीएनजी यानी हाइड्रोजन युक्त सीएनजी बसें चलाई जाएंगी.
Posted By- Suraj Thakur