Redmi Note 12 Series Review: 18 हजार रुपये के शुरुआती बजट में कितना दमदार है शाओमी का लेटेस्ट 5G Smartphone ?

Redmi Note 12, Redmi Note 12 pro, Redmi Note 12 pro plus हैंडसेट्स 5जी सपोर्ट के साथ आते हैं. इनमें कीमत के अनुसार दमदार फीचर्स कंपनी ऑफर करने का दावा कर रही है. आइए जानते हैं कि इन हैंडसेट्स में क्या खास मिल रहा है.

By Rajeev Kumar | January 11, 2023 10:47 AM

Redmi Note 12 Series Review: शाओमी (Xiaomi) ने अपना मिड रेंज से लेकर प्रीमियम मिड रेंज तक की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज (Mid Range Flagship Smartphone) लॉन्च कर दी है. इनमें Redmi Note 12, Redmi Note 12 pro, Redmi Note 12 pro plus शामिल हैं. इनमें Redmi Note 12 की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये, Redmi Note 12 Pro Plus की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये और Redmi Note 12 Pro की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है. Redmi Note 12, Redmi Note 12 pro, Redmi Note 12 pro plus हैंडसेट्स 5जी सपोर्ट के साथ आते हैं. इनमें कीमत के अनुसार दमदार फीचर्स कंपनी ऑफर करने का दावा कर रही है. आइए जानते हैं कि इन हैंडसेट्स में क्या खास मिल रहा है-

Redmi Note 12 5G Specifications

Display – 6.67 inch

Resolution – 1080×2400

Processor – Qualcomm Snapdragon

Front Camera – 13MP

Rear Camera – 48MP + 8MP + 2MP

RAM – 4GB

Storage – 128GB

Battery Capacity – 5000mAh

Also Read: Reliance Jio 5G: 4 और शहरों में लॉन्‍च हुआ जियो 5जी, अब तक देश के 72 शहरों में पहुंचा हाईस्‍पीड नेटवर्क

Redmi Note 12 Pro 5G Specifications

Display – 6.60 inch

Resolution – 1080×2400

Processor – Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1

OS – Android 12

Front Camera – 16MP

Rear Camera – 50+8+2MP

RAM – 6/8/12GB

Storage – 128/256GB

Battery Capacity – 4980mAh

Redmi Note 12 Pro+ 5G Specifications

Display – 6.67 inch

Resolution – 1080×2000

Front Camera – 16MP

Rear Camera – 200MP + 8MP + 2MP

OS – Android 12

RAM – 8GB

Storage – 256GB

Battery Capacity – 4980mAh

Redmi Note 12 5G Price & Availability

Redmi Note 12 5G के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत जहां 17,999 रुपये है. वहीं, इसके 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. यह हैंडसेट फ्रॉस्टेड ग्रीन, मैट ब्लैक और मिस्टिक ब्लू कलर में मिलेगा. Redmi Note 12 Pro की बात करें, तो इसके 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये है. Redmi Note 12 Pro Plus के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है. आपको बता दें कि बैंक ऑफर्स के साथ इस हैंडसेट सीरीज की बिक्री 11 जनवरी से फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट से होगी.

Also Read: OnePlus, Xiaomi और Redmi बाद Motorola भी लाया JIO के स्टैंडअलोन नेटवर्क पर चलनेवाले 5G Smartphone

Next Article

Exit mobile version