20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Moto Edge 40 vs Redmi Note 13 Pro Plus: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के मामले में कौन है बेहतर?

Redmi Note 13 Pro Plus vs Motorola Edge 40 - हम यहां जानेंगे कि रेडमी नोट 13 प्रो प्लस (Redmi Note 13 Pro Plus) फोन, बाजार में पहले से मौजूद मोटोरोला एज 40 (Motorola Edge 40) को किस हद तक टक्कर देता है और दोनों में कौन किस पर भारी है?

Redmi Note 13 Pro Plus vs Motorola Edge 40 Smartphone Comparison : रेडमी ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपनी नोट 13 सीरीज (Redmi Note 13 Series) के स्मार्टफोन्स लॉन्च किये हैं. कंपनी ने इस लाइनअप में तीन मॉडल पेश किये हैं. इसमें रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5G टॉप मॉडल है. हम यहां जानेंगे कि रेडमी नोट 13 प्रो प्लस फोन, बाजार में पहले से मौजूद मोटोरोला एज 40 (Motorola Edge 40) को किस हद तक टक्कर देता है और दोनों में कौन किस पर भारी है?

Redmi Note 13 Pro+ vs Motorola Edge 40 : डिस्प्ले और प्रॉसेसर में कितना अंतर?

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में डॉल्बी विजन और एचडीआर 10+ के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. वहीं, मोटोरोला एज 40 में 6.55 इंच फुल एचडी+ OLED स्क्रीन है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. प्रॉसेसर की बात करें, तो रेडमी नोट 13 प्रो प्लस मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा पर चलता है. वहीं, मोटोरोला एज 40 प्लस मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 SoC का इस्तेमाल करता है.

Also Read: Redmi Note 13 5G का इंतजार हुआ पूरा, अब फटाफट जान लें कि 20 हजार के बजट में यह कैसा फोन है ?

Redmi Note 13 Pro+ vs Motorola Edge 40 : डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी कैसी है?

रेडमी और मोटो के ये दोनों स्मार्टफोन अलग-अलग डिजाइन के साथ आते हैं. रेडमी नोट 13 प्रो प्लस थोड़ा बड़ा और भारी है, जिसमें फ्यूजन व्हाइट, फ्यूजन पर्पल और फ्यूजन ब्लैक कलर ऑप्शन हैं. यह IP68 रेटिंग के साथ वाटर रेसिस्टेंस का दावा करता है. दूसरी ओर, मोटोरोला एज 40 अधिक कॉम्पैक्ट और हल्का है और यह कोरोनेट ब्लू, रेसेडा ग्रीन और जेट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. इस फोन को भी IP68 रेटिंग मिली है.

Redmi Note 13 Pro+ vs Motorola Edge 40 : किसका कैमरा सेटअप कैसा?

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (200MP + 8MP + 2MP) और एडवांस शूटिंग मोड के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा है. इसके उलट, मोटोरोला एज 40 में डुअल रियर कैमरा (50MP + 13MP) और हाई रेजॉल्यूशन वाला 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Also Read: Redmi Note 13 Pro+ Review: 32 हजार के बजट में कैसा है यह फोन? जानें हर पहलू

Redmi Note 13 Pro+ vs Motorola Edge 40 : बैटरी और चार्जिंग की बात

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में हाइपर 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इसे लेकर कंपनी दावा करती है कि यह फोन को मात्र 19 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है. वहीं, मोटोरोला एज 40 में कम क्षमता वाली 4400mAh की बैटरी है और टर्बो पावर 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह लगभग 44 मिनट में फोन को 20% से 100% तक चार्ज कर सकती है. मोटोरोला 15W वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा प्रदान करती है.

Redmi Note 13 Pro Plus vs Motorola Edge 40 : सॉफ्टवेयर किसका दमदार?

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस एंड्रॉयड v13 पर काम करता है, जो Xiaomi के कस्टम MIUI के साथ आता है. MIUI अपने फीचर रिच इंटरफेस के लिए जाना जाता है, जो ढेर सारे कस्टमाइजेशन ऑप्शन, थीम और पहले से इंस्टॉल किये गए एप्लिकेशन पेश करता है. दूसरी ओर, मोटोरोला एज 40 भी एंड्रॉयड v13 पर चलता है.

Redmi Note 13 Pro Plus vs Motorola Edge 40 : कीमत के बारे में भी जान लीजिए

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस तीन वेरिएंट्स में आता है. इसमें 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये रखी गई है. वहीं, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 33,999 रुपये और 35,999 रुपये है. मोटोरोला एज 40 सिंगल वेरिएंट (8GB+256 GB) में आता है, जिसकी कीमत 26,999 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें