25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : रेड रोड पर पूजा कार्निवल 27 अक्तूबर को किया जायेगा आयोजित, इस दिन चलेंगी स्पेशल बसें..

आगामी 27 अक्तूबर को रेड रोड में आयोजित होने वाले दुर्गापूजा कार्निवल में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग द्वारा स्पेशल बसें चलाने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी परिवहन विभाग द्वारा दी गयी

बंगाल समृद्ध सांस्कृतिक विरासत व परंपराओं की भूमि है. यहां का शारदोत्सव बांग्ला संस्कृति का अभिन्न अंग है. 2013 से राज्य सरकार द्वारा शारदोत्सव को और आकर्षक बनाने और बांग्ला कलात्मक चेतना की गरिमा को व्यक्त करने के लक्ष्य से मुख्यमंत्री की पहल पर दुर्गापूजा का सर्वश्रेष्ठ सम्मान ‘विश्व बांग्ला शारद सम्मान’ पुरस्कार शुरू की गयी. पिछले साल यूनेस्को ने कोलकाता की दुर्गापूजा को ‘अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ के रूप में मान्यता दी थी. इस पहचान पर हमें गर्व है. इसी क्रम में इस साल 37 सर्वश्रेष्ठ पूजा कमेटियों को ‘विश्व बांग्ला शारद सम्मान’ से सम्मानित किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने गत 12 अक्तूबर को कोलकाता व राज्य के सभी जिलों की लगभग 1200 से अधिक पूजा कमेटियों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया था.

37 सर्वश्रेष्ठ पूजा कमेटियां शामिल

इसी क्रम में पांच सर्वश्रेष्ठ मंडप, पांच सर्वश्रेष्ठ प्रतिमाएं, दो सर्वश्रेष्ठ प्राचीन पूजा, 13 सर्वश्रेष्ठ इको फ्रेंडली पूजा, 17 सर्वश्रेष्ठ आइडिया वाली पूजा, 23 विशेष पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ थीम गीत के लिए एक ‘विश्व बांग्ला शारद सम्मान’ दिया जायेगा. कुल 104 पूजा कमेटियों को सम्मानित किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि कोलकाता को छोड़ कर 22 जिलों की पूजा कमेटियों को सर्वश्रेष्ठ पूजा, सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा और सर्वश्रेष्ठ मंडप, सर्वश्रेष्ठ सामाजिक जागरूकता श्रेणी के तहत भी सम्मानित किया जायेगा. सर्वश्रेष्ठ पूजा कमेटियों में सुरुचि संघ पूजा कमेटी, चेतला अग्रणी क्लब, ताल प्रत्यय, त्रिधारा, कालीघाट मिलन संघ, श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब सहित 37 सर्वश्रेष्ठ पूजा कमेटियां शामिल हैं. मंत्री ने कहा कि बंगाल की पूजा देखने कई पर्यटक व विदेशी भी यहां आते हैं.

Also Read: WB News : सीएम आवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आज,जिलों के पूजा पंडालों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगी ममता बनर्जी
इस बार रेड रोड पूजा कार्निवल 27 अक्तूबर को

इस बार रेड रोड पूजा कार्निवल 27 अक्तूबर को आयोजित किया जायेगा, जिसमें मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगी. सभी लोग पूजा का आनंद उठा सकें, इसके लिए विशेष ट्राम की भी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा निक्को पार्क से न्यूटाउन तक डबल डेकर बस सेवा भी शुरू की गयी है. मंत्री ने कहा कि इस पुरस्कार की पहल से पूजा आयोजकों को नयी ऊर्जा मिलती है. मंडपों से जुड़े कई कलाकारों को भी रोजगार मिलता है. सैकड़ों पारंपरिक शिल्पकारों ने दुर्गापूजा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नयी पहचान दी है. कार्यक्रम में सूचना व सांस्कृतिक मामलों के सचिव आइएएस शांतनु बसु, नंदन की सीइओ शर्मिष्ठा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Also Read: Photos : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरीजों के लिये दुर्गापूजा के दौरान खाने का खास मेन्यू
पूजा कार्निवल के दिन चलेंगी स्पेशल बसें

आगामी 27 अक्तूबर को रेड रोड में आयोजित होने वाले दुर्गापूजा कार्निवल में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग द्वारा स्पेशल बसें चलाने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी परिवहन विभाग द्वारा दी गयी. जानकारी के अनुसार विभाग महानगर के विभिन्न हिस्सों से रेड रोड तक स्पेशल बसों का परिचालन करेगा. महानगर के साथ ही जिलों से भी स्पेशल बसें महानगर के रेड रोड पहुंचेंगी. कुल 23 स्थानों से सरकारी बसें रेड रोड पहुंचेंगी. स्पेशल बसें एस्प्लानेड से गरियाहाट, एस्प्लानेड से न्यूटाउन, एस्प्लानेड से डनलप/बालीगंज, एस्प्लानेड-गरिया, हावड़ा-इडेन गार्डेन-गरिया, एस्प्लानेड-पाटुली, एस्प्लानेड-जादवपुर, एस्प्लानेड-न्यूटाउन, एयरपोर्ट-नबान्न, एस्प्लानेड-ठाकुरपुकुर, एस्प्लानेड -आमतला, एस्प्लानेड-गरिया और एस्प्लानेड-पर्णश्री पर चलेगी.

Also Read: कोलकाता : अब मेट्रो ट्रेन में भी होगा बच्चों का मनोरंजन, ले सकेंगे कार्टून शो का मजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें