24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Redmi Note 13 Pro Review: जानें अपने बजट में कितना फिट है यह फोन, क्या इसे खरीदना चाहिए ?

इस फोन को पावर देने के लिए 5100mAh बैटरी दिया गया है, जो आजकल के स्मार्टफोन में काफी आम है. बैटरी एक बार चार्ज करने पर आसानी से एक दिन से अधिक समय तक चलती है, जो काफी हद तक ठिक भी है.

रेडमी ने अपने नोट सीरिज को आगे बढ़ाते हुए Redmi Note 13 Pro and Pro Plus को भारत में लॉन्च कर दिया है. ऐसे में आज हम आपको इस फोन का रिव्यू देने वाले है कि आपके बजट में फिट आएगा या नहीं. इस रिव्यू में आपको मिलेगा कैमरा सेटअप से लेकर फोन के परफॉर्मेंस तक और भी बहुत कुछ.

कैमरा

  • रियर कैमरा – 200 MP मेंन लेंस

  • 8 MP वाइड एंगल

  • 2 MP मैक्रो लेंस

  • फ्रॉन्ट कैमरा – 16 MP लेंस

कलर और डिटेलिंग अच्छे से कैप्चर होते हैं. इसके अलावा, सामान्य मोड के साथ भी, डिवाइस सबजेक्ट पर सही ढंग से फोकस भी कर लेता है और बोके इफेक्ट के साथ भी अच्छा परफर्म कर लेता है. बाई डिफ्लट 200 MP का मेंन लेंस नहीं काम करता है. इसका प्रयोग करने के लिए कैमरा यूआई में ही अलग से एक 200 MP का मोड दिया गया है.

परफॉर्मेंस और बैटरी

इस फोन को बूस्ट करने के लिए Snapdragon 7s Gen 2 5G प्रोसेसर दिया गया है. जो इस फोन को अच्छे से हैंडल कर लेता है. आपको डे-टू-डे लाइफ में कोइ दिक्कत नहीं आएगी. इसके साथ ही आप गेमिंग का डिसेंट अनुभव भी ले सकते हैं. वही इस फोन को पावर देने के लिए इसमें 5100mAh बैटरी दिया गया है, जो आजकल के स्मार्टफोन में काफी आम है. मैंने पाया कि बैटरी एक बार चार्ज करने पर आसानी से एक दिन से अधिक समय तक चलती है, जो काफी प्रभावशाली है. Redmi Note 13 Pro 5G, 67W टर्बो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Also Read: Vivo X100 Review: कितना पैसा वसूल होगा वीवो का यह प्रीमियम स्मार्टफोन?
रैम एंड रोम 

  • 8 GB रैम और 128 GB रोम

  • 12 GB रैम और 512 GB रोम

    इस फोन के परफर्मेंस को बूस्ट करने के लिए दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.

    अगर आप इस फोन का प्रयोग बेसिक टास्क के लिए करना चाहते हैं, तो बेसिक वेरिएंट ही खरीदें. बेसिक वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है.

ओएस

इस फोन को ऑपरेट करने के लिए MIUI 14 दिया गया है, जो एंड्रॉयड 13 पर अधारित है. इसको बहुत जल्द एंड्रॉयड 14 का अपडेट मिलेगा, जिसके साथ Hyper OS का लेयरिंग होगा.

Also Read: Redmi Note 13 5G Series Launch : 200MP कैमरा के साथ ये फीचर्स होंगे खास, जानिए
कनेक्टिविटी

Redmi Note 13 Pro पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.20, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3जी और 4जी (भारत में कुछ एलटीई नेटवर्क द्वारा उपयोग किए जाने वाले बैंड 40 के लिए समर्थन के साथ) शामिल हैं. फोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल हैं. भारत में Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत 25,999 रुपये से शुरू हो रही है.

क्या आपको Redmi Note 13 pro खरीदना चाहिए?

Redmi Note 13 pro फोन एक ठोस विकल्प है, खासकर उन लोगों के लिए जो Redmi के फैंस हैं. Note 12 सीरिज की तुलना में इसमें कुछ अपग्रेड हैं, एक बेहतर कैमरा सेटअप, डिस्प्ले, मजबूत बैटरी और प्रोसेसर शामिल है. प्रदर्शन के लिहाज से, Redmi Note 13 pro रोजमर्रा के कार्यों और गेमिंग में निराश नहीं करेगा. यह फोन अच्छे प्रदर्शन के साथ एक आकर्षक पैकेज है.

Also Read: Redmi Note 13 Series: 20GB रैम और 200MP प्राइमरी कैमरा के साथ रेडमी की नयी सीरीज लॉन्च, जानें खास बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें